रात के सफर में कभी नहीं होंगे परेशान, बस इन आसान बातों का रखें ध्यान, लंबी दूरी का सफर भी होगा आसान
भारत में बेहतर सड़कों के कारण लोग रात में भी कार से यात्रा करते हैं। रात में गाड़ी चलाते समय गति का ध्यान रखें, विंडशील्ड को साफ रखें, और लाइट्स को जांचें। हर घंटे में ब्रेक लें और कम आवाज में अपनी पसंद के गाने सुनें। इन Car Night Driving Tips का पालन करके रात का सफर सुरक्षित और आसान बनाया जा सकता है।

रात में सफर के दौरान रखें किन बातों का ध्यान
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में सड़कों की स्थिति लगातार बेहतर हो रही है। जिस कारण लोग दिन के साथ ही रात के समय भी अपनी कार से सफर करना पसंद करते हैं। लेकिन कई बार रात के समय कार से सफर करना मुश्किल भरा भी हो सकता है। अगर कुछ बातों का ध्यान रखते हुए रात में कार से सफर किया जाए तो फिर परेशानी नहीं होती। हम इस खबर में आपको कुछ ऐसे Car Night Driving Tips दे रहे हैं, जिनको ध्यान में रखते हुए कार को रात में चलाया जा सकता है।
स्पीड का रखें ध्यान
वैसे तो हर समय कार चलाते हुए स्पीड का ध्यान रखना चाहिए। लेकिन रात के समय स्पीड का ध्यान और भी जरूरी हो जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि दिन के मुकाबले रात के समय विजिबिलिटी कम होती है और अगर अनुभवन न हो तो फिर कार चलाने में परेशानी भी हो सकती है।
विंडशील्ड को रखें साफ
कई बार रात के समय कार चलाते हुए सामने से आने वाले ट्रैफिक की सही तरह से जानकारी नहीं मिल पाती। ऐसा आमतौर पर तब होता है जब अपनी कार की विंडशील्ड पूरी तरह से साफ न हो। सफर के दौरान विंडशील्ड पर धूल-मिट्टी और अन्य तरह की गंदगी लग जाती है। जिससे विजिबिलिटी प्रभावित होने लगती है। इसलिए जब भी रात के समय सफर करें तो हमेशा कार की विंडशील्ड को अच्छी तरह से साफ रखें।
लाइट्स को करें चेक
कार को सिर्फ दिन में ही नहीं बल्कि रात के समय भी चलाया जाता है। इसलिए कार की लाइट्स का भी सही तरह से काम करना काफी जरूरी होता है। कई बार लापरवाही के कारण गाड़ी की कुछ लाइट्स खराब हो जाती हैं, लेकिन उसे बदलने की जगह लोग ऐसे ही कार को चलाते हैं। ऐसा करने से एक ओर पुलिस की ओर से चालान किया जा सकता है। वहीं दूसरी ओर सड़क पर आपकी मौजूदगी की जानकारी सही तरह से न मिलने के कारण हादसा होने का खतरा भी बढ़ जाता है।
हर घंटे में लें ब्रेक
रात के समय अगर बिना परेशानी कार को चलाना हो तो हर कुछ घंटे में ब्रेक लेना काफी जरूरी हो जाता है। ऐसा न करने पर कई बार ड्राइवर को नींद आने का खतरा बढ़ जाता है। जिससे हादसा भी हो सकता है। इसलिए कोशिश करें कि जब भी रात के समय कार को चलाएं तो हर कुछ घंटे में कार को रोककर कुछ देर ब्रेक लें। इससे खुद को भी नींद से बचाया जा सकता है और इंजन को भी कुछ देर के लिए आराम मिलता है।
अपनी पंसद के सुने गाने
रात के सफर के दौरान अगर कार में अपनी पसंद के गाने चलाए जाते हैं, तो भी कार सवार बिना परेशानी अपना सफर पूरा कर सकते हैं। लेकिन तेज आवाज में गाने सुनने के कारण अन्य वाहनों के हॉर्न की आवाज नहीं आती। इसलिए कम आवाज में कार के अंदर रात के समय मनपसंद गाने सुनते हुए आसानी से सफर पूरा किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।