Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई Renault Triber कितनी हुई अपग्रेड? पुराने मॉडल से किन मामलों में है बेहतर, जानें डिटेल

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 01:00 PM (IST)

    रेनो की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से हाल में ही Renault Triber के नए वर्जन को लॉन्‍च किया गया है। बजट एमपीवी सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली रेनो ट्राइबर के पुराने वर्जन और नए वर्जन में क्‍या बदलाव किया गया है। क्‍या नए वर्जन को खरीदना बेहतर होगा। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    रेनो ट्राइबर के पुराने वर्जन के मुकाबले नए में क्‍या बदलाव हुए। जानें पूरी डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में रेनो की ओर से कई कारों को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। निर्माता की ओर से हाल में ही नई गाड़ी के तौर पर Renault Triber के फेसलिफ्ट को लॉन्‍च किया गया है। इस एमपीवी में किस तरह के बदलाव किए गए हैं। पुराने वर्जन के मुकाबले इसमें क्‍या बड़े बदलाव (Triber old vs new) किए गए हैं। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्‍च हुई नई Renault Triber

    रेनो की ओर से भारतीय बाजार में बजट एमपीवी सेगमेंट में रेनो ट्राइबर को ऑफर किया जाता है। निर्माता की ओर से औपचारिक तौर पर 23 जुलाई 2025 को इस गाड़ी के फेसलिफ्ट वर्जन (New Renault Triber upgrades) को लॉन्‍च कर दिया गया है।

    एक्‍सटीरियर में क्‍या हुए बदलाव

    निर्माता की ओर से नई रेनो ट्राइबर एमपीवी (Renault Triber comparison) में कई बदलाव किए हैं। यह बदलाव इसके एक्‍सटीरियर में भी साफ दिखाई देते हैं। रेनो की नई ट्राइबर को पहले से ज्‍यादा प्रीमियम डिजाइन के साथ लॉन्‍च किया गया है। फ्रंट में अपडेटिड हेडलाइट्स, ग्‍लॉस ब्‍लैक ग्रिल, नया बंपर, बड़ा एयरडैम, नई पोजिशन के साथ फॉग लैंप और पतले वर्टिकल एयर इनटेक को दिया गया है।

    इंटीरियर में क्‍या हुए बदलाव

    रेनो ट्राइबर एमपीवी के इंटीरियर को भी बदला गया है, जिससे यह अब पहले से बेहतर हो गया है। नई रेनो ट्राइबर में अब ग्रे के साथ बेज रंग का इंटीरियर दिया गया है। जबकि पहले काले और सिल्‍वर रंग का विकल्‍प दिया गया था। इसके अलावा इसमें इंफोटेनमेंट सिस्‍टम की पोजिशन को ऊपर किया गया है और उसके नीचे एसी वेंट्स को दिया गया है। स्‍टेयरिंग पर नया लोगो भी दिया गया है।

    मिले नए फीचर्स

    पुराने वर्जन के मुकाबले नई ट्राइबर को कई नए फीचर्स के साथ लॉन्‍च किया गया है। इसमें अब स्‍टैंडर्ड तौर पर छह एयरबैग, फ्रंट पार्किंग सेंसर, वायरलैस एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्‍ले, रेन सेंसिंग वाइपर, सात इंच डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर जैसे फीचर्स को दिया गया है। 

    मिला नया Logo

    इसमें नया लोगो दिया गया है। नए लोगो के साथ लॉन्‍च होने वाली यह रेनो की पहली कार है। इसके बाद आने वाली सभी कारों में इसी नए लोगो का उपयोग किया जाएगा।

    किनसे है मुकाबला

    रेनो ट्राइबर फेसलिफ्ट को बजट एमपीवी सेगमेंट में ऑफर किया जाएगा। बजट एमपीवी सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला Maruti Suzuki Ertiga और Toyota Rumion जैसी एमपीवी के साथ होगा।