Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Car Insurance Types: कितने तरह के होते हैं कार इंश्योरेंस? जानिए आपके लिए कौन सबसे बेहतर

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Wed, 08 Nov 2023 09:00 AM (IST)

    मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत भारत में तृतीय-पक्ष बीमा सबसे लिए अनिवार्य है। यदि आप कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो ये बीमा पॉलिसी आपको अनिवार्य रूप से खरीदनी होगी। भारत में कुल 3 तरह के कार बीमा होते हैं इनमें Third-party Insurance Own Damage Insurance और Comprehensive insurance शामिल है। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।

    Hero Image
    आइए जान लेते हैं कि कुल कितने करह के कार इंश्योरेंस होते हैं।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Car Insurance Types in India: कार खरीदने के साथ उसका बीमा होना काफी महत्वपूर्ण है। अगर आप निकट भविष्य में एक नई कार के मालिक होने जा रहे हैं, तो आपको ये जानना बहुत जरूरी है कि हमारे देश में Car Insurance के कितने विकल्प उपलब्ध हैं और इनमें से आपके लिए कौन सबसे ज्यादा बेहतर होने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में कुल 3 तरह के कार बीमा होते हैं, इनमें Third-party Insurance, Own Damage Insurance और Comprehensive insurance शामिल है। आइए, इनके बारे में जान लेते हैं।

    Third-party Insurance

    मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत भारत में तृतीय-पक्ष बीमा अनिवार्य है। यदि आप कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो ये बीमा पॉलिसी आपको अनिवार्य रूप से खरीदनी होगी। थर्ड-पार्टी बीमा किसी थर्ड-पार्टी वाहन, संपत्ति को हुए नुकसान या आपकी कार से जुड़ी दुर्घटना के परिणामस्वरूप होने वाली किसी शारीरिक चोट या मृत्यु के लिए कवरेज प्रदान करता है।

    हालांकि, तृतीय-पक्ष बीमा आपके वाहन को हुए नुकसान या आपकी कार से जुड़ी किसी दुर्घटना के कारण आपको होने वाली किसी भी शारीरिक क्षति के लिए कोई कवरेज प्रदान नहीं करता है।

    Own Damage Insurance

    ऑन डैमेज इंश्योरेंस पॉलिसी कानून द्वारा अनिवार्य नहीं है, लेकिन यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है कि सड़क पर किसी भी दुर्घटना के परिणामस्वरूप आपके वाहन को होने वाली किसी भी क्षति को कवर किया जाएगा। यह आपके वाहन से जुड़ी दुर्घटना के कारण होने वाली शारीरिक चोटों या मृत्यु के लिए भी कवरेज सुनिश्चित करता है।

    Comprehensive insurance

    कॉम्प्रिहेन्सिव इंश्योरेंस सबसे पॉपुलर कार बीमा पॉलिसियों में से एक है, जिसे वाहन मालिक चुनते हैं। इस प्रकार की बीमा पॉलिसी तीसरे पक्ष की देनदारी और आपकी अपनी कार को हुए नुकसान दोनों के लिए व्यापक कवरेज प्रदान करती है।

    Comprehensive insurance Policy वाहन मालिक को चोरी, आग, प्राकृतिक आपदाओं, दुर्घटनाओं और अन्य अप्रत्याशित घटनाओं से होने वाले नुकसान से सुरक्षा प्रदान करती है। इसे सरकार द्वारा अनिवार्य नहीं किया गया है, लेकिन Comprehensive insurance सबसे बेहतर ऑप्शन है।

    यह भी पढ़ें- Royal Enfield ने अपनी पहली Electric 2-Wheeler से उठाया पर्दा, जानिए कितनी खास है Himalayan Electric