Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahindra BE 6 Vs Tata Curvv EV: बैटरी, रेंज, फीचर्स और कीमत के मामले में कौन सी Electric SUV को खरीदना होगा बेहतर

    Updated: Sun, 26 Jan 2025 04:00 PM (IST)

    Mahindra BE 6 Vs Tata Curvv EV महिंद्रा की ओर से Auto Expo 2025 में अपनी नई Electric SUV के तौर पर Mahindra BE 6 को लॉन्‍च किया गया है। कंपनी की ओर से लाई गई इस ईवी का सीधा मुकाबला Tata Curvv EV के साथ होगा। Battery Range Features और Price के मामले में दोनों में कौन सी इलेक्ट्रिक एसयूवी को खरीदना बेहतर हो सकता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Mahindra BE 6 Vs Tata Curvv EV के बीच किसे खरीदे।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में Electric SUVs की मांग लगातार बढ़ रही है। जिसे देखते हुए वाहन निर्माताओं की ओर से भी कई एसयूवी को पेश और लॉन्‍च किया जा रहा है। Auto Expo 2025 में Mahindra की ओर से BE 6 की कीमतों की घोषणा की गई है। बाजार में इसका मुकाबला Tata Curvv EV के साथ होगा। डिजाइन, Features, Range, Battery, Price के मामले में किस Electric SUV को खरीदना बेहतर (Mahindra BE 6 Vs Tata Curvv EV) हो सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahindra BE6 Vs Tata Curvv Battery and Range

    महिंद्रा की ओर से BE6 को Electric SUV सेगमेंट में लॉन्‍च किया गया है। जिसे दो बैटरी पैक के विकल्‍प के साथ लाया गया है। इसके बेस वेरिएंट Pack One में कंपनी की ओर से 59 kWh की क्षमता की बैटरी को दिया जाता है। जिससे इसे सिंगल चार्ज में 557 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसमें लगी मोटर से इसे 179 किलोवाट की पावर और 380 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें रीजनरेशन के चार लेवल भी मिलते हैं जिससे रेंज को बढ़ाने में मदद मिलती है।

    वहीं Tata Curvv EV में 45 kWh और 55kWh की क्षमता की बैटरी के विकल्‍प दिए गए हैं। जिसमें लॉन्‍ग रेंज वेरिएंट को फुल चार्ज में ARAI 585 किलोमीटर की रेंज (tata curvv ev range) मिलती है। वहीं 45 kWh बैटरी के साथ इसे 502 किलोमीटर की ARAI रेंज मिलती है। 70kW चार्जर से सिर्फ 40 मिनट में 10 से 80 फीसदी चार्ज किया जा सकता है। सिर्फ 15 मिनट में एसयूवी को 150 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है।

    Mahindra BE 6 Vs Tata Curvv Features

    महिंद्रा की BE 6 में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाता है। इसमें बाई-एलईडी प्रोजेक्‍टर हेडलैंप, 12.3 इंच की दो स्‍क्रीन दी जाती हैं जिसमें से एक का उपयोग इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर और दूसरे का उपयोग इंफोटेनमेंट सिस्‍टम के तौर पर किया जाता है। इसके साथ ही इसमें एलईडी डीआरएल, टर्न इंडीकेटर, 18 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, छह स्‍पीकर ऑडियो सिस्‍टम, ओटीए अपडेट, वायरलेस एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्‍ले, पुश बटन स्‍टार्ट, टिल्‍ट और टेलीस्‍कोपिक स्‍टेयरिंग व्‍हील्‍स, टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, क्रूज कंट्रोल, मल्‍टी ड्राइव मोड्स, ऑटो एसी, ऑटो हेडलैंप, ऑटो वाइपर, कंसोल कूलिंग स्‍टोरेज जैसे फीचर्स को दिया जाता है।

    वहीं Tata Curvv EV में 18 इंच व्‍हील्‍स के अलावा 450 एमएम वाटर वेडिंग कैपेसिटी, फ्लश डोर हैंडल, कनेक्टिड एप, एलईडी लाइट्स, वेंटिलेटिड सीट्स, मल्‍टी ड्राइव मोड्स, एंबिएंट लाइट, पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड टेलगेट के साथ जेस्‍टर एक्‍टीवेशन, क्रूज कंट्रोल, एयर प्‍यूरीफायर, रेन सेंसिंग वाइपर्स, कूल्‍ड ग्‍लोव बॉक्‍स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    Mahindra BE 6 Vs Tata Curvv Price

    महिंद्रा की ओर से BE 6 को 18.90 लाख रुपये की शुरुआती एक्‍स शोरूम कीमत पर ऑफर किया गया है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 26.90 लाख रुपये है।

    वहीं Tata Curvv EV के बेस वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 17.49 लाख रुपये है और इसके टॉप वेरिएंट को 21.99 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।