Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CNG या पेट्रोल, सर्दियों में कौन-सी कार देती है सबसे ज्यादा माइलेज?

    Updated: Thu, 05 Dec 2024 10:00 AM (IST)

    Petrol Car vs CNG Car अगर आप नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो उससे पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि पेट्रोल गाड़ी खरीदना फायदेमंद साबित होगा या फिर सीएनजी गाड़ी? हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि सर्दियों में CNG और पेट्रोल में से कौन-सी कार ज्यादा माइलेज देती है। वहीं इसके पीछे की वजह क्या है?

    Hero Image
    सर्दियों में कौन-सी कार सबसे ज्यादा माइलेज देती है?

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतें पहले के मुताबिक हाल के समय में काफी ज्यादा हो गई हैं। इस वजह से पिछले कुछ समय से लोगों ने CNG Cars और इलेक्ट्रिक कार की तरफ रूख करना शुरू कर दिया है। इस वजह से बहुत से ऑटोमेकर अपने पॉपुलर मॉडल्स के सीएनजी वेरिएंट को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर रही है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि सर्दियों के मौसम में सीएनजी और पेट्रोल में से कौन सी कार बेहतर माइलेज देती है। इसके साथ ही बता रहे हैं कि सीएनजी कार लेने पर लोगों को क्या समझौता करना पड़ता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Petrol Car vs CNG Car: माइलेज में कौन बेहतर

    1. सीएनजी गाड़ियों का बेस्ट सेलिंग प्वाइंट कम प्रदूषण फैलाने के साथ बेहतर माइलेज देना है। इसकी वजह से लोग इन्हें बाकी गाड़ियों के मुकाबले ज्यादा पसंद करते हैं।
    2. सर्दियों में आपने देखा होगा कि घर में इस्तेमाल होने वाले रसोई गैस सिलेंडर में गैस जम सी जाती है। कुछ ऐसा ही हाल सीएनजी गाड़ियों में देखने के लिए मिलता है। इसमें गैस जम जाती है, जिसकी वजह से सर्दियों में यह गर्मियों के मुकाबले कम माइलेज देती है। वहीं, पेट्रोल सर्दियों में जमता नहीं है, जिस वजह से इससे चलने वाली गाड़ियां सीएनजी कारों के मुकाबले ज्यादा माइलेज देती है।
    3. अगर आप चाहते हैं कि सर्दियों में भी कार ज्यादा माइलेज दे तो आपको इसकी नियमित रूप से कार का रखरखाव करना चाहिए। साथ ही समय से सर्विस करवाएं और ड्राइविंग सही से करें। दरअसल, गर्मी हो या फिर सर्दी, खराब ड्राइविंग की वजह से भी माइलेज पर असर पड़ता है।

    क्या करना पड़ता है समझौता?

    1. अगर आप सीएनजी कार खरीदते हैं कि आपको बूट स्पेस से समझौता करना पड़ता है। दरअसल, CNG गाड़ियों में बूट स्पेस की जगह पर सीएनजी सिलेंडर लगाया जाता है। जिसकी वजह से आपको अपने सामान को रियर सीट पर रखना पड़ता है।
    2. सीएनजी गाड़ियों में बूट स्पेस की समस्या को कुछ कंपनियों ने दूर कर दिया है। इसमें टाटा मोटर और हुंडई शामिल है। यह दोनों ऐसी गाड़ियां लॉन्च कर रही हैं, जिनमें सीएनजी सिलेंडर के साथ फुल बूट स्पेस भी मिल रहा है। फिलहाल इन दो कंपनियों के अलावा आपको बाकी कंपनियों की सीएनजी कार के साथ बूट स्पेस की दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।

    यह भी पढ़ें- मैनुअल गाड़ी को चलाने से क्‍या होते हैं फायदे, क्‍यों होता है ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से बेहतर, पढ़ें खबर