Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑटो रिक्शा हमेशा रहेगा टिप-टॉप, अगर इन 5 तरीकों से रखेंगे ख्याल

    Updated: Sat, 07 Jun 2025 12:50 PM (IST)

    Auto Rickshaw maintenance tips ऑटो रिक्शा भारत में परिवहन का महत्वपूर्ण साधन है। पियाजियो महिंद्रा टीवीएस और बजाज जैसी कंपनियां तिपहिया वाहन बेचती हैं। इन वाहनों का पावरट्रेन परफॉर्मेंस अच्छा होना ज़रूरी है। ऑटो रिक्शा के रखरखाव के लिए इंजन ऑयल का लेवल चेक करें टायर में एयर प्रेशर सही रखें ब्रेकिंग सिस्टम को जांचें तेज स्पीड में न चलाएं और नियमित रूप से सफाई करें।

    Hero Image
    ऑटो रिक्शा की देखभाल 5 आसान टिप्स।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में ऑटो रिक्शा शहरों और ग्रामीण इलाकों में सफर का एक जरूरी साधन है। भारतीय बाजार में पियाजियो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टीवीएस और बजाज ऑटो जैसी कंपनियां अपने तिपहिया वाहनों की बिक्री करती है। इन गाड़ियों का पावरट्रेन परफॉर्मेंस अच्छा होना बहुत जरूरी है, क्योंकि अगर ऐसा नहीं होता, तो गाड़ी खराब होने का खतरा बढ़ जाता है, जिसकी वजह से इसे चलाने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको ऑटो रिक्शा के 5 आसान रखरखाव (Three Wheeler maintenance tips) के जरूरी टिप्स के बारे में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. इंजन ऑयल का लेवल चेक करें

    आपको ऑटो रिक्शा के डिपस्टिक हटाकर इंजन ऑयल का लेवल चेक करें। अगर फ्यूल अपने लेवल से कम है, तो उसे तुरंत ऊपर तक भरें। अगर गाड़ी का ऑयल बदलने का समय आ गया है, तो पूरा इंजन ऑयल बदलना जरूरी है। अगर आप इंजन ऑयल नहीं बदलते हैं, तो यह गाढ़ा होकर स्लज में बदल सकता है, जिससे इंजन खराब हो सकता है। इंजन ऑयल, इंजन की गर्मी को दूर करता है।

    2. टायर में एयर प्रेशर सही रखें

    कहीं भी जाने से पहले टायर में एयर प्रेशर को जरूर चेक करें, क्योंकि इससे टायरों की उम्र बढ़ती है। कम हवा होने पर घर्षण और रोलिंग प्रतिरोध को बढ़ा देता है, जिससे टायर जल्दी घिसते हैं। टायरों की लंबी उम्र और महंगे रिप्लेसमेंट से बचने के लिए नियमित रूप से एयर प्रेशर चेक करना सबसे अच्छा है (Three Wheeler maintenance tips)।

    3. ब्रेकिंग सिस्टम चेक करें

    ऑटो रिक्शा के ब्रेकिंग सिस्टम को चेक करना बहुत जरूरी है। आपको नियमित रूप से ब्रेक पैड, ब्रेक लाइनर और पूरे सिस्टम को चेक करवाना है, ताकि ब्रेक की लाइफ और परफॉर्मेंस पहले से बेहतर हो सकें।

    4. तेज स्पीड में न चलाएं

    ऑटो रिक्शा की लंबी उम्र के लिए आपको उसे ज्यादा स्पीड में चलाने से बचना चाहिए। अगर इसे आप सुबह पहली बार स्टार्ट कर रहे हैं, तो उसे स्टार्ट करने के बाद थोड़ी देर इंजन गर्म होने के लिए छोड़ दें। शुरुआती में कुछ देर तक गाड़ी को 35 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चलाएं। इसके बाद धीरे-धीरे स्पीड को बढ़ाएं, ताकि इंजन और ट्रांसमिशन के पुर्जे लंबे समय तक काम कर सकें।

    5. नियमित गाड़ी की सफाई करें

    रोजाना अपनी गाड़ी की सफाई करें। इससे उसके पुर्जे साफ होने के साथ ही सही से काम भी करते हैं। उसके नीचे के हिस्से से गंदगी, धूल और जंग पैदा करने वाली चीजों को साफ करें, इससे गाड़ी की उम्र बढ़ जाती है।

    यह भी पढ़ें- आ गया बारिश का मौसम; सड़कों पर जहां भरा हो पानी, वहां इन 10 तरीकों से कार रखें सेफ