2025 Kia Carens Clavis vs Hyundai Alcazar: कीमत, इंजन और फीचर्स में कौन बेस्ट?
2025 Kia Carens Clavis vs Hyundai Alcazar किआ कारेंस क्लैविस भारत में लॉन्च हो चुकी है जो हुंडई Alcazar को टक्कर देगी। दोनों 7-सीटर गाड़ियां हैं जिनके टॉप वेरिएंट में कीमत का मामूली अंतर है। क्लैविस का बेस मॉडल Alcazar से सस्ता है। क्लैविस में नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का विकल्प है जो Alcazar में नहीं है। 2025 किआ कारेंस क्लैविस में शानदार फीचर्स लोडेड है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। 2025 Kia Carens Clavis को भारत में हाल ही में लॉन्च किया गया है। इसे कई प्रीमियम फीचर्स और नए स्टाइल के साथ लेकर आया गया है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Hyundai Alcazar से देखने के लिए मिलने वाला है। इन दोनों के ही टॉप वेरिएंट में केवल 24 हजार रुपये का ही फर्क है। जहां Carens Clavis एक MPV है, तो वहीं Alcazar एक SUV है। यह दोनों ही 7-सीटर कार है। आइए जानते हैं कि दोनों में से कौन (2025 Kia Carens Clavis vs Hyundai Alcazar) कीमत, इंजन, परफॉर्मेंस और फीचर्स के मामले में बेहतर है?
1. कीमत (Price)
मॉडल का नाम | कीमत (रुपये में) |
---|---|
Kia Carens Clavis | 11.50 लाख से 21.50 लाख तक |
Hyundai Alcazar | 14.99 लाख से 21.74 लाख तक |
Kia Carens Clavis का बेस वेरिएंट Hyundai Alcazar से 3.5 लाख रुपये सस्ती है, लेकिन टॉप वेरिएंट में केवल 24,000 रुपये का ही फर्क है। Clavis का टॉप वेरिएंट सिर्फ टर्बो-पेट्रोल इंजन में लेकर आया गया है, जबकि Alcazar को टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जाता है।
2. साइज (Dimensions)
साइज | Kia Carens Clavis | Hyundai Alcazar | अंतर |
---|---|---|---|
लंबाई | 4550 mm | 4560 mm | -10 mm |
चौड़ाई | 1800 mm | 1800 mm | कोई अंतर नहीं |
ऊँचाई | 1708 mm | 1710 mm | -2 mm |
व्हीलबेस | 2780 mm | 2760 mm | +20 mm |
दोनों गाड़ियों का साइज तकरीबन बराबर ही है। लंबाई के मामले में Alcazar आगे निकल जाती है, लेकिन Clavis में ज्यादा व्हीलबेस मिलता है।
3. इंजन ऑप्शन
मॉडल | Kia Carens Clavis | Hyundai Alcazar |
---|---|---|
इंजन | 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल 1.5-लीटर डीजल | 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल 1.5-लीटर डीज़ल |
पावर | 115 PS 160 PS 116 PS | 160 PS 116 PS |
टॉर्क | 144 Nm 253 Nm 250 Nm | 253 Nm 250 Nm |
ट्रांसमिशन | 6-स्पीड MT 6-स्पीड iMT, 7-स्पीड DCT 6-स्पीड MT, 6-स्पीड AT | 6-स्पीड MT, 7-स्पीड DCT 6-स्पीड MT, 6-स्पीड AT |
Clavis में एक नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन ऑप्शन दिया गया है, जो Alcazar में नहीं मिलता है। बाकी टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों (Kia Carens Clavis vs Hyundai Alcazar) ही गाड़ियों में एक जैसा ही मिलता है। Clavis में iMT गियरबॉक्स को केवल टर्बो पेट्रोल में दिया गया है, जो Alcazar में नहीं मिलता है।
4. फीचर्स
स्पेशिफिकेशन | Kia Carens Clavis | Hyundai Alcazar |
---|---|---|
एक्सटीरियर | LED हेडलैम्प्स LED DRLs कनेक्टेड LED टेल लाइट्स 17-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स व्हील आर्च और दरवाज़ों के निचले हिस्से पर ब्लैक क्लैडिंग रूफ रेल्स | LED हेडलैम्प्स फुल-वाइड LED DRLs कनेक्टेड LED टेल लाइट्स 18-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स व्हील आर्च और दरवाज़ों के निचले हिस्से पर ब्लैक क्लैडिंग रूफ रेल्स |
इंटीरियर | नेवी ब्लू और बेज़ केबिन थीम सिंगल-टोन स्टीयरिंग व्हील बेज लैदर सीट्स दूसरी पंक्ति में कैप्टन सीट्स (6-सीटर) 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग कप होल्डर के साथ रिट्रैक्टेबल बैक टेबल | नेवी ब्लू और टैन केबिन थीम कॉपर-ब्लैक स्टीयरिंग व्हील ड्यूल-टोन सीट अपहोल्स्ट्री दूसरी पंक्ति में कैप्टन सीट्स विंग हेडरेस्ट के साथ (6-सीटर) एम्बिएंट लाइटिंग कप होल्डर के साथ रिट्रैक्टेबल बैक टेबल |
सुविधाएं और आराम | 12.5-इंच डिजिटल डिस्प्ले पैनोरमिक कर्व्ड ग्लास स्क्रीन वायरलेस फोन चार्जर वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स वन-टच टंबल डाउन (7-सीटर) ऑटो एसी + रियर एसी वेंट्स रियर सनशेड स्मार्ट की + पुश बटन स्टार्ट सभी पावर विंडोज़ रियर डोर सनशेड पैडल शिफ्टर्स (ऑटोमैटिक) रियर पार्किंग सेंसर्स ड्राइव मोड्स (ऑटोमैटिक) इलेक्ट्रॉनिकली फोल्डेबल ओआरवीएम | 10.25-इंच डिजिटल डिस्प्ले पैनोरमिक कर्व्ड स्क्रीन वायरलेस चार्जर (फ्रंट + 2nd रो - 6-सीटर) वेंटिलेटेड सीट्स (फ्रंट और 2nd रो - 6-सीटर) पावर्ड फ्रंट सीट्स रियर सनशेड मेमोरी फंक्शन ड्राइवर सीट वन-टच टंबल डाउन (2nd रो) स्मार्ट की + पुश बटन स्टार्ट रियर डोर सनशेड पैडल शिफ्टर्स (ऑटोमैटिक) रियर पार्किंग सेंसर्स ड्राइव मोड्स (ऑटोमैटिक) इलेक्ट्रॉनिकली फोल्डेबल ओआरवीएम |
इंफोटेनमेंट | 12.5-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम बोस 8-स्पीकर साउंड सिस्टम कनेक्टेड कार टेक वायर्ड एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले | 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम बोस 8-स्पीकर साउंड सिस्टम कनेक्टेड कार टेक वायर्ड एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले |
सेफ्टी फीचर्स | 6 एयरबैग्स (स्टैण्डर्ड) फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स 360-डिग्री कैमरा + ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर TPMS हिल-स्टार्ट असिस्ट ESC रियर डिस्क ब्रेक्स इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक + ऑटो होल्ड (DCT वेरिएंट) सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक्स | 6 एयरबैग्स (स्टैण्डर्ड) फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स 360-डिग्री कैमरा + ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर TPMS हिल-स्टार्ट असिस्ट ESC रियर डिस्क ब्रेक्स इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक + ऑटो होल्ड (DCT वेरिएंट) सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक्स |
- दोनों (Kia Carens Clavis vs Hyundai Alcazar) ही गाड़ियों में ऑल-LED लाइटिंग, रूफ रेल्स, रियर वाइपर और वॉशर, 6 या 7 सीट्स का ऑप्शन, फ्रंट सीट वेंटिलेशन, 8-स्पीकर वाला Bose साउंड सिस्टम, इलेक्ट्रिक ड्राइवर सीट, 6 एयरबैग्स, लेवल-2 ADAS, 360 डिग्री कैमरा, सभी पहियों में डिस्क ब्रेक फीचर्स एक समान मिलते है।
- Alcazar में बड़े 18-इंच के अलॉय व्हील्स, दूसरी पंक्ति की वेंटिलेटेड सीटें, मिडल रो इलेक्ट्रिक बॉस मोड, ड्राइवर सीट में मेमोरी फंक्शन में ये फीचर्स ज्यादा मिलती है और Clavis में दो बड़े 12.3-इंच डिस्प्ले, ड्यूल-कैमरा डैशकैम एक्स्ट्रा फीचर्स मिलते हैं।
- दोनों ही गाड़ियों के टर्बो पेट्रोल वेरिएंट में ही पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है। Clavis के डीजल इंजन वाले वेरिएंट में सिंगल पेन सनरूफ दिया गया है, जबकि Alcazar डीजल में कोई सनरूफ नहीं दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।