CAR CNG Installation Guide: मार्केट से कार में CNG किट लगवाते समय ध्यान रखें ये 5 बातें, बाद में नहीं होंगे परेशान
CAR CNG Installation Guide अगर आप अपनी कार में मार्केट से सीएनजी किट लगवाने जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। हम यहां पर आपको बता ऐसी 5 जरूरी चीजों के बारे में बता रहे हैं जिसे आपको मार्केट से अपनी कार में सीएनजी किट लगवाने से पहले ध्यान में रखना चाहिए। साथ ही यह भी बता रहे हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने के लिए मिल रही है, जिसकी वजह से लोग अब पेट्रोल-डीजल की गाड़ियों के बजाय सीएनजी वाली कारों की तरफ रुख कर रहे हैं। बहुत सी कंपनियां अपनी गाड़ियों में फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट देती है और बहुत ऐसी है जो अपनी गाड़ियों में ये सुविधा नहीं देती है। जिसकी वजह से लोग मार्केट से अपनी गाड़ियों में सीएनजी किट लगवाते हैं। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि जब आप मार्केट से अपनी कार में सीएनजी किट लगवा रहे हो तो उस समय आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
1. कारों के लिए CNG किट
CNG किट हर कार में फिट नहीं किया जा सकता है। इसे डीजल इंजन के साथ फिट नहीं किया जा सकता है, क्योंकि यह काम नहीं करता है। इसे केवल पेट्रोल कारों के साथ ही लगाया जाता है, लेकिन पेट्रोल कार सीएनजी किट के साथ शिफ्ट नहीं की जा सकती हैं। पुरानी कारों को भी सीएनजी किट के साथ भी नहीं लगाया जा सकता है। इसलिए जब भी आप अपनी कार में सीएनजी किट लगवाने जा रहे हो ते पहले जरूर पता करें कि आपकी कार में सीएनजी किट लगाया जा सकता है या नहीं।
2. अपनी RC को अपडेट करवाए
अगर आप मार्केट से अपनी कार में सीएनजी किट लगवाने जा रहे है तो कार के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) को जरूर अपडेट करवाएं। इसके लिए आपको RTO ऑफिस जाना होगा। वहां, जाकर आपको RC पर लिखे हुए फ्यूल टाउन को बदलवाना होगा। यह सब करवाने के बाद आप अपनी सीएनजी फिटेड कार को सड़क पर चला सकेंगे।
3. रजिस्टर डीलरों से लगवाएं
फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट वाली कार ज्यादा महंगी होती है, लेकिन वह कार निर्माता कंपनियों की वारंटी के साथ आती है। वहीं, अगर आप मार्केट से इसे लगवाते हैं तो यह ज्यादा किफायती होती है, लेकिन इसकी वजह से आप कंपनी की वारंटी को खो देते हैं। साथ ही मन में गैस लीकेज जैसी चिंताएं बनी रहती है। इसलिए आपको केवल उन डीलरों से सीएनजी किट लगवाना चाहिए, जो इसके रजिस्टर है।
4. कार इंश्योरेंस पर असर
भले ही सीएनजी फ्यूल की कीमत पेट्रोल से कम होती है, लेकिन इनका बीमा प्रीमियर पेट्रोल या डीजल मॉडल की तुलना में ज्यादा होता है। अगर आप मार्केट से सीएनजी किट लगवाते हैं तो उसे अपनी RC पर जरूर करवाएं और इसके बारे में अपनी बीमा कंपनी को भी सूचित करें। दरअसल, ऐसा करवाने के बाद आपकी पॉलिसी जीरो हो जाएगी और आपको क्लेम नहीं मिलेगा। अगर आप चाहते हैं कि आपको बेनेफिट मिले तो आरटीओ से अपने डॉक्यूमेंट को अपडेट करवाने के साथ ही बीमा कवरेज के लिए ज्यादा प्रीमियम का भुगतान भी करें।
5. फ्यूल लागत और बूट स्पेस
सीएनजी फ्यूल पर चलने वाली कारें ज्यादा माइलेज देती है, जिसकी वजह से कार मालिकों को फ्यूल लागत काफी कम लगती है। वहीं, दूसरी तरफ सीएनजी कारों की सर्विसिंग पेट्रोल और डीजल वाली गाड़ियों की तुलना में ज्यादा जरूरी होती है। इसके साथ ही सीएनजी किट की वजह से बूट स्पेस कम हो जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।