Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki Swift vs Tata Altroz: इंजन, माइलेज और परफॉर्मेंस में कौन है बेस्ट हैचबैक कार

    Maruti Suzuki Swift vs Tata Altroz Features हम यहां पर आपको मारुति सुजुकी स्विफ्ट और टाटा अल्ट्रोज की तुलना करते हुए बता रहे हैं कौन-सी हैचबैक कार ज्यादा बेहतर है। इसके साथ ही बता रहे हैं कि इन दोनों गाड़ियों में से कौन-सी ज्यादा माइलेज देने के साथ ही कैसा परफॉर्मेस देती है। आइए इनकी तुलना करते हुए जानते हैं।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Fri, 07 Mar 2025 02:00 PM (IST)
    Hero Image
    Maruti Suzuki Swift vs Tata Altroz: कौन बेहतर हैचबैक कार।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में हैचबैक सेगमेंट में कई गाड़ियां पेश की जाती है। इस सेगमेंट में Maruti Suzuki Swift और Tata Altroz को ऑफर किया जाता है। यह दोनों ही कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है। यह दोनों ही कार डिजाइन, परफॉर्मेंस और किफायती कीमत में बेहतरीन ऑप्शन प्रस्तुत करती है। आइए जानते हैं कि दोनों हैचबैक कारों (Maruti Swift vs Tata Altroz) के बीच कौन-सी बेहतर है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. कीमत

    वेरिएंट

    Tata Altroz

    Maruti Suzuki Swift

    बेस मॉडल

    6.64 लाख रुपये

    6,49 लाख रुपये

    टॉप मॉडल

    13.36 लाख रुपये

    10.80 लाख रुपये

    ऑटोमेटिक 

    9.42 लाख रुपये

    8.38 लाख से 10.80 लाख रुपये तक

    CNG

    8.56 लाख रुपये से शुरू 

    9.16 लाख रुपये से शुरू

    2. डिजाइन और स्टाइलिंग

    1. Maruti Suzuki Swift: इसका डिजाइन काफी मिनिमलिस्ट और स्पोर्टी है। इसका फ्रंट ग्रिल और आकर्षक कैरेक्टर क्रीज़ इसे एक दमदार लुक देते हैं। तीसरी जनरेशन की Swift के साइज और डिजाइन में सुधार किया गया है और इसके ग्रिल में नया  हनीकॉम्ब पैटर्न और क्रोम स्ट्रिप भी शामिल किया गया है। यह सड़क पर चलने पर अलग पहचान बनाती है और अपनी स्पोर्टी लुक की वजह से काफी पॉपुलर भी है।
    2. Tata Altroz: डिजाइन काफी स्पोर्टी और प्रीमियम है। इसमें फ्लोटिंग रूफ डिज़ाइन और एलईडी हेडलाइट्स जैसी आधुनिक और आकर्षक फीचर्स दिए गए हैं। इसमें दिया गया फ्रंट ग्रिल और पतले हेडलाइट्स इसे एक दमदार लुक देते हैं। इसका डिजाइन काफी प्रीमियम फील देता है।

    3. इंजन और परफॉर्मेंस

    1. Maruti Suzuki Swift: इसे  1,197cc का पेट्रोल और CNG इंजन के साथ ऑफर किया जाता है। यह कार स्पोर्टी ड्राइव और बेहतरीन हैंडलिंग के लिए जानी जाती है। स्विफ्ट का ड्राइविंग एक्सपीरियंस तेज और रोमांचक है। इसकी फ्यूल एफिशिएंसी काफी बेहतर है।
    2. Tata Altroz: इसे 1,199cc का पेट्रोल, डीजल और CNG इंजन ऑफर किया जाता है। इसे लंबी दूरी सफर के लिए काफी बेहतर माना जाता है, क्योंकि इसकी राइड क्वालिटी काफी बेहतर है। इसमें सफर करने पर काफी प्रीमियम फील भी मिलता है।

    फ्यूल टाइप और ट्रांसमिशन

    Altroz माइलेज

    Swift माइलेज

    Manual + Petrol

    19.05 Km/l

    23.20 Km/l

    Manual + CNG

    27.00 Km/Kg

    30.90 Km/Kg

    Automatic + Petrol

    18.18 Km/l

    23.76 Km/l

    Automatic + CNG

    NA

    NA

    Manual + Diesel

    25.11 Km/l

    NA

    4. फीचर्स और कंफर्ट

    1. Maruti Suzuki Swift: इसमें एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील मिलता है। इसमें स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, और 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर्स से लैस किया गया है। इसमें रियर एसी वेंट्स नहीं मिलते हैं, जिससे गर्मी के मौसम में थोड़ी असुविधा हो सकती है।
    2. Tata Altroz: इसमें फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, क्रोम हाइलाइट्स, और फॉइटिंग इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा, इसके रियर में एयर कंडीशनिंग वेट्स भी दिए गए हैं, जो गर्मी के मौसम में यात्रियों को बड़ी राहत देते हैं। इसका बूट स्पेस 345 लीटर का है, जो लंबे सफर के लिए काफी पर्याप्त है।

    सेफ्टी फीचर्स

    Tata Altroz

    Maruti Suzuki Swift

    एयरबैग

    6

    6

    चाइल्ड सेफ्टी लॉक

    Yes

    Yes

    डोर अलार्म वार्निंग

    Yes

    Yes

    सेंट्रल लॉकिंग

    Yes

    Yes

    इलेक्ट्

    No

    Yes

    एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम

    Yes

    Yes

    ट्रैक्शन कंट्रोल

    No

    No

    यह भी पढ़ें- Mahindra Scorpio N Carbon Edition Vs MG Hector Blackstorm Edition: इंजन, फीचर्स और कीमत में किस एसयूवी को खरीदें