MG Windsor Pro Vs Mahindra XUV 400 EV: बैटरी, रेंज, फीचर्स और कीमत में किस एसयूवी को खरीदें, पढ़ें खबर
MG Windsor Pro Vs Mahindra XUV 400 ब्रिटिश वाहन निर्माता MG मोटर्स की ओर से हाल में ही MG Windsor Pro EV को लॉन्च किया गया है। जिसका सीधा मुकाबला Mahindra XUV 40 EV के साथ होता है। बैटरी मोटर फीचर्स और कीमत के मामले में दोनों में से किसे खरीदना आपके लिए सबसे बेहतर हो सकता है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिटिश वाहन निर्माता MG मोटर्स की ओर से छह मई 2025 को औपचारिक तौर पर MG Windsor Pro EV को लॉन्च किया गया है। इस गाड़ी का बाजार में सीधा मुकाबला जनवरी 2025 में लॉन्च की गई Mahindra XUV 400 के साथ होगा। बैटरी, रेंज, मोटर, फीचर्स और कीमत के मामले में दोनों में से किस इलेक्ट्रिक गाड़ी को खरीदना आपके लिए ज्यादा बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
MG Windsor Pro EV Vs Mahindra XUV 400 Battery and Range
JSW MG Windsor Pro EV में निर्माता की ओर से 52.9 KWh की क्षमता की बैटरी को दिया गया है। जिसे सिंगल चार्ज में 449 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसे मिनट 60 किलोवाट के डीसी फास्ट चार्जर से 20 से 80 फीसदी सिर्फ 50 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। इसमें लगी मोटर से इसे 136 पीएस की पावर और 200 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।
वहीं Mahindra XUV 400 EV में 34.5 और 39.4 kWh बैटरी के विकल्प मिलते हैं। इनसे एसयूवी को सिंग चार्ज में 359 और 456 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है। Mahindra XUV 400 EV में भी लगी मोटर से 310 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। 0-100 किलोमीटर की स्पीड हासिल करने में इसे सिर्फ 8.3 सेकेंड का समय लगता है।
MG Windsor Pro EV Vs Hyundai Creta Electric Features
MG Windsor Pro EV में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया गया है। इसमें ड्यूल टोन इंटीरियर, V2L और V2V को भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें एंबिएंट लाइट, इनफिनिटी ग्लास रूफ, फ्रंट सीट वेंटिलेशन, 15.6 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, एपल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो, चार स्पीकर, चार ट्विटर, सब वूफर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वारयलेस स्मार्टफोन चार्जर, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स,वुडन फिनिश, 604 लीटर बूट स्पेस, एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी टेल लाइट्स, कनेक्टिड डीआरएल, पावर्ड टेलगेट, 18 इंच अलॉय व्हील्स, ग्लास एंटीना, फ्लश डोर हैंडल जैसे फीचर्स मिलते हैं।
वहीं Mahindra XUV 400 EV में 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एलेक्सा, 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलैस एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्ले, वायरलैस चार्जर, शॉर्क फिन एंटीना, क्रूज कंट्रोल, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, फ्रंट फॉग लैंप, चार स्पीकर और दो ट्विटर, 16 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील, प्रोजेटर हैडलैंप, एलईडी डीआरएल, 55 से ज्यादा कनेक्टिड एप फीचर्स, रियर डिफॉगर और वॉशर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, रियर व्यू कैमरा, रेन सेंसिंग वाइपर्स, ऑटो हैडलैंप जैसे फीचर्स मिलते हैं।
MG Windsor Pro EV Vs Mahindra XUV 400 Safety Features
JSW MG Windsor Pro EV में सुरक्षा का भी काफी ध्यान रखा गया है। इसमें छह एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, हिल होल्ड असिस्ट, 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, ईएसपी, चारों पहियों में डिस्क ब्रेक, रेन सेंसिंग वाइपर, ऑटो डिमिंग इनसाइड रियर व्यू मिरर, फॉलो मी हेडलैंप, एलईडी कॉर्नरिंग लाइट, ईएसएस, सीट बेल्ट रिमाइंडर और आइसोफिक्स चाइल्ड एंकरेज जैसे कई फीचर्स के साथ ही Level 2 ADAS को भी दिया गया है। ADAS के साथ ही इसमें 12 एडवांस सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं जिसमें ट्रैफिक जाम असिस्ट, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन फंक्शंस, एफसीडब्ल्यू, आईएचबीए, आईएससी शामिल हैं।
वहीं Mahindra XUV 400 EV एबीएस, ईबीडी, छह एयरबैग,डीएटीसी, आइसोफिक्स चाइल्ड एंकर, टीपीएमएस जैसे सेफ्टी फीचर मिलते हैं।
MG Windsor Pro EV Vs Mahindra XUV 400 Price
JSW MG Windsor Pro को BaaS के साथ भी ऑफर किया जा रहा है। इसके साथ इसकी एक्स शोरूम कीमत 12.50 लाख रुपये रखी गई है। बैटरी के साथ इसकी इंट्रोडक्ट्री एक्स शोरूम कीमत 17.49 लाख रुपये रखी गई है। इस कीमत पर पहली आठ हजार बुकिंग्स की जाएंगी। इसके बाद गाड़ी की कीमतों में बदलाव किया जा सकता है।
वहीं Mahindra XUV 400 EV की एक्स शोरूम कीमत 17.49 लाख रुपये है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।