Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑल ब्लैक एडिशन कार के है फैन, 15 लाख से की कीमत में खरीद सकते हैं ये 7 गाड़ियां

    Updated: Fri, 07 Mar 2025 06:00 AM (IST)

    हम यहां पर आपको 7 ऐसी कारों के बारे में बता रहे हैं तो ऑल-ब्लैक थीम के साथ आती है। इसमें न केवल बाहर ही ऑल-ब्लैक थीम मिलता है बल्कि अंदर भी पूरा ब्लैक थीम दिया जाता है। हमारी इस लिस्ट में Tata Hyundai से लेकर MG तक की गाड़ियां शामिल है। इन ऑल-ब्लैक थीम में आने वाली गाड़ियों की कीमत 15 लाख रुपये से कम है।

    Hero Image
    15 लाख रुपये से कम कीमत वाली सबसे सस्ती कारें जिनका ऑल-ब्लैक एडिशन भी उपलब्ध है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में कई कारों को ऑफर किया जाता है और इन्हें कई अट्रैक्टिव और शाइनिंग कलर ऑप्शन के साथ पेश की जाती है। इसके साथ ही भारतीय बाजार में ऑल-ब्लैक कारों को भी पेश किया जाता है, जिसे डिमांड भी बाकी कलर स्कीम के मुकाबले अच्छी होती है। वहीं, इन्हें खरीदने वालों की संख्या भी बहुत है। जिसकी वजह से तकरीबन हर ऑटोमेकर अपनी कारों के ब्लैक एडिशन को पेश करती है, जिसमें अंदर से बाहर तक ऑल-ब्लैक थीम दिया जाता है। हम यहां पर आपको 15 लाख रुपये तक की कीमत में आने वाली सबसे सस्ती कारों के बारे में बात रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. MG Comet EV Blackstorm Edition

    कीमत: 7.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

    MG Comet EV का हाल ही में ब्लैकस्टॉर्म एडिशन को लेकर आया गया है। यह इसके टॉप-स्पेक एक्सक्लूसिव FC वैरिएंट पर बेस्ड है और इसकी कीमत रेगुलर वेरिएंट से 30,000 रुपये ज्यादा है। इसमें एलॉय व्हील्स पर रेड एक्सेंट, बोनट पर ब्रांडिंग, फॉग लैंप गार्निश, फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स और बॉडी मोल्डिंग दी गई है। इसमें आगे की तरफ फ्रंट फेंडर पर ब्लैकस्टॉर्म बैज दिया गया है। इसमें अंदर की तरफ ब्लैक सीट दी गई है। इसमें दिए गए फीचर्स टॉप-स्पेक एक्सक्लूसिव FC वाले ही मिलते हैं। यह 17.3 kWh बैटरी पैक के साथ आती है, जो 230 किमी तक की रेंज देती है।

    2. Hyundai Exter Knight Edition

    कीमत: 8.46 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

    हुंडई एक्सटर नाइट एडिशन साल 2024 के जुलाई में लॉन्च किया गया था। इसमें एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन को ऑल ब्लैक थीम दिया गया है। इसमें ब्लैक-आउट बैज, एलॉय व्हील्स, फ्रंट और रियर स्किड प्लेट, डैशबोर्ड और सीट अपहोल्स्ट्री मिलती है। इसमें कंट्रास्ट के लिए रेड ब्रेक कैलिपर्स, ग्रिल पर रेड ट्रिम, एसी वेंट पर रेड एक्सेंट और सीटों पर रेड पाइपिंग दी गई है।

    3. Tata Altroz Dark Edition

    कीमत: 9.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

    टाटा मोटर भारतीय मार्केट अपनी कई गाड़ियों के डार्क एडिशन को पेश करती है। टाटा की Altroz भी डार्क एडिशन में आती है, जो कंपनी की सबसे सस्ती कार में से एक है। Tata Altroz Dark Edition में ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर और इंटीरियर थीम मिलता है। इसमें ऑल-ब्लैक ग्रिल, अलॉय व्हील, केबिन थीम और सीट अपहोल्स्ट्री मिलती है। साथ ही ग्रिल और टेलगेट में डार्क क्रोम एलिमेंट, फ्रंट फेंडर में डार्क एडिशन बैज और सीट बैकरेस्ट में डार्क एम्बॉसिंग मिलता है।

    4. Hyundai Venue Knight Edition

    कीमत: 10.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

    Hyundai Exter की तरह ही Venue का भी नाइट एडिशन पेश किया जाता है। इसमें भी ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर और इंटीरियर थीम दी जाती है। इसमें ग्रिल, स्टीयरिंग व्हील और एसी वेंट्स पर कॉपर कलर के एलिमेंट, ब्लैक सीट्स, कंट्रास्ट बढ़ाने के लिए कॉपर कलर के कुछ एलिमेंट दिए गए हैं। यह हायर-स्पेक S(O), SX और SX(O) वेरिएंट में आती है।

    5. Tata Nexon Dark Edition

    कीमत: 11.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

    Tata Altroz की तरह ही टाटा मोटर्स Nexon को भी डार्क एडिशन में पेश किया जाता है। इसे क्रिएटिव, क्रिएटिव प्लस, क्रिएटिव प्लस एस, फियरलेस और फियरलेस प्लस एस वेरिएंट में पेश किया जाता है। इसमें भी अल्ट्रोज डार्क एडिशन की तरह ही ब्लैक एक्सटीरियर और इंटीरियर थीम मिलती है। इसमें फ्रंट फेंडर पर एक्सक्लूसिव 'डार्क एडिशन' बैज दिया जाता है।

    6. MG Astor Blackstorm Edition

    कीमत: 13.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

    MG Astor के ब्लैकस्ट्रोम एडिशन को सितंबर 2024 में लॉन्च किया गया था। इसमें फ्रंट बंपर, बॉडी क्लैडिंग और आउटसाइड रियर व्यू मिरर (ORVMs) पर रेड इन्सर्ट के साथ ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर शेड दिया जाता है। साथ ही ब्लैक सीट अपहोल्स्ट्री, ब्लैक केबिन थीम दिया जाता है। यह हायर-स्पेक सेलेक्ट वेरिएंट पर बेस्ड है।

    7. Hyundai Creta Knight Edition

    कीमत: 14.62 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

    Hyundai के एक्सटर और वेन्यू नाइट एडिशन की तरह ही Creta Knight Edition में भी ब्लैक 17-इंच एलॉय व्हील, डार्क क्रोम एलिमेंट के साथ ब्लैक ग्रिल, ब्लैक-आउट बंपर और टेलगेट पर नाइट एडिशन बैज दिया जाता है। इसके डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल के आसपास कंट्रास्टिंग कॉपर इंसर्ट के साथ ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम दिया जाता है। इसे उच्च-स्पेक S(O) और SX(O) वेरिएंट में पेश किया जाता है।

    यह भी पढ़ें- माइलेज के लिए खरीदनी है गाड़ी तो ये पांच Petrol Cars है बेहतरीन विकल्‍प, कीमत भी 4.09 लाख रुपये से शुरू