Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जबरदस्त माइलेज के साथ अफोर्डेबल कीमत पर उपलब्ध हैं ये टॉप-3 CNG Cars, खरीदने से पहले चेक करें लिस्ट

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Wed, 08 Nov 2023 11:00 AM (IST)

    हम आपके लिए टॉप-3 CNG Cars शामिल हैं जो अफोर्डेबल कीमत पर बेहतरीन फ्यूल एफिशियंसी प्रदान करती हैं। Maruti Celerio CNG देश की सबसे फ्यूल एफिशियंट कार की लिस्ट में टॉप पर आती है। इसे आप 6.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) कीमत पर खरीद सकते हैं। वहीं ग्रैंड आई10 निओस सीएनजी 28.5 किमी/किग्रा का माइलेज प्रदान करती है। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।

    Hero Image
    आइए उन टॉप-3 CNG Cars के बारे में जान लेते हैं, जो बेहतरीन माइलेज प्रदान करती हैं।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। मौजूदा समय में प्रदूषण सबसे बड़ी समस्या बनकर उभरा है। ऐसे में अगर आप एक नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो हम अपने इस लेख में आपके लिए कुछ महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए हैं। इस आर्टिकल में टॉप-3 CNG Cars शामिल हैं, जो अफोर्डेबल कीमत पर बेहतरीन फ्यूल एफिशियंसी प्रदान करती हैं। आइए, इनके बारे में जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Celerio CNG 

    Maruti Celerio CNG देश की सबसे फ्यूल एफिशियंट कार की लिस्ट में टॉप पर आती है। इसे आप 6.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) कीमत पर खरीद सकते हैं। Maruti Celerio S-CNG से आप 34.43 किमी/किग्रा की उच्चतम फ्यूल एफिशियंशी पा सकते हैं।

    ये K10C CNG इंजन द्वारा संचालित होती है, जो 5300 आरपीएम पर 41.7 किलोवाट की पावर और 3400 आरपीएम पर 82.1 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। यह VXI MT वेरिएंट में उपलब्ध है और इसकी फ्यूल टैंक क्षमता 60 लीटर है।

    यह भी पढ़ें- Royal Enfield ने अपनी पहली Electric 2-Wheeler से उठाया पर्दा, जानिए कितनी खास है Himalayan Electric

    Maruti WagonR CNG

    Maruti WagonR CNG भारतीय बाजार में 6.44 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है। मारुति की वैगनआर एस-सीएनजी हैचबैक 34 किमी/किग्रा से अधिक की फ्यूल एफिशियंशी प्रदान करती है। फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट इसके LXI

    और VXI वेरिएंट में उपलब्ध है।

    Hyundai Grand i10 Nios CNG

    भारत में Hyundai Grand i10 Nios CNG की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7,68,300 रुपये है। ग्रैंड आई10 निओस सीएनजी 28.5 किमी/किग्रा का माइलेज प्रदान करती है। ये 1.2-लीटर बाई-फ्यूल इंजन (सीएनजी के साथ पेट्रोल) के साथ आती है, जो 50.5 किलोवाट की अधिकतम पावर और 95.2 एनएम अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है। इसके सीएनजी टैंक की क्षमता 60-लीटर है।

    यह भी पढ़ें- इस दिवाली घर लाएं 10 लाख से सस्ती ये 5-स्टार SUVs, सेफ्टी के साथ मिलेगा फीचर्स और परफॉरमेंस का कॉम्बो