Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Night Driving Tips: रात के समय करनी है ड्राइविंग तो रखें इन बातों का ध्‍यान, कभी नहीं होगी परेशानी

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 06:00 AM (IST)

    Night Driving Tips अक्‍सर लोग दिन की जगह रात के समय कार चलाना पसंद करते हैं। रात में कार चलाते हुए कई बातों का ध्‍यान रखना काफी जरूरी हो जाता है। ऐसा न करने पर हादसा होने के साथ ही ज्‍यादा नुकसान होने का खतरा भी बढ़ जाता है। किन बातों का ध्‍यान रखते हुए रात के समय गाड़ी चलाई जा सकती है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    रात में गाड़ी चलाते हुए किन बातों का ध्‍यान रखें।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। कई लोग दिन के मुकाबले रात के समय कार चलाना ज्‍यादा पसंद करते हैं। लेकिन रात के समय कार चलाते हुए कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। अगर आप भी रात में कार चलाते हैं तो किन बातों का ध्‍यान रखना काफी जरूरी हो जाता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रात में कार चलाना बेहतर विकल्‍प

    दिन के मुकाबले रात के समय कार चलाना बेहतर विकल्‍प साबित हो सकता है। दिन में अधिकतर सड़कों पर जाम लगा रहता है। लेकिन रात के समय अधिकतर सड़कें खाली रहती हैं। ऐसे में एक जगह से दूसरी जगह पर जाने में कम समय लगता है। लेकिन रात में कार चलाते हुए कई बातों का ध्‍यान रखना पड़ता है।

    लो बीम में चलाएं कार

    रात के समय हाइवे पर गाड़ी चला रहे हों तो हमेशा कार को लो बीम पर चलाना चाहिए। इससे आपके सामने से आने वाले वाहनों के अलावा आपके आगे चल रहे वाहनों को भी सुरक्षित रहने में मदद मिलती है। कई बार हाई बीम के कारण सामने से आने वाली कार के ड्राइवर को सही अंदाजा नहीं मिल पाता और हादसा होने का खतरा भी बढ़ जाता है। इसके अलावा अगर हाई बीम पर को चलाया जाता है तो पुलिस की ओर से चालान भी काटा जा सकता है।

    लेन में चलाएं गाड़ी

    हाइवे और एक्‍सप्रेसवे पर वाहन काफी तेज स्‍पीड में चलते हैं। जिस कारण उनको कंट्रोल करना कई बार मुश्किल हो जाता है। अगर कार को हमेशा लेन में चलाने की आदत डाली जाए तो फिर हादसा होने का खतरा काफी कम हो जाता है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि अगर कार को लेन में चलाया जाता है तो अन्‍य वाहनों को ओवरटेक करने में किसी तरह की परेशानी नहीं होती। लेकिन अगर ऐसा न किया जाए तो फिर वाहनों के साथ हादसा होने का खतरा बढ़ जाता है।

    स्‍पीड लिमिट का रखें ध्‍यान

    हाइवे और एक्‍सप्रेसवे पर सुरक्षित रहने का सबसे आसान उपाय है कि हमेशा स्‍पीड लिमिट का ध्‍यान रखा जाए। अगर आप हाइवे पर स्‍पीड लिमिट का ध्‍यान रखते हैं, तो इससे न सिर्फ आप सुरक्षित रहेंगे बल्कि आप दूसरे वाहनों को भी सुरक्षित रखने में मदद करते हैं। इसके अलावा तय स्‍पीड लिमिट में कार चलाने के कारण चालान से भी बचा जा सकता है।

    सुरक्षित दूरी बनाएं 

    रात के समय एक्‍सप्रेसवे और हाइवे पर जब भी कार को चलाएं तो हमेशा अन्‍य वाहनों से सुरक्षित दूरी बनाकर रखें। ऐसा करने से भी हादसा होने का खतरा काफी कम हो जाता है। रात के समय तेज स्‍पीड में अन्‍य वाहन से सुरक्षित दूरी बनाकर कार को न चलाया जाए तो ब्रेक लगाने पर टकराने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए जब भी हाइवे पर कार चलाएं तो कम से कम चार से छह फीट की दूरी बनाकर चलें।