Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस साल 2023 में बंद हो गई ये गाड़ियां, यहां लिस्ट में देखें आपकी पसंदीदा कौन सी शामिल

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Wed, 26 Jul 2023 02:57 PM (IST)

    कुछ करें ऐसी हैं जिन्हें कंपनी को इस साल बंद करना पड़ा । आज हम आपके लिए इन्हीं कारों की लिस्ट लेकर आएं है। हमारी लिस्ट में पहले नंबर पर मारुति सुजुकी अल्टो 800 यह एक entry-level हैचबैक कार थी। हमारी लिस्ट में Honda WR-V है। इस कार में दो इंजन का ऑप्शन मिलता है।चौथी पीढ़ी की होंडा सिटी के साथ।

    Hero Image
    These vehicles were discontinued this year in 2023

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक गाड़ियां मौजूद है। लेकिन कुछ करें ऐसी हैं जिन्हें कंपनी को इस साल बंद करना पड़ा । आज हम आपके लिए इन्हीं कारों की लिस्ट लेकर आएं है। चलिए देखते हैं इस साल कौन-कौन सी गाड़ियां बंद हो गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki Alto 800

    हमारी लिस्ट में पहले नंबर पर मारुति सुजुकी अल्टो 800 यह एक entry-level हैचबैक कार थी। इसकी कीमत 3.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) थी। इस कार में 796 cc NA पेट्रोल इंजन था।

    Hyundai i20 डीजल

    हमारे लिस्ट में दूसरे नंबर पर हुंडई i20 डीजल है। इस कार को 6 स्पीड मैनुअल के साथ जोड़ा गया है। इसमें 1.5 लीटर का टर्बोडीजल मिलता था।

    Honda WR-V

    हमारी लिस्ट में Honda WR-V है। इस कार में दो इंजन का ऑप्शन मिलता है। इसमें  एक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन जो 89 bhp और 90 Nm पैदा करता है और एक 1.5-लीटर डीजल इंजन जो 100 bhp और 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

    Honda City 4th generation

    भारतीय बाजार में  इस कार को 2014 में लॉन्च किया गया था। आपको बता दें वाहन निर्माता कंपनी ने 5वीं पीढ़ी की सिटी लॉन्च होने के बाद भी चौथी पीढ़ी की सिटी को बेचने का फैसला किया। इसमें 1.5-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन मिलता है। जो 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है।

    Honda City diesel

    चौथी पीढ़ी की होंडा सिटी के साथ, होंडा कार्स इंडिया ने होंडा सिटी के डीजल वेरिएंट को भी बंद कर दिया। ये कार 1.5 लीटर टर्बो डीजल से लैस है।

    Honda amaze diesel

    Honda कार्स इंडिया ने भी आरडीई मानदंडों के कारण amaze को बंद कर दिया गया था। इसमें आपको 1.5-लीटर टर्बो डीजल मिलता है। इसे मैनुअल या सीवीटी के साथ जोड़ा गया था।

    Mahindra Alturas G4

    महिंद्रा अल्टुरस जी4 एसयूवी को बंद कर दिया गया । ये suv 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन से लैस है। जो 181 बीएचपी की पावर और 420 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है। इस कार की कीमत 30.68 लाख रुपये है।