Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Most Affordable Cars: इन गाड़ियों में मिलती है टैबलेट जैसी बड़ी टचस्क्रीन, कीमत 10 लाख से है कम

    Updated: Fri, 28 Feb 2025 06:00 PM (IST)

    Budget Cars with Big Touch Screen हम यहां पर आपको ऐसी 5 कारों के बारे में बता रहे हैं जिनमें 10 इंच से बड़ी टचस्क्रीन दी जाती है। वहीं इन गाड़ियों की कीमत भी 10 लाख रुपये से कम है। इनमें  केवल टॉप क्लास इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया जाता है बल्कि  स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स सुरक्षा सुविधाएं और आरामदायक ड्राइविंग अनुभव भी मिलता है।

    Hero Image
    10 इंट की बड़ी टचस्क्रीन वाली गाड़ियों की लिस्ट।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कुछ वर्षों में ऑटोमोटिव बाजार में टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम ने काफी खास भूमिका निभाई है। वहीं, यह अब कारों में एक जरूरी फीचर्स बन चुके हैं। हाल के समय में यह फीचर्स न केवल मनोरंजन के लिए इस्तेमाल किया जाता है, बल्कि जरूरी जानकारी जैसे कि नक्शे, टेंपरेचर कंट्रोल देखने के लिए मिलते हैं। वहीं, यह एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स को भी सपोर्ट करते हैं। हम यहां पर आपको 5 सबसे किफायती कारों के बारे में बता रहे हैं, जो 10 लाख रुपये की कम कीमत में आती है और उनमें 10 इंच से बड़ी टचस्क्रीन मिलती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. Tata Tiago

    कीमत: 6.90 लाख रुपये से शुरू (एक्स-शोरूम)

    Tata Tiago भारत की सबसे सस्ती कार है, जिसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन दिया गया है। इसमें इस फीचर को MY25 अपडेट के साथ जोड़ा गया है। इसे Tiago और Tiago EV दोनों में ही दिया गया है। इसका इन्फोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले दोनों सपोर्ट के साथ आता है।

    फीचर्स

    1. सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
    2. LED हेडलाइट्स
    3. स्वचालित जलवायु नियंत्रण
    4. 4-स्पीकर साउंड सिस्टम
    5. इलेक्ट्रॉनिक रूप से समायोज्य ORVMs
    6. दो फ्रंट एयरबैग्स
    7. इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP)
    8. ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर
    9. रिवर्स पार्किंग कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

    इंजन स्पेसिफिकेशन

    इंजन

    1.2-लीटर पेट्रोल

    1.2-लीटर पेट्रोल-CNG

    पावर

    88 PS

    75.5 PS

    टॉर्क

    113 Nm

    96.5 Nm

    ट्रांसमिशन

    5-स्पीड MT, 5-स्पीड AMT

    5-स्पीड MT, 5-स्पीड AMT

    Tata Tiago

    2. Citroen C3

    कीमत: 7.47 लाख रुपये से शुरू (एक्स-शोरूम)

    Citroen C3 हैचबैक में 10.2 इंच का टचस्क्रीन दिया गया है, जो इसकी मिड-स्पेक Feel वेरिएंट में मिलता है। इस इन्फोटेनमेंट सिस्टम में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी का सपोर्ट दिया गया है।

    फीचर्स

    1. सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
    2. मैन्युअल AC
    3. हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट
    4. इलेक्ट्रॉनिक रूप से समायोज्य ORVMs
    5. 6 एयरबैग्स
    6. ABS with EBD
    7. रिवर्स कैमरा पार्किंग सेंसर्स
    8. ESP
    9. हिल-होल्ड असिस्ट
    10. टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS)

    इंजन स्पेसिफिकेशन

    इंजन

    1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

    1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल

    पावर

    82 PS

    110 PS

    टॉर्क

    115 Nm

    190 Nm

    ट्रांसमिशन 

    5-स्पीड MT

    6-स्पीड MT. 6-स्पीड AT

    Citroen C3

    3. MG Comet EV

    कीमत: 8.20 लाख रुपये से शुरू (एक्स-शोरूम)

    MG Comet EV यह पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार है। इसके मिड-स्पेक Excite वेरिएंट में 10.25 इंच का टचस्क्रीन प्रदान करती है। यह इन्फोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को भी सपोर्ट करता है।

    फीचर्स

    1. 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
    2. कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी
    3. कीलेस एंट्री
    4. दो फ्रंट एयरबैग्स
    5. ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर
    6. रिवर्स पार्किंग कैमरा और सेंसर्स

    इंजन स्पेसिफिकेशन

    बैटरी पैक

    17.3 kWh

    रेंज 

    230 km

    पावर

    42 PS

    टॉर्क

    110 Nm

    MG Comet EV

    4. Tata Punch

    कीमत: 8.42 लाख रुपये से शुरू (एक्स-शोरूम)

    Tata Punch एक माइक्रो SUV है। इसमें वही 10.25 इंच का टचस्क्रीन दिया गया है जो Tiago और Tiago EV में है। यह इसके मिड-स्पेक Accomplished Plus वेरिएंट से दिया जाता है।

    फीचर्स

    1. वायरलेस फोन चार्जर
    2. स्वचालित AC
    3. सिंगल-पेन सनरूफ
    4. 6-स्पीकर Harman Kardon साउंड सिस्टम
    5. क्रूज़ कंट्रोल
    6. स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स
    7. रियर AC वेंट्स
    8. 2 एयरबैग्स
    9. ABS with EBD
    10. रिवर्स पार्किंग कैमरा
    11. TPMS
    12. ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स

    इंजन स्पेसिफिकेशन

    इंजन

    1.2-लीटर पेट्रोल

    1.2-लीटर पेट्रोल-CNG

    पावर

    88 PS

    75.5 PS

    टॉर्क

    115 Nm

    103 Nm

    ट्रांसमिशन 

    5-स्पीड MT, 5-स्पीड AMT

    5-स्पीड MT

    Tata Punch

    5. Mahindra XUV 3OO

    कीमत: 9.39 लाख रुपये से शुरू (एक्स-शोरूम)

    Mahindra XUV 3OO में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाता है, जो इसके लोअर-स्पेक MX2 Pro पेट्रोल और MX2 डीजल इंजन वेरिएंट्स में मिलता है। इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट केवल इसके हाई वेरिएंट्स में ही दिया जाता है।

    फीचर्स

    1. 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
    2. ड्यूल-ज़ोन AC
    3. पैनोरामिक सनरूफ
    4. 6 एयरबैग्स
    5. 360-डिग्री कैमरा
    6. एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स (ADAS)

    इंजन स्पेसिफिकेशन

    इंजन

    1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल

    1.2-लीटर T-GDi (टर्बो पेट्रोल) 

    1.5-लीटर डीजल

    पावर

    112 PS

    130 PS

    117 PS

    टॉर्क

    200 Nm

    230 Nm

    300 Nm

    ट्रांसमिशन 

    6-स्पीड MT, 6-स्पीड AT 

    6-स्पीड MT, 6-स्पीड AT

    6-स्पीड MT, 6-स्पीड AMT

    Mahindra XUV 3OO

    यह भी पढ़ें- Mahindra Scorpio N Carbon Edition Vs MG Hector Blackstorm Edition: इंजन, फीचर्स और कीमत में किस एसयूवी को खरीदें