Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra News: ट्रक की चपेट में आया पालतू कुत्ता, शव को गले लगा हाईवे पर रोने लगा युवक, इंटरनेट पर वीडियो वायरल

    By Jagran NewsEdited By: Riya Pandey
    Updated: Wed, 31 May 2023 04:55 PM (IST)

    आगरा हाईवे पर पालतू कुत्ते राकी के शव को गले लगे से लगा गोलू बिलख रहे थे। कुत्ते के प्रति उनके इस प्यार को देख हाईवे पर वाहनों के पहिए थम गए राहगीर ठहर गए। लोगों ने गोलू को किसी तरह समझाकर हाईवे से उठाकर डिवाइडर पर बैठाया।

    Hero Image
    आगरा: हाईवे पर पालतू कुत्ते राकी के शव को गले लगे से लगा गोलू बिलख रहा था।

    जागरण संवाददाता, आगरा: हाईवे पर पालतू कुत्ते राकी के शव को गले लगे से लगा गोलू बिलख रहा था। कुत्ते के प्रति उनके इस प्यार को देख हाईवे पर वाहनों के पहिए थम गए, राहगीर ठहर गए। लोगों ने गोलू को किसी तरह समझाकर हाईवे से उठाकर डिवाइडर पर बैठाया। गोलू के कुत्ते को गले लगाकर बिलखने का वीडियो बुधवार को इंटरनेट मीडिया में वायरल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रक की चपेट में आया पालतू कुत्ता, सड़क पर शव को गले से लगाकर रोया युवक

    एत्माद्दौला क्षेत्र घाट निवासी गोलू का बेड़ई-कचौड़ी की दुकान है। गोलू ने बताया लेबराडोर प्रजाति के कुत्ते राकी को उन्होंने इसी वर्ष जनवरी में खरीदा था। उसकी आयु लगभग छह महीने थी। वह बुधवार की रात करीब पौने नौ बजे राकी को वैक्सीन लगवाने के बाद घर आ रहा था। राकी को उसने एक्टिवा के पायनदान पर पैरों के बीच बैठा रखा था। राकी ने पता नहीं ऐसा क्या देखा, अचानक गुर्राया और छलांग लगा दी। रेलिंग पार करके वह सड़क के बीच पहुंच गया। गोलू ने स्कूटर खड़ा कर उसे पकड़ने के लिए चार कदम आगे बढ़ाया। इसी बीच सामने से आते ट्रक ने गोलू के आंखों के सामने राकी को रौंद दिया। वह यह सब कुछ सहन नहीं कर सका। गोलू को छह महीने के दौरान राकी से उससे गहरा लगाव हो गया था। उसके बिना कुछ नहीं खाता था।

    कुछ राहगीरों ने राकी और गोलू के इस अटूट रिश्ते का अपने मोबाइल से वीडियो बना लिया। कुत्ते के शव को गले से लगा बिलखने का वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल कर दिया।