माइलेज के लिए खरीदनी है गाड़ी तो ये पांच Petrol Cars है बेहतरीन विकल्प, कीमत भी 4.09 लाख रुपये से शुरू
Top Budget-Friendly Petrol Cars पिछले कुछ सालों में पेट्रोल की कीमत काफी ज्यादा बढ़ चुकी है। जिस कारण पेट्रोल कार चलाना कई बार बजट बिगाड़ कर रख देता है। अगर आप साल 2025 में ऐसी कार खरीदने का मन बना रहे हैं जिसका माइलेज काफी ज्यादा हो तो किन पांच कारों में से एक को खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। देश में पेट्रोल के दाम काफी ज्यादा हैं। बीते कुछ सालों में इसकी कीमत में काफी बढ़ोतरी हो चुकी है। जिसके बाद कई राज्यों में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 100 रुपये से भी ज्यादा हो गई है। ऐसे में अगर आप हर महीने अपनी कार से ज्यादा दूरी तय करते हैं तो पेट्रोल की ज्यादा कीमत से आपका बजट भी बिगड़ सकता है। ऐसे में किस कंपनी की कौन सी कार सबसे ज्यादा माइलेज (Top Budget-Friendly Petrol Cars) देती है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Maruti Alto K10
देश की प्रमुख वाहन निर्माता मारुति की ओर से सबसे सस्ती कार के तौर पर Alto K10 को ऑफर किया जाता है। कंपनी के मुताबिक इस गाड़ी का एवरेज भी कुछ बड़ी कारों से बेहतर है। ऑल्टो के-10 को एक लीटर पेट्रोल में 24.90 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत भी 4.09 लाख रुपये से शुरू हो जाती है।
Maruti Swift
मारुति की ओर से ही स्विफ्ट को भी ऑफर किया जाता है। कंपनी के मुताबिक इस गाड़ी को एक लीटर पेट्रोल में 25.75 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। यह माइलेज गाड़ी के एएमटी वेरिएंट से मिलती है। मैनुअल ट्रांसमिशन वाली स्विफ्ट को एक लीटर में 24.80 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरू हो जाती है।
Maruti Grand Vitara
सबसे ज्यादा एवरेज देने वाली कारों की लिस्ट में मारुति की एक एसयूवी भी शामिल है। 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली ग्रैंड विटारा को भी एक लीटर में 27.97 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत 11.19 लाख रुपये से शुरू हो जाती है। इसके स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट से 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर का एवरेज मिलता है।
Toyota Urban Cruiser Hyryder
टोयोटा भी अपनी अर्बन क्रूजर हाइराइडर एसयूवी को बेहतरीन फीचर्स और तकनीक के साथ ऑफर करती है। कंपनी की यह एसयूवी भी पेट्रोल इंजन और हाइब्रिड तकनीक के साथ बेहतरीन एवरेज ऑफर करती है। कंपनी के मुताबिक यह एसयूवी भी एक लीटर पेट्रोल में 27.97 किलोमीटर तक चलाई जा सकती है। इसकी कीमत की शुरूआत 11.14 लाख रुपये से हो जाती है। इसके हाइब्रिड वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 16.66 लाख रुपये से हो जाती है।
Honda City Hybrid
जापानी कार निर्माता होंडा की ओर से सेडान कार के तौर पर सिटी को ऑफर किया जाता है। कंपनी की इस कार को हाइब्रिड तकनीक के साथ भी लाया जाता है। इसके हाइब्रिड वर्जन को एक लीटर पेट्रोल में 26.5 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसकी कीमत की शुरूआत 20.75 लाख रुपये एक्स शोरूम के साथ हो जाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।