Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fuel Efficient Automatic Cars : जबरदस्त माइलेज के साथ आती हैं ये ऑटोमैटिक कारें, चेक करें लिस्ट

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Sun, 27 Aug 2023 10:47 AM (IST)

    Fuel Efficient Automatic Cars अगर आप अपने लिए अच्छी फ्यूल एफिशिएंट कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए कारों की लिस्ट लेकर आए हैं।भारतीय बाजार में सबसे सस्ती ऑटोमेटिक कार की लिस्ट में Maruti Alto K10 है। आपको बता दें वाहन निर्माता कंपनी ऑल्टो K10 मॉडल के Vxi वेरिएंट के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन प्रदान करती है।

    Hero Image
    Fuel Efficient Automatic Cars : जबरदस्त माइलेज के साथ आती हैं ये ऑटोमैटिक कारें

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में ऑटोमेटिक कारों की डिमांड दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रही है। क्योंकि इसे चलाने में काफी आसानी होती है। क्लच और ब्रेक के बार -बार इस्तेमाल से बचने के लिए लोग ऑटोमेटिक  कारों का इस्तेमाल करते हैं। इसके इस्तेमाल से ड्राइवर को काफी राहत मिलती है। सुविधाओं की बढ़ती मांग के कारण वाहन निर्माता कंपनियां इन कारों में एक से बढ़कर एक दमदार फीचर्स को देती है। अगर आप अपने लिए अच्छी फ्यूल एफिशिएंट कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए कारों की लिस्ट लेकर आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Alto K10

    भारतीय बाजार में सबसे सस्ती ऑटोमेटिक कार की लिस्ट में Maruti Alto K10 है। आपको बता दें, वाहन निर्माता कंपनी ऑल्टो K10 मॉडल के Vxi वेरिएंट के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन प्रदान करती है। इस कार की शुरुआती कीमत 5.60 लाख रुपये से शुरू होती है और  5.89 लाख रुपये तक जाती है।ऑल्टो के10 का माइलेज 24.39 किमी/लीटर से 33.85 किलोमीटर/ किलोग्राम है। ऑटोमेटिक पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 24.9 किमी/लीटर है।

    Maruti SPresso

    इस कार का डिजाइन काफी दमदार है। ये कार ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में आती है। इसकी कीमत 5.75 लाख रुपये से शुरू है और वीएक्सआई प्लस वेरिएंट के लिए इसकी कीमत 6.04 लाख रुपये तक जाती है। 24.12 किमी/लीटर से 32.73 किलोमीटर/ किलोग्राम है। ऑटोमेटिक पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 25.3 किमी/लीटर है।

     

    Renault Kwid

    भारतीय बाजार में ये Renault की सबसे अधिक बिकने वाली हैचबैक कार है। जो AMT गियरबॉक्स के साथ आती है। इस कार में 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। इस कार की कीमत 6.13 लाख रुपये से शुरू होकर 6.45 लाख रुपये तक जाती है।क्विड का माइलेज 21.46 से 22.3 किमी/लीटर है।

    Maruti WagonR

    WagonR भारत में सबसे अधिक बिकने वाली कार में से एक है। इस कार को टॉप -स्पेक जेडएक्सआई वेरिएंट के साथ पेश किया जाता है। एजीएस के साथ वैगनआर की कीमत 6.53 लाख रुपये से शुरू होती है और जेडएक्सआई प्लस वेरिएंट के लिए 7.41 लाख रुपये तक जाती है।वैगन आर का माइलेज 23.56 किमी/लीटर से 34.05 किलोमीटर/ किलोग्राम है। ऑटोमेटिक पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 25.19 किमी/लीटर है।

    Hyundai Grand i10

    ये Hyundai की सबसे छोटी कार में से एक है। जो AMT गियरबॉक्स के साथ आती है। इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। इस कार की शुरुआती कीमत 7.22 लाख रुपये है। ऑटोमेटिक पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 19.2 किमी/लीटर है।

    Tata Punch

    Tata Punch कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली कार में से एक है। इस कार की शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होकर 8.45 लाख रुपये तक जाती है। इस कार के टॉप मॉडल पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 9.47 लाख रुपये से शुरू होती है।ये कार  पेट्रोल में 20.09 kmpl माइलेज  देती है ।