Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida Expressway पर भारी जुर्माने से बचना है तो इन चार तरीकों से रखें कार का ध्‍यान, धोखा नहीं देगी गाड़ी

    Updated: Sat, 15 Feb 2025 10:00 AM (IST)

    उत्‍तर प्रदेश के नोएडा में यातायात पुलिस की ओर से नए नियमों को लागू किया गया है। जिसके मुताबिक Noida Expressway पर गाड़ी खराब हो जाती है तो 20 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा। अगर आप इससे बचना चाहते हैं तो किन चार बातों का ध्‍यान रखते हुए गाड़ी को बिना खराब हुए चलाया जा सकता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    किन तरीकों से अपनी गाड़ी का सही तरह से ध्‍यान रखा जा सकता है। आइए जानते हैं।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। दिल्‍ली से सटे नोएडा में यातायात पुलिस की ओर से यातायात के नए नियमों को लागू किया गया है। जिसके मुताबिक Noida Expressway पर सफर के दौरान गाड़ी खराब होने पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है। किस तरह की लापरवाही से गाड़ी चलते हुए बंद हो सकती है और इससे किस तरह बचा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida Expressway पर गाड़ी खराब होने पर लगेगा जुर्माना

    नोएडा की यातायात पुलिस की ओर से सड़कों पर जाम को कम करने के लिए कुछ नए नियमों को लागू किया गया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस की ओर से Noida Expressway पर सफर के दौरान गाड़ी खराब होने पर कार्रवाई करने की बात कही गई है। इसके मुताबिक अगर एक्‍सप्रेस वे पर गाड़ी खराब हो जाती है तो मोटर वाहन अधिनियम की धारा 201 के मुताबिक पांच हजार रुपये से लेकर 20 हजार रुपये तक का जुर्माना कमर्शियल वाहनों पर लगाया जा सकता है।

    समय पर सर्विस करवाएं

    किसी भी गाड़ी की अगर स‍र्विस को समय पर करवाया जाता है तो कई तरह की परेशानियों को आने से पहले ही ठीक करवाया जा सकता है। कंपनी के सर्विस सेंटर पर अच्‍छी तरह से ट्रेंड किए गए मेकैनिक जब गाड़ी की सर्विस करते हैं तो वह भविष्‍य में आने वाली परेशानियों की जानकारी पहले ही दे देते हैं और समय रहते इन समस्‍याओं को ठीक करवाने के कारण सफर के दौरान गाड़ी के बंद होने का खतरा काफी कम हो जाता है। इसलिए कोशिश करें कि गाड़ी की सर्विस हमेशा समय पर करवाएं।

    एयर फिल्‍टर रखें साफ

    निजी वाहनों के साथ ही कमर्शियल वाहनों में भी इंजन तक उचित मात्रा में साफ हवा पहुंचाने का काम एयर फिल्‍टर के जरिए किया जाता है। कई बार लापरवाही के कारण फिल्‍टर चोक हो जाता है और सही मात्रा में हवा इंजन तक नहीं पहुंच पाती। ऐसा होने पर गाड़ी अचानक बंद भी हो सकती है। इसलिए कोशिश करें‍ कि खुद ही समय समय पर एयर फिल्‍टर को साफ करें। ऐसा करने से न सिर्फ गाड़ी बंद होने का खतरा कम हो जाता है बल्कि हवा को इंजन तक पहुंचने में मदद मिलती है और माइलेज बढ़ जाती है।

    टायर का रखें ध्‍यान

    सड़क पर किसी भी वाहन को चलाया जाता है तो गाड़ी और सड़क के बीच संपर्क बनाने का काम टायर करते हैं।अगर गाड़ी के टायर में हवा कम हो या फिर टायर खराब होने पर भी उपयोग किया जाए तो भी सफर के दौरान समस्‍या हो सकती है। इसलिए कोशिश करें कि टायर में हमेशा सही मात्रा में हवा भरी हो। इसके अलावा टायर खराब होने की स्थिति में हों तो उनको जल्‍द से जल्‍द बदल देना चाहिए।

    क्षमता से ज्‍यादा न रखें सामान

    अक्‍सर कमर्शियल वाहनों में क्षमता से ज्‍यादा सामान रखकर सफर किया जाता है। ऐसा करने से भी गाड़ी के इंजन को नुकसान होता है और लंबे समय तक ऐसा करने से इंजन सीज होने का खतरा बढ़ जाता है जिससे गाड़ी एक जगह रुक सकती है। इसलिए कोशिश करें कि क्षमता से ज्‍यादा सामान रखकर सफर न करें। इससे न सिर्फ इंजन की उम्र बढ़ती है बल्कि माइलेज में भी बढ़ोतरी होती है।