Move to Jagran APP

Maruti की ये 7 लाख वाली कार करती है शहर से लेकर गांव तक राज

MARUTI IGNIS भारतीय बाजार में इस कार की शुरुआती कीमत 6.90 लाख रुपये है। ये शहर से लेकर गांव तक अधिक सेल होने वाली कार में से एक है। इसका डिजाइन काफी शानदार है। चलिए आपको इसके बारे में अधिक जानकारी देते हैं। (जागरण फाइल फोटो)

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediPublished: Wed, 24 May 2023 10:31 AM (IST)Updated: Wed, 24 May 2023 10:31 AM (IST)
MARUTI की ये 7 लाख वाली कार... शहर से लेकर गांव तक करती है राज

नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में मारुति लोगों के दिलों पर आज से ही नहीं, कई सालों से राज करते आ रही है।  मारुति सुजुकी नेक्सा इग्निस भारतीय सड़को पर कई सालो से चलते आ रही है। इसको सड़को और आसानी से तंग जगहो पर चलने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें , क्रोम ग्रिल, डीआरएल के साथ एलईडी हैडलाइट्स, आकर्षक 15 इंच के अलॉय व्हील, बॉडी क्लैडिंग और स्किड प्लेट्स के साथ, इग्निस शहर में भी अधिक चलती है। 

MARUTI IGNIS इंटीरियर काफी शानदार

डुअल -टोन  डैशबोर्ड और इंटीरियर आपको इग्रिस में काफी शानदार मिलता है। स्मार्टप्ले स्टूडियो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम आपको अपने फोन से कनेक्ट रखता है, जिससे आप स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल और अपनी आवाज की मदद से नेविगेट करते समय टेक्स्ट, कॉल कर सकते हैं। इग्निस 1.2-लीटर वीवीटी इंजन और हल्के स्टीयरिंग व्हील के साथ आती है। इसके साथ ही इसमें  ऑटो गियर शिफ्ट (एजीएस) भी मिलता है।

MARUTI IGNIS इंजन

1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ये कार आती है जो  6,000rpm पर 61kW का पावर आउटपुट और 4,200rpm पर 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है, जबकि  20.89 किमी/लीटर का माइलेज देती है। इंजन को AGS ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ भी पेश किया गया है। इग्निस नए वास्तविक ड्राइविंग उत्सर्जन के अनुरूप है जो बीएस6 चरण 2 उत्सर्जन मानदंडों का एक हिस्सा हैं।  इसके सभी वेरिएंट में अब ईएसपी है। जबकि डेल्टा वेरिएंट में  हिल होल्ड असिस्ट सिस्टम मिलता है।

MARUTI IGNIS सेफ्टी फीचर्स 

सुरक्षा के तौर पर इसमें HEARTECT बॉडी, डुअल एयरबैग, EBD के साथ ABS, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर पॉइंट और फोर्स लिमिटर्स के साथ सीट बेल्ट प्रीटेंशनर भी मिलता है। इग्निस पूरे फ्रंटल इम्पैक्ट, फ्रंटल ऑफसेट इम्पैक्ट के साथ-साथ साइड इम्पैक्ट के साथ आती है।  इग्निस की कीमत 6.90 लाख रुपये से शुरू होती है। इसे चार वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिसमें- सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा मिलता है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.