Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Top Selling SUVs in October 2023: पिछले महीने सबसे ज्यादा रही इन एसयूवी की मांग, देखिए टॉप-5 की लिस्ट

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Fri, 10 Nov 2023 07:45 AM (IST)

    अक्टूबर 2023 में भी भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट के अंदर SUVs का बोलबाला रहा। त्योहारी महीने में नई नेक्सॉन फेसलिफ्ट भारतीय खरीदारों के बीच एक मजबूत पसंदीदा बनी रही। वहीं Scorpio-N और Scorpio Classic एसयूवी ने पहली बार हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी SUVs को बिक्री के मामले में पछाड़ दिया है। आइए टॉप-5 SUVs की लिस्ट देख लेते हैं।

    Hero Image
    Tata Nexon Facelift देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV बनी हुई है।

    ऑटो डेस्क,नई दिल्ली। अक्टूबर 2023 में भी भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट के अंदर SUVs का बोलबाला रहा। एक तरह Tata Nexon Facelift भारत में बेची जाने वाली सभी एसयूवी के बीच पसंदीदा बनी हुई है, वहीं Mahindra Scorpio ने बड़ी प्रगति की है और पिछले महीने Hyundai Creta व Kia Seltos को बिक्री के मामले में पछाड़ दिया है। आइए, पिछले महीने बिकी टॉप-5 SUVs के बारे में जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Nexon

    त्योहारी महीने में नई नेक्सॉन फेसलिफ्ट भारतीय खरीदारों के बीच एक मजबूत पसंदीदा बनी रही। नवरात्रि और दशहरा त्योहारों से कुछ हफ्ते पहले लॉन्च की गई नेक्सॉन 2023 की अक्टूबर में 16,887 यूनिट्स दर्ज की गईं। यह पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में लगभग 23 प्रतिशत की अच्छी छलांग है। बिक्री पिछले महीने की तुलना में भी बढ़ी है जब टाटा ने सितंबर में 15,325 यूनिट्स बेची थीं।

    Maruti Brezza

    वर्तमान में भारत की टॉप एसयूवी निर्माता मारुति सुजुकी ने पिछले महीने सेगमेंट में अपने सबसे लोकप्रिय मॉडल में 60 प्रतिशत से अधिक की बढ़त देखी। ब्रेजा को नवरात्रि उत्सव के दौरान 16,050 लोगों ने खरीदा, जो पिछले साल अक्टूबर में बिकी 9,941 यूनिट के मुकाबले काफी अधिक है। सितंबर की तुलना में इसने अपने बिक्री प्रदर्शन में भी काफी सुधार किया है, जब मारुति ने 15,001 यूनिट बेची थीं।

    यह भी पढ़ें- जबरदस्त माइलेज के साथ अफोर्डेबल कीमत पर उपलब्ध हैं ये टॉप-3 CNG Cars, खरीदने से पहले चेक करें लिस्ट

    Tata Punch

    टाटा की सबसे छोटी एसयूवी Punch इस सूची में तीसरे स्थान पर बनी हुई है। अक्टूबर में, टाटा मोटर्स ने हुंडई एक्सटर प्रतिद्वंद्वी की 15,217 यूनिट बेचीं, जो पिछले महीने में बेची गई 13,036 यूनिट से अधिक है। अक्टूबर 2022 की तुलना में, पंच की बिक्री में लगभग 40 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। उम्मीद है कि कार निर्माता जल्द ही एसयूवी का ईवी संस्करण लॉन्च करेगा, जो आने वाले दिनों में इसकी बिक्री के प्रदर्शन को और मजबूत करेगा।

    Mahindra Scorpio

    अक्टूबर में एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा फायदा महिंद्रा के फ्लैगशिप मॉडल Scorpio को हुआ है। Scorpio-N और Scorpio Classic एसयूवी ने पिछले महीने बिक्री में 83 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। त्योहारी महीने के दौरान महिंद्रा ने स्कॉर्पियो की 13,578 यूनिट बेची हैं और पहली बार हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी SUVs को बिक्री के मामले में पछाड़ दिया है।

    Hyundai Creta

    हमारी इस सूची में लास्ट बट नॉट लीस्ट Hyundai Creta का नाम शामिल है, जो पांचवे पायदान पर आती है। Hyundai Creta देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी बनी हुई है। कोरियाई कार निर्माता ने पिछले महीने क्रेटा एसयूवी की 13,077 यूनिट बेची हैं, जो पिछले महीने बेची गई 12,717 यूनिट से अधिक है। पिछले साल अक्टूबर की तुलना में इस एसयूवी की बिक्री में करीब 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

    यह भी पढ़ें- EICMA 2023: Suzuki GSX-S1000GX और GSX-8R को किया गया पेश, जानिए फीचर्स और अन्य डिटेल्स