कार चलाते-चलाते पेट्रोल हो जाएगा खत्म पर Highway नहीं, ये है दुनिया की सबसे लंबी सड़क
लंबाई के कारण इस सड़क का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है। इसकी लंबाई 30000 किमी है। 1923 में इस हाईवे को बनाने का काम शुरू किया गया था। चलिए आपको इसके बारे में और अधिक जानकारी देते हैं। (जागरण फोटो)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अपनी गाड़ी में परिवार और दोस्तों के साथ हर व्यक्ति घूमना चाहता है। जब बात घूमने या यात्रा करने की आती है तो हम अकसर अन्य शहरों या अन्य राज्यों में जाना पसंद करते हैं और अपने गंतव्य तक जल्दी पहुंचने के लिए हम हाईवे के रास्ते से ही जाना पसंद करते है।
Pan-American Highway
दुनिया का सबसे लंबा हाईवे पैन-अमेरिकन हाईवे (Pan-American Highway) है। यह अमेरिका से शुरू होकर दक्षिण अमेरिका के अर्जेंटीना तक जाता है। इससे दुनिया का सबसे लंबा रोड नेटवर्क कहा जाता है। क्योंकि ये 14 देशों को कवर करता है। यह हाईवे उत्तर से दक्षिण की ओर है।
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी इसका नाम दर्ज
इसके लंबाई के कारण गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी इसका नाम दर्ज है। इसकी लंबाई 30,000 किमी है।1923 में इस हाईवे को बनाने का काम शुरू किया गया था। जो अभी भी इसका एक हिस्सा बनने के लिए तैयार है। आपको जानकर हैरानी होगी कि ये एक ऐसा हाईवे है जिससे आप 14 देशों की सैर कर सकते हैं।
इन देशों ने मिलकर इस हाईवे को बनाया
आपको बता दें, इस हाईवे को कुल 14 देशों ने मिलकर बनाया है। इसमें शामिल यूएस, पेरू, पनामा, निकारागुआ, मैक्सिको, होंडुरस, गुआटमाला, अल सल्वाडोर, कोस्टा रिका, कोलोंबिया, चिली, कनाडा, बोलिविया और अर्जेंटीना है। वैसे तो ये पूरा हाईवे बगैर किसी रुकावट के है। लेकिन इसका कुछ हिस्सा करीब 110 किलोमीटर अब तक पूरा नहीं हो पाया है। जिसके कारण इसके हिस्से को काफी खतरनाक माना जाता है। यह पनामा और कोलंबिया के बीच है। वहीं इस हिस्से को डारियन गैप कहा जाता है। यहां पर कहा जाता है कि इस इलाके में अपहरण, ड्रग ट्रैफिकिंग और स्मगलिंग जैसी वारदात अधिक होती है।
सफर कितनी देर में होगा पूरा
सफर तय करना वैसे तो स्पीड पर निर्भर करती है कि आपके वाहन की स्पीड कितनी है। अगर आप रोजाना 500 किमी का सफर तय करते हैं तो 60 दिन में सफर पूरा कर सकते हैं। ये हाईवे इतना खूबसूरत है कि हर साल हजारों लोग इस हाईवे पर लांग ड्राइव के लिए निकलते हैं। इसके लिए वो कई महीनों से तैयार करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।