Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बारिश में भी चलेगा ऑटो रिक्शा चकाचक, अपनाएं ये 5 जरूरी टिप्स

    मानसून में ऑटो रिक्शा चालकों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। ऑटो रिक्शा की छत टायर और ब्रेक सिस्टम की जांच करना महत्वपूर्ण है। सड़कों पर अच्छी पकड़ के लिए टायरों में सही हवा का दबाव बनाए रखें। वाइपर और लाइटों की जांच करें ताकि दृश्यता बनी रहे। जलभराव वाले क्षेत्रों से बचें और सुनिश्चित करें कि बिजली के तार खुले न हों।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Thu, 03 Jul 2025 08:00 AM (IST)
    Hero Image
    बारिश में ऑटो रिक्शा की देखभाल करने का तरीका।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। मानसून में बारिश होने से गर्मी से राहत दिलाती है। बारिश का मौसम आने पर ऑटो रिक्शा चलाने वाले ड्राइवरों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। एक तरफ उन्हें लभराव और ट्रैफिक की समस्या होती है, तो दूसरी तरफ ज्यादा सवारियां मिलने की उम्मीद भी रहती है। ऐसे में अगर आपका ऑटो रिक्शा आपका साथ न दे, तो कमाई का नुकसान हो सकता है। इसे देखते हुए ही हम यहां पर आपको बारिश के मौसम में ऑटो रिक्शा को मेंटेन रखने के कुछ खास टिप्स के बारे में बता रहे हैं। इन उपायों को अपनाकर आप न केवल बड़े खर्चों से बच सकते हैं, बल्कि अपने सवारियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बारिश में ऑटो रिक्शा के मेंटेनेंस टिप्स

    1. ऑटो रिक्शा के छत को करें चेक: बारिश में कोई भी सवारी भीगते हुए सफर नहीं करना चाहेगी। अपने ऑटो की देखभाल की शुरुआत यहीं से करें। चेक करें कि आपके ऑटो के साइड पर्दे और छत कहीं से कटी-फटी या लीक तो नहीं हो रही है। अगर छोटा-मोटा छेद है, तो उसे तुरंत ठीक करवाएं।
    2. टायर को करें चेक: तिपहिया वाहन होने के कारण ऑटो रिक्शा का संतुलन बहुत मायने रखता है। बारिश के मौसम में  सड़कें चिकनी हो जाती हैं, जिससे फिसलने का डर बना रहता है। चेक करें कि टायर बहुत ज्यादा घिसे हुए न हों। अच्छी ग्रिप वाले टायर पानी को बेहतर तरीके से हटाते हैं और सड़क पर पकड़ बनाए रखते हैं। इसके साथ ही टायर में हवा का प्रेशर सही रखें। कम हवा होने से माइलेज पर असर पड़ता है और गाड़ी संभालने में भी दिक्कत होती है।
    3. ब्रेक सिस्टम को चेक करें: गीली सड़कों पर ब्रेक लगने में थोड़ा ज्यादा समय लगता है। इसलिए जब बारिश का मौसम आए, तो ऑटो रिक्शा के ब्रेक को जरूर चेक करें। अगर ब्रेक लगाते समय कोई आवाज आती है या ब्रेक शू घिस गए हैं, तो उन्हें तुरंत बदलवा लें।
    4. वाइपर और लाइट्स को चेक करें: तेज बारिश में सामने का शीशा साफ देखना सबसे बड़ी चुनौती होती है। अपने ऑटो का वाइपर ब्लेड चेक करें। अगर वह शीशे पर लकीरें छोड़ रहा है या ठीक से पानी साफ नहीं कर रहा है, तो उसे बदल दें। इसी तरह, हेडलाइट और इंडिकेटर को भी हमेशा साफ और चालू हालत में रखें। बारिश में दिन में भी लाइट जलाकर चलने से दूसरे वाहन आपको आसानी से देख पाते हैं।
    5. गहरे पानी में न ले जाएं ऑटो रिक्शा: बारिश के मौसम में कई जगहों पर जलभराव हो जाता है। ऑटो रिक्शा चालकों को इन जलभराव से दूरी बनाकर रखनी चाहिए। इससे न सिर्फ इंजन में पानी घुसने (सीज होने) का खतरा रहता है, बल्कि एग्जॉस्ट पाइप में पानी जाने से भी गाड़ी बंद हो सकती है। इसके साथ ही आपको यह भी चेक करना चाहिए कि कोई बिजली का तार कटा हुआ या खुला तो नहीं है। खुले तारों पर पानी पड़ने से शॉर्ट सर्किट हो सकता है और आपका ऑटो बीच रास्ते में बंद पड़ सकता है।

    यह भी पढ़ें- ऑटो रिक्शा हमेशा रहेगा टिप-टॉप, अगर इन 5 तरीकों से रखेंगे ख्याल