Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kia Carens Clavis vs Maruti XL6: कौन-सी प्रीमियम MPV है आपके लिए बेस्ट?

    Updated: Tue, 27 May 2025 06:43 PM (IST)

    Kia Carens Clavis vs Maruti XL6 भारतीय बाजार में किआ कैरेंस क्लैविस और मारुति XL6 दो प्रमुख MPV हैं। कैरेंस क्लैविस जिसकी शुरुआती कीमत 11.50 लाख रुपये है XL6 से थोड़ी सस्ती है। क्लैविस में तीन इंजन विकल्प हैं जबकि XL6 में 1.5L पेट्रोल इंजन है जो CNG वेरिएंट में भी उपलब्ध है। क्लैविस में कुछ अतिरिक्त विशेषताएं हैं जबकि XL6 में कुछ अलग फीचर्स हैं।

    Hero Image
    Kia Carens Clavis vs Maruti XL6: कौन सी प्रीमियम MPV है बेहतर?

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में हाल ही में 2025 Kia Carens Clavis लॉन्च हुई है। यह एक प्रीमियम MPV है, जिसे कई बेहतरीन फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च किया गया है। इस सेगमेंट में Maruti Suzuki XL6 पहले ही फैमिली कार के रूप में काफी ज्यादा पॉपुलर है। जिसकी वजह से इन दोनों (2025 Kia Carens Clavis vs Maruti XL6) के बीच मुकाबला देखने के लिए मिलेगा। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको Kia Carens Clavis और Maruti XL6 की कीमत, फीचर्स, इंजन और माइलेज की तुलना करते हुए बता रहे हैं, कौन-सी प्रीमियम MPV आपके लिए बेस्ट रहेगी?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. कीमत (Price)

    मॉडल कीमत (रुपये में)
    2025 Kia Carens Clavis (प्रारंभिक) 11.50 लाख से 21.50 लाख तक
    Maruti XL6 11.84 लाख से 14.84 लाख तक

    Kia Carens Clavis की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.50 लाख रुपये है, जो Maruti XL6 की बेस वेरिएंट की तुलना में 34 हजार रुपये सस्ती है। वहीं, टॉप मॉडल की बात करें, तो XL6 का टॉप वेरिएंट Carens Clavis के टॉप वेरिएंट से 6.66 लाख रुपये सस्ता है। हालांकि, Kia Carens Clavis में कई ऐसे फीचर्स मिलते हैं, जो Maruti XL6 में नहीं दिए गए हैं।

    2. साइज और डिजाइन (Dimensions)

    आयाम  Kia Carens Clavis Maruti XL6 अंतर
    लंबाई 4550 mm 4445 mm + 105 mm
    चौड़ाई 1800 mm 1775 mm + 25 mm
    ऊंचाई 1708 mm 1755 mm – 47 mm
    व्हीलबेस 2780 mm 2740 mm + 40 mm

    इन दोनों (2025 Kia Carens Clavis vs Maruti XL6) के डायमेंशन की बात करें, तो Clavis लंबाई में XL6 से बड़ी है। जिसकी वजह से क्लाविस में ज्यादा केबिन स्पेस और रियर सीट कंफर्ट मिल जाता है। चौड़ाई, ऊंचाई और व्हीलबेस के मामले में दोनों गाड़ियां तकरीबन बराबर ही है।

    3. इंजन और परफॉर्मेंस (Powertrain Options)

    मॉडल

    Kia Carens Clavis

    Maruti XL6

    इंजन

    1.5-लीटर डीज़ल

    1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल

    1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

    1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

    1.5-लीटर पेट्रोल + CNG

    पावर

    116 PS

    160 PS

    115 PS

    103 PS

    88 PS

    टॉर्क

    250 Nm

    253 Nm

    144 Nm

    139 Nm

    121.5 Nm

    गियरबॉक्स

    6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक

    6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड iMT, 7-स्पीड DCT

    6-स्पीड मैनुअल

    5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक

    5-स्पीड मैनुअल

    Kia Carens Clavis को तीन इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जाता है, जो 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल, 1.5 लीटर डीजल और 1.5L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जबकि Maruti XL6 में 1.5L पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ही दिया जाता है। इसे CNG वेरिएंट में भी पेश किया जाता है, जिसकी माइलेज 26.32 किमी/किग्रा है।

    4. फीचर्स (Features)

    फीचर्स

    Kia Carens Clavis

    Maruti XL6

    एक्सटीरियर

    • LED हेडलाइट्स

    • LED DRLs

    • कनेक्टेड LED टेल लाइट्स

    • 17-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स

    • व्हील आर्च और दरवाजों के निचले हिस्से पर ब्लैक क्लैडिंग

    • रीयर वाइपर और वॉशर

    • रूफ रेल्स

    • LED हेडलाइट्स

    • LED फॉग लैंप्स

    • LED DRLs

    • LED टेल लाइट्स

    • 16-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स

    • व्हील आर्च और दरवाज़ों के निचले हिस्से पर ब्लैक क्लैडिंग

    • रीयर वाइपर और वॉशर

    • रूफ रेल्स

    इंटीरियर

    • नेवी ब्लू और बेज केबिन थीम (लो वेरिएंट्स में ब्लैक और बेज थीम)

    • 2-स्पोक ड्यूल-टोन स्टीयरिंग व्हील

    • बेज़ लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री

    • 6 और 7-सीटर विकल्प (कैप्टन सीट्स केवल टॉप वेरिएंट में)

    • 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग

    • फोल्डेबल सीट बैक टेबल कप होल्डर्स के साथ

    • ब्लैक केबिन थीम वुडन इंसर्ट्स के साथ

    • 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील

    • ब्लैक लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री

    • 6-सीटर लेआउट, दूसरी पंक्ति में कैप्टन सीट्स

    • फुटवेल लाइटिंग

    कम्फर्ट और सुविधा

    • 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

    • पैनोरमिक सनरूफ (डीजल वेरिएंट में सिंगल-पैन सनरूफ)

    • वायरलेस फोन चार्जर

    • वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स

    • 4-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

    • ऑटो AC(दूसरी और तीसरी पंक्ति के लिए वेंट्स)

    • स्टीयरिंग व्हील के लिए टिल्ट और टेलीस्कोपिक फंक्शन

    • सभी विंडो के लिए ऑटो अप/डाउन

    • रेन सेंसिंग वाइपर

    • पैडल शिफ्टर्स (सिर्फ ऑटोमैटिक वेरिएंट)

    • पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप

    • रिमोट इंजन स्टार्ट

    • ड्राइव मोड्स (सिर्फ ऑटोमैटिक वेरिएंट)

    • ऑटो फोल्डिंग और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम

    • एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर कलर एमआईडी के साथ

    • वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स

    • पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप

    • मैनुअल ड्राइवर सीट एडजस्टमेंट

    • ऑटो AC(दूसरी पंक्ति के लिए वेंट्स)

    • स्टीयरिंग व्हील के लिए टिल्ट और टेलीस्कोपिक फंक्शन

    • सभी विंडो के लिए ऑटो अप/डाउन

    • रेन सेंसिंग वाइपर

    • पैडल शिफ्टर्स (सिर्फ ऑटोमैटिक वेरिएंट)

    • ऑटो फोल्डिंग और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम

    • क्रूज कंट्रोल

    इंफोटेनमेंट

    • 12.3-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम

    • 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम

    • कनेक्टेड कार तकनीक

    • वायर्ड एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले (निचले वेरिएंट में वायरलेस 8-इंच सिस्टम के साथ)

    • 7-इंच टचस्क्रीन

    • 6-स्पीकर आर्केमीज़ ट्यून साउंड सिस्टम

    • कनेक्टेड कार तकनीक

    • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले

    सेफ्टी फीचर्स

    • 6 एयरबैग्स (स्टैंडर्ड)

    • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC)

    • फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स

    • 360-डिग्री कैमरा ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर के साथ

    • लेवल-2 ADAS

    • ड्यूल-कैमरा डैशकैम

    • रीयर डिफॉगर

    • इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक ऑटो-होल्ड के साथ (सिर्फ ऑटोमैटिक वेरिएंट)

    • सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक

    • 6 एयरबैग्स (2 स्टैंडर्ड)

    • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC)

    • रियर पार्किंग सेंसर्स

    • 360-डिग्री कैमरा

    • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS)

    • हिल होल्ड असिस्ट

    • रीयर डिफॉगर

    1. इन दोनों ही प्रीमियम MPV (Kia Carens Clavis vs Maruti XL6) में ही LED हेडलैंप और DRL, रियर वाइपर और वॉशर, रूफ रेल्स, लेदरेट सीट्स, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ऑटोमेटिक AC (रियर वेंट्स के साथ), पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, इलेक्ट्रिक और ऑटो फोल्डिंग ORVMs जैसे फीचर्स एक समान ही मिलते हैं।
    2. 2025 Kia Carens Clavis में 17-इंच अलॉय व्हील्स, पैनोरमिक सनरूफ, डुअल 12.3-इंच डिस्प्ले (इंफोटेनमेंट + ड्राइवर), वायरलेस चार्जर, पावर्ड ड्राइवर सीट, BOSE साउंड सिस्टम, 6 एयरबैग्स, ADAS (ड्राइविंग असिस्ट फीचर्स), फ्रंट पार्किंग सेंसर और डुअल कैमरा डैशकैम जैसे फीचर्स एक्सट्रा मिलते हैं। यह फीचर्स XL6 में नहीं मिलते हैं।
    3. Maruti XL6 में फ्रंट फॉग लाइट्स, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay जैसे फीचर्स एक्सट्रा मिलते हैं, जो Clavis में नहीं मिलते हैं।

    यह भी पढ़ें- 2025 Kia Carens Clavis vs Hyundai Alcazar: कीमत, इंजन और फीचर्स में कौन बेस्ट?

    comedy show banner
    comedy show banner