आ गया बारिश का मौसम; सड़कों पर जहां भरा हो पानी, वहां इन 10 तरीकों से कार रखें सेफ
Monsoon Driving Tips बारिश के मौसम में सड़कों पर जलभराव एक आम समस्या है। ऐसी स्थिति में सुरक्षित ड्राइविंग के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझावों का पालन करना आवश्यक है। जलभराव वाले क्षेत्रों से बचें अपनी गाड़ी की जल प्रवेश क्षमता जानें और एक समान गति बनाए रखें। AC बंद रखें और जरूरत पड़ने पर हैज़र्ड लाइट का उपयोग करें। टायरों में हवा का दबाव सही रखें।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत के कई राज्यों में बारिश ने दस्तक दे दी है। वहीं, बहुत से राज्यों में इतनी ज्यादा बारिश हुई है कि वहां की सड़कों पर लबालब पानी भरा हुआ है। सड़कों पर पानी इतना ज्यादा भरा हुआ है कि वहां से गाड़ियों का आना-जाना भी मुश्किल हो गया है। वहीं, ऐसी जगहों पर कार ड्राइव करने पर गाड़ी में बड़ा नुकसान हो सकता है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको कुछ ऐसे जरूरी टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें आपको बारिश के मौसम में सेफ ड्राइव करने के लिए मदद करेगा।
1. जलभराव वाली सड़कों से दूरी बनाएं
अगर आपको सड़क का कोई हिस्सा पानी में डूबा हुआ दिखाई दें, तो उसकी जगह पर आपको दूसरा रास्ता चुनना चाहिए। दरअसल गहरे पानी से इंजन हाइड्रोस्टेटिक लॉक हो सकता है, जिसे ठीक करवाने में आपको मोटा पैसा खर्च हो सकता है।
2. कितनी गहराई तक जा सकती है
आपको यह जानना जरूरी है कि आपकी गाड़ी कितनी गहराई तक के पानी में जा सकती है। हैचबैक और सेडान सेगमेंट की गाड़ियां 300 मिमी के आसपास तक गहराई में जा सकती है और SUV सेगमेंट की गाड़ियां 500-600 मिमी तक की गहराई तक जा सकती है।
3. एक ही स्पीड पर चलाएं कार
अगर आपको पानी से भरी सड़क को पार करना ही पड़ रहा है, तो कार की स्पीड एक ही रखें। इसे पहले गियर में रखें और धीमी गति से उसे पार करें। इस दौरान इंजन पर जोर एक बराबर ही दें। अचानक ब्रेक लगाने या स्पीड बढ़ाने से बचें। इससे इंजन में पानी जा सकता है।
4. AC बंद कर दें
जलभराव वाली सड़क को पार करने के दौरान एसी बंद करने से इंजन पर लोड कम पड़ता है। इसके सात ही कार में फॉग बनने से रोकने के लिए कार की खिड़कियों को थोड़ा खुला करके रखें।
5. पानी से डूबे इंजन को चालू न करें
अगर आपकी कार पानी में डूब जाती है, तो फिर उसे चालू करने की कोशिश नहीं करें। पानी से भरे इंजन को चालू करने से उसके पार्ट्स खराब हो सकते हैं।
6. हैजर्ड लाइट और फॉग लैंप इस्तेमाल करें
भारी बारिश के दौरान या फिर पानी से भरी सड़कों पर कार ड्राइविंग के दौरान हैजर्ड लाइट और फॉग लैंप का इस्तेमाल करें। दरअसल, ऐसी जगहों पर दृश्यता काफी कम हो सकती है।
7. पानी से निकलने के बाद कार के ब्रेक सुखाएं
जलभराव वाली सड़क को कार के पार करने के बाद उसके ब्रेक को जरूर सुखाएं। इससे ब्रेकिंग कैपेसिटी पहले की तरह बनी रहती है।
8. टायरों में एयर प्रेशर सही रखें
कम एयर प्रेशर वाले टायर एक्वाप्लेनिंग के जोखिम को बढ़ा देते हैं। कम हवा होने की वजह से गीली सतहों पर पकड़ और कंट्रोल खो देती है।
9. मानसून-प्रूफ एक्सेसरीज लें
कार के इंटीरियर को नमी से बचाने के लिए रबर फ्लोर मैट, वाटरप्रूफ कार सीट कवर और डोर वाइजर का इस्तेमाल करें। अगर आप कार को खुले में पार्क करते हैं, तो उसे कवर से जरूर ढंके।
10. इलेक्ट्रिकल सिस्टम की सर्विस करवाएं
कार में नमी के वजह से इसके इलेक्ट्रिकल सिस्टम में समस्याएं आ सकती है। इसलिए आपको बारिश का मौसम आने से पहले बैटरी, वायरिंग, फ्यूज और लाइट्स को एक बार चेक करवा लें कि वह सही से काम कर रहे हैं कि नहीं। आप कार के अंडरबॉडी प्रोटेक्शन के लिए एंटी-रस्ट कोटिंग भी करवा सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।