Maruti Suzuki Dzire Vs Honda Amaze: माइलेज, फीचर्स, इंजन और कीमत पर किस Compact Sedan Car को खरीदें
Maruti Suzuki Dzire Vs Honda Amaze: कॉम्पैक्ट सेडान कार सेगमेंट में कई बेहतरीन विकल्पों को ऑफर किया जाता है। जिनमें मारुति सुजुकी डिजायर और होंडा की ओर से अमेज शामिल हैं। इन दोनों ही Compact Sedan Cars को कुछ समय पहले ही नई जेनरेशन के तौर पर लॉन्च किया गया है। माइलेज, इंजन फीचर्स और कीमत के मामले में दोनों में कौन सी कार को खरीदना आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। Compact Sedan Car सेगमेंट में Maruti Suzuki Dzire Vs Honda Amaze का सीधा मुकाबला होता है। इन दोनों कारों में कितना दमदार इंजन मिलता है। कितनी माइलेज मिलती है। किस तरह के फीचर्स मिलते हैं। किस कीमत पर इन दोनों कारों को ऑफर किया जा रहा है। इनमें से किस कार को खरीदना आपके लिए ज्यादा बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Maruti Suzuki Dzire Vs Honda Amaze डिजाइन
मारुति सुजुकी की ओर से चौथी जेनरेशन डिजायर को ऑफर किया जा रहा है। जिसका डिजाइन पुरानी जेनरेशन के मुकाबले पूरी तरह से बदल दिया गया है। अब यह ज्यादा प्रीमियम लुक के साथ आती है और इसमें क्रोम का कम जगह लेकिन अच्छी तरह से उपयोग किया गया है। साथ ही इसको स्विफ्ट के लुक से अलग रखा गया है।
वहीं Honda Amaze की भी तीसरी जेनरेशन को बाजार में उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसका भी डिजाइन पुरानी जेनेरेशन के मुकाबले काफी अलग रखा गया है। लेकिन अब यह कार फ्रंट से Honda Elevate और रियर से Honda City की तरह दिखाई देती है।
Maruti Suzuki Dzire Vs Honda Amaze फीचर्स
मारुति की ओर से डिजायर की नई जेनरेशन में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया गया है। इसमें एलईडी हेडलाइट्स के साथ ही फॉग लैंप, पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा, रिवर्स पार्किंग कैमरा, नौ इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्ले, टॉगल बटन के साथ एसी यूनिट, रियर एसी वेंट, सेगमेंट में पहली बार सिंगल पेन सनरूफ जैसे कई फीचर्स को ऑफर किया जा रहा है। हालांकि कुछ फीचर्स की कमी इसमें महसूस होती है, जिसमें फ्रंट आर्म रेस्ट और एंबिएंट लाइट शामिल है।
वहीं Honda Amaze में भी कुछ बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जा रहा है, जिसमें एलईडी बाय प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, 15 इंच के टायर, फ्लोटिंग आठ इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, सात इंच टीएफटी टचस्क्रीन सेमी डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल एसी के साथ टॉगल स्विच, एपल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। इसमें सेफ्टी के लिए Level-1 ADAS को भी दिया गया है। हालांकि इसमें सनरूफ और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स को नहीं दिया गया है, लेकिन इसमें लेन वाच कैमरा दिया गया है।
Maruti Suzuki Dzire Vs Honda Amaze इंजन
Maruti Dzire में जेड सीरीज का नया 1.2 लीटर इंजन दिया गया है। जिससे इसे 80 बीएचपी की पावर और 111.7 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। जिसके साथ 5स्पीड मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन दिया जाता है। इसमें फैक्ट्री फिटेड सीएनजी का विकल्प भी मिलता है।
वहीं Honda Amaze में भी 1.2 लीटर की क्षमता का ही चार सिलेंडर इंजन मिलता है। जिससे इसे 89 बीएचपी की पावर और 110 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें भी 5स्पीड मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन के विकल्प मिलते हैं।
Maruti Suzuki Dzire Vs Honda Amaze माइलेज
मारुति के मुताबिक डिजायर से 24.79 से 25.71 किलोमीटर तक की माइलेज मिल सकती है। सीएनजी में इसे एक किलोग्राम से 33.73 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। जबकि असल में डिजायर ऑटोमैटिक से औसतन 15-17 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज मिल सकती है।
वहीं Honda के मुताबिक Amaze से 18.65 से लेकर 19.46 किलोमीटर तक की माइलेज मिल सकती है। जबकि असल में सीवीटी से औसतन 14 से 16 किलोमीटर की माइलेज मिल सकती है।
Maruti Suzuki Dzire Vs Honda Amaze कीमत
Maruti Dzire की एक्स शोरूम कीमत 6.84 लाख रुपये से शुरू हो जाती है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 10.19 लाख रुपये तक है।
वहीं Honda Amaze की एक्स शोरूम कीमत 8.10 लाख रुपये से शुरू होती है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 11.20 लाख रुपये तक है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।