Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NCB Transfer: पुरानी गाड़ी का नो-क्लेम-बोनस नई में ऐसे कर सकते हैं ट्रांसफर, बचेंगे हजारों रुपये

    Updated: Fri, 06 Dec 2024 10:00 AM (IST)

    No Claim Bonus Transfer अगर आप नई गाड़ी खरीदने जा रहे हैं और सोच रहे हैं कि पुरानी गाड़ी के नो-क्लेम-बोनस का क्या करें तो खबर आपके लिए है। हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि आप किस तरह के अपनी पुरानी गाड़ी के नो-क्लेम-बोनस को नई पर ट्रांसफर कर सकते हैं। साथ ही यह भी बता रहे हैं कि इसके लिए आपको क्या करना पड़ेगा।

    Hero Image
    पुरानी गाड़ी का नो-क्लेम-बोनस नई पर ट्रांसफर करने की प्रक्रियां।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं और आपकी पुरानी गाड़ी का इंश्योरेंस नो क्लेम बोनस (NCB) खत्म नहीं हुआ है। जिसकी वजह से आप उसे अपनी नई कार पर ट्रांसफर करने के बारे सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। इंश्योरेंस पॉलिसी धारकों को नो क्लेम बोनस तब मिलता है, जब उन्होंने पूरे साल किसी भी तरह का क्लेम फाइल नहीं किया है। वहीं, यह फायदा ओन डैमेज प्रीमियम पर दिया जाता है और इसमें नई पॉलिसी पर बड़ी बचत हो सकती है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको पुरानी गाड़ी का नो क्लेम बोनस नई कार पर ट्रांसफर करने का तरीका बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब बढ़ता है NCB का प्रतिशत

    जब कोई पॉलिसी लेता है तो पहले साल में NCB जीरो होता है, लेकिन अगर आप कोई क्लेम नहीं फाइल करते हैं तो यह हर साल बढ़ता जाता है। पहले सा क्लेम फाइल न करने पर आपके NCB 20 फीसद तक बढ़ जाता है। वहीं, यह दूसरे साल बढ़कर 25 प्रतिशत, तीसरे साल 35 फीसद, चौथे साल 45 फीसद और पांचवें साल 50 फीसदी तक पहुंच जाता है। यह केवल पांच साल तक ही बढ़ता है, जिसकी वजह से आप अपने ओन डैमेज प्रीमियम पर आधी कीमत तक की छूट पा सकते हैं।

    NCB ट्रांसफर करने का तरीका

    • NCB पॉलिसी धारक से जुड़ा होता है। जिसकी वजह से आप इसे अपनी पुरानी गाड़ी से नई कार पर आसानी से ट्रांसफर करवा सकते हैं। यह केवर समान श्रेणी के वाहनों में ही लागू होता है यानी आप पुरानी कार बेचकर नई कार खरीदते हैं तो NCB आसानी से ट्रांसफर किया जा सकता है। हालांकि, यह बाइक से कार या कार से बाइक के बीच ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है।
    • आपको NCB ट्रांसफर करने के दौरान इस बात का जरूर ध्यान रखना चाहिए कि NCB केवल उसी स्थिति में ट्रांसफर हो सकता है, जब गाड़ी का मालिक वही व्यक्ति हो। अगर गाड़ी का ओनर बदलता है तो NCB ट्रांसफर नहीं हो सकता है। इसलिए जब भी आप अपनी पुरानी गाड़ी बेचें और नई गाड़ी खरीदें तो NCB ट्रांसफर के इस नियम का ध्यान जरूर रखें।

    पूरी प्रक्रिया कैसे करें?

    जब आप NCB ट्रांसफर करने जा रहे हैं तो आपको अपनी पुरानी गाड़ी के इंश्योरेंस पॉलिसी को रद्द करना पड़ेगा। इसके बाद आपको  इंश्योरेंस कंपनी से एनसीबी प्रमाणपत्र प्राप्त हासिल करना पड़ेगा। इसके साथ ही आपको इस प्रमाणपत्र को नई गाड़ी की इंश्योरेंस पॉलिसी लेते पेश करना पड़ेगा। नो-क्लेम-बोनस को ट्रांसफर करना एक आसान प्रक्रिया है, लेकिन इसे करते समय सतर्कता जरूर रखें।

    यह भी पढ़ें- CNG या पेट्रोल, सर्दियों में कौन-सी कार देती है सबसे ज्यादा माइलेज?