Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाईवे में कार चलाते समय भूलकर भी न करें 5 गलतियां? नहीं तो उठाना पड़ेगा बड़ा नुकसान

    Updated: Sun, 15 Dec 2024 08:00 AM (IST)

    Highway Driving Tips हाईवे पर कार से सफर के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। अगर आप इन नियमो की अनदेखी करते हैं तो आपको बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। जिसे देखते हुए हम यहां पर हम आपको हाईवे पर कार चलाने के दौरान ऐसे 5 गलतियों के बारे में बता रहे हैं जिसका आपको ध्यान रखना चाहिए।

    Hero Image
    हाईवे पर कार चलाने के लिए 5 टिप्स।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। कार चलाने के कई सारे नियम होते हैं, अगर सभी नियमों का सही से पालन नहीं करने पर बड़े हादसे का शिकार हो सकते हैं। सबसे ज्यादा हादसे हाईवे और एक्सप्रेसवे पर होते हैं। हाईवे पर गाड़ी चलाना जितना आसान लगता है उतने ही खतरे भी होते हैं। अगर आप हाईवे पर गाड़ी गलत तरीके से चलाते हैं तो नॉर्मल सड़क से आपको ज्यादा नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको ऐसी 5 गलतियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको नहीं करना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. ओवरस्पीड न करें

    अक्सर देखने के लिए मिलता है कि जब लोग सीधी सड़क देखते हैं तो कार को कापी तेज चलाते हैं। आपको भूलकर भी हाईवे पर तेजी स्पीड में गाड़ी नहीं चलानी चाहिए, नहीं तो आप हादसे का शिकार हो सकते हैं। वहीं, अगर आपके कार के आगे कोई आ जाता है, तो आप ब्रेक मारते हैं तो आपके पीछे आ रही गाड़ी से टक्कर हो सकती है।

    2. भारी वाहनों से बनाएं दूरी

    हाईवे पर कार चलाते समय आपको सामने चल रही कार के उचित दूरी बनाकर रखना चाहिए। इसके साथ ही आपको भारी वाहनों से भी दूरी बनाकर रखना चाहए। आपको ऐसा इसलिए करना चाहिए क्योंकि अगर सामने वाली गाड़ी अचानक ब्रेक लगाती है तो आप अपनी गाड़ी को उससे टक्कर होने से बचा सकें। वहीं, भारी वाहनों में पीछे की तरफ बैरियर लगा रहता है, जिससे छोटी कारों के टकराने का खतरा ज्यादा होता है।

    3. लो बीम का इस्तेमाल

    अगर आप हाईवे पर रात में कार ड्राइव कर रहे हैं तो आपको अपनी गाड़ी में हाई बीम के बजाय लो बीम लाइट्स का भी इस्तेमाल करना चाहिए। दरअसल, हाई बीम लाइट की वजह से दूसरे वे पर वाहन चला रहे चालकों को दिक्कत हो सकती है। इस वजह के कई बार कार एक्सीडेंट भी हो जाते हैं। इस कारण से हाईवे पर हमेशा लो बीम लाइट्स का इस्तेमाल करना चाहिए।

    4. मोड़ पर ओवरटेक

    जब आप हाईवे पर कार चला रहे हो और कोई मोड़ आता है तो इस दौरान आपको काफी सतर्कता बरतनी चाहिए। इस दौरान किसी भी कार को ओवरटेक करने के बचना चाहिए। वहीं, अगर आप कार मोड रहे हैं तो इस दौरान कार की स्पीड कम रखें और टर्न के बाद अपनी स्पीड को बढ़ा सकते हैं।

    5. लेन में करें ड्राइव

    भारत में अधितक हाईवे 2 से 3 लेन के हैं। अगर आप तीन लेन वाली हाईवे पर सफर कर रहे हैं तो हमेशा बीच वाली लेन और सफेद पट्टियों के अंदर गाड़ी चलानी चाहिए। इसके साथ ही आपको हाईवे की राइट साइड वाली लेन पर कभी बी धीमी स्पीड में कार नहीं चलानी चाहिए क्योंकि यह लेन ओवरटेक के लिए होती है।

    यह भी पढ़ें- मार्केट से कार में CNG किट लगवाते समय ध्यान रखें ये 5 बातें, बाद में नहीं होंगे परेशान