Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Alto K10 vs Renault Kwid :अगर 5 लाख रुपये से कम है बजट तो ज्यादा माइलेज वाली कौन-सी कार है बेस्ट

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Fri, 11 Aug 2023 07:56 PM (IST)

    Maruti Alto K10 vs Renault Kwid आज हम आपके लिए भारतीय बाजार में मौजूद Maruti Alto K10 और Renault Kwid के फीचर्स से लेकर कीमत तक के बीच में तुलना लेकर आए हैं। मारुति सुजुकी ऑल्टो के 10 और रेनॉल्ट क्विड दोनों ही हैचबैक है।मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 में केवल 1.0 लीटर नॉर्मल पेट्रोल इंजन मिलता है जो 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है।

    Hero Image
    अगर 5 लाख रुपये से कम है बजट तो ज्यादा माइलेज वाली कौन-सी कार है बेस्ट

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। अगर आपका बजट 5 लाख रुपये से कम का है और आप नई कार खरीदने में कंफ्यूज है तो आज इस खबर में हम आपको कुछ खास जानकारी देने जा रहे हैं। आज हम आपके लिए भारतीय बाजार में  मौजूद Maruti Alto K10 और Renault Kwid के फीचर्स से लेकर कीमत तक के बीच में तुलना लेकर आए हैं। चलिए देखते हैं दोनों में क्या कुछ खास है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Alto K10 vs Renault Kwid

    मारुति सुजुकी ऑल्टो के 10 और रेनॉल्ट क्विड दोनों ही हैचबैक है।  ऑल्टो K10 की लंबाई 3530mm, ऑल्टो K10 का व्हीलबेस 2380mm है। वहीं Maruti Alto K10 जो है वो Renault Kwid से छोटी है। क्विड ऑल्टो K10 की तुलना में परफॉर्मेंस बढ़िया देती है। इस कार का ग्राउंड क्लीयरेंस 160mm है जबकि Kwid का ग्राउंड क्लीयरेंस 184mm है। Maruti Alto K10 में 214 का बूट स्पेस मिलता है जो  Renault Kwid की तुलना में 65 लीटर छोटी है।

    Maruti Alto K10 vs Renault Kwid: इंजन

    मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 में केवल 1.0 लीटर नॉर्मल पेट्रोल इंजन मिलता है जो 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। Maruti Alto K10 नॉर्मल पेट्रोल इंजन 5500rpm पर 67PS की पावर और 3500rpm पर 89Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। जबकि रेनॉल्ट क्विड 2 पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इसमें एक 0.8 लीटर नॉर्मल पेट्रोल और एक 1.0 लीटर नॉर्मल पेट्रोल इंजन है।

    Maruti Alto K10 vs Renault Kwid: माइलेज

    अब दोनों कार के माइलेज की बात करें तो Maruti Suzuki Alto K10 में 24.39kmpl का माइलेज मिलता है। वहीं  Renault Kwid में 21.70kmpl का माइलेज मिलता है।

    Maruti Alto K10 vs Renault Kwid: कीमत

    बात कीमत की जाए तो मारुति के VXI 1.0L Normal AMT पेट्रोल वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 5,49,500 रुपये है Renault RXT 1.0L Normal AMT वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 5,86,000 रुपये है। वहीं मारुति के STD 1.0L Normal वेरिएंट की कीमत 3,99,000 रुपये है और Renault Kwid के RXL 0.8L Normal वेरिएंट की कीमत 4,70,000 रुपये (एक्स-शोरूम) है।