Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 लाख से सस्ती 7 बेस्ट ऑटोमैटिक SUVs, लिस्ट में Tata से लेकर Hyundai-Maruti तक शामिल

    Updated: Fri, 16 May 2025 10:00 AM (IST)

    ऑटोमैटिक कारों की बढ़ती मांग को देखते हुए यहां 10 लाख रुपये से कम कीमत वाली 5 बेहतरीन कॉम्पैक्ट एसयूवी के बारे में बताया गया है। इनमें Tata Nexon Toyota Urban Cruiser Taisor Maruti Fronx Hyundai Exter और Nissan Magnite शामिल हैं। ये सभी एसयूवी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती हैं और बेहतरीन माइलेज देती हैं। इनमें कई आधुनिक फीचर्स भी मिलते हैं।

    Hero Image
    10 लाख से कम में ये हैं 5 बेस्ट ऑटोमैटिक SUV।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। ऑटोमैटिक कारों को चलाना मैनुअल से ज्यादा आसान होता है। वहीं, बहुत से लोग अब ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आने वाली कार ही पसंद कर रहे हैं। इसमें बार-बार स्पीड के मुताबिक, गियर बदलने की जरूरत नहीं पड़ती है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको ऐसी 5 कॉम्पैक्ट ऑटोमैटिक एसयूवी के बारे में बता रहे हैं, जो 10 लाख रुपये की कम कीमत में आती है। आइए इनके बारे में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. Tata Nexon

    टाटा नेक्सन के स्मार्ट+ वेरिएंट को ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाता है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.60 लाख रुपये है। इसमें 7.0-इंच टचस्क्रीन, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, सभी चार पावर विंडो, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर, फुल-एलईडी हेडलैंप और टेल लैंप और छह एयरबैग जैसे बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। Tata Nexon पेट्रोल-AMT की ARAI-रेटेड माइलेज 17.18kpl है।

    2. Toyota Urban Cruiser Taisor

    टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर के S और S+ वेरिएंट को ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ ऑफर किया जाता है। इन दोनों की क्रमश: एक्स-शोरूम कीमत 9.18 लाख रुपये और 9.58 लाख रुपये है। इसमें 7.0-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस फोन कनेक्टिविटी, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एलॉय व्हील जैसी सुविधाएँ हैं। हालाँकि, इसमें LED हेडलैम्प और DRLs, कीलेस गो, रियर AC वेंट और छह एयरबैग जैसे फीचर्स मिलते हैं। Toyota Urban Cruiser Taisor पेट्रोल-AMT की ARAI-रेटेड माइलेज 22.8kpl है।

    3. Maruti Fronx

    मारुति फ्रॉन्क्स के डेल्टा, डेल्टा+ और डेल्टा+(O) वेरिएंट को ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ ऑफर किया जाता है। इन तीनों को 8.90 लाख रुपये से लेकर 9.46 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में पेश की जाती है। यह तीनों ही कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है। Maruti Fronx पेट्रोल-AMT की ARAI-रेटेड माइलेज 20-23 km/l है।

    4. Hyundai Exter

    हुंडई एक्सटर के E Smart, S, S+, SX Smart, SX, SX Knight, SX Tech, SX(O) वेरिएंट्स को ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ ऑफर किया जाता है। इनको 8.39 लाख रुपये से लेकर 9.62 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में पेश किया जाता है। इसमें 8.0-इंच टचस्क्रीन, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, वायरलेस चार्जिंग, DRLs के साथ LED हेडलैंप, 15-इंच अलॉय, छह एयरबैग और सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं। Hyundai Exter पेट्रोल-AMT की ARAI-रेटेड माइलेज 19.2kpl है।

    5. Nissan Magnite

    निसान मैग्नाइट के Visia, Accenta, N Connecta, Tekna, Tekna Plus वेरिएंट को ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ ऑफर किया जाता है। इनकी एक्स-शोरूम कीमत 6.75 लाख रुपये से लेकर 9.99 लाख रुपये तक है। इसे 9.0-इंच टचस्क्रीन, 16-इंच अलॉय, डैशबोर्ड पर लेदरेट इंसर्ट, छह एयरबैग और यहां तक ​​कि क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स के साथ ऑफर किया जाता है। Nissan Magnite पेट्रोल-AMT की ARAI-रेटेड माइलेज 17-20 km/l है।

    यह भी पढ़ें- MG Windsor Pro vs Tata Nexon EV: रेंज, फीचर्स और कीमत के हिसाब से कौन बेस्ट?