Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kia Carens Clavis Vs Kia Seltos: फीचर्स, इंजन और स्पेसिफिकेशन के मामले में कौन बेहतर?

    भारतीय बाजार में Kia Carens Clavis 23 मई को लॉन्च होने वाली है। जिस कीमत में इसे लॉन्च होने की उम्मीद है उस कीमत में कंपनी की Seltos को पेश किया जाता है। कंपनी ने क्लाविस के लॉन्च से पहले इसके सभी डिटेल्स को बता दिया है। जिसे देखते हुए हम आपको इन दोनों (Kia Carens Clavis Vs Kia Seltos) की तुलना करके बता रहे हैं कि कौन बेहतर है?

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Thu, 15 May 2025 04:00 PM (IST)
    Hero Image
    Kia Carens Clavis Vs Kia Seltos: कौन बेहतर

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Kia Carens Clavis भारतीय बाजार 23 मई को लॉन्च होने वाली है। यह क्लाविस कैरेंस का रिफ्रेश और ज्यादा प्रीमियम वर्जन है। वहीं, कंपनी की Seltos भी कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है। Clavis को Seltos की कीमत रेंज के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको इन दोनों की (Kia Carens Clavis Vs Kia Seltos) फीचर्स, इंजन और डाइमेंशन को लेकर इनकी तुलना करते हुए बता रहे हैं कि कौन बेहतर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Carens Clavis Vs Seltos: डाइमेंशन

    पैरामीटर

    Kia Carens Clavis

    Kia Seltos

    लंबाई

    4550 mm (+185 mm)

    4365 mm 

    ऊंचाई

    1800 mm 

    1800 mm

    चौड़ाई

    1708 mm, with roof rails (+63 mm)

    1645 mm 

    व्हीलबेस

    2780 mm (+170 mm)

    2610 mm

    Clavis की लंबाई Seltos से ज्यादा लंबी है। इसके साथ ही यह ज्यादा ऊंची भी है। इतना ही नहीं, क्लाविस का व्हीलबेस भी सेल्टोस से ज्यादा है, जिसकी वजह से लोगों को केबिन के अंदर ज्यादा जगह मिलेगी। कुल मिलाकर क्लाविस, सेल्टोस से डाइमेंशन के मामले में बाजी मार जाती है।

    Carens Clavis Vs Seltos: फीचर्स

    फीचर्स

    Kia Carens Clavis

    Kia Seltos

    लाइटिंग सेटअप

    DRLs और LED टेल लाइट के साथ LED हेडलाइट

    DRLs और LED टेल लाइट के साथ LED हेडलाइट

    अलॉय व्हील

    17-इंच अलॉय व्हील्स

    18-इंच अलॉय व्हील्स

    इन्फोटेनमेंट सिस्टम

    वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो/एप्पल कारप्ले के साथ 12.3 इंच टचस्क्रीन

    वायर्ड एंड्रॉइड ऑटो/एप्पल कारप्ले के साथ 10.25 इंच टचस्क्रीन

    डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

    हां, 12.3-इंच

    हां, 10.25-इंच

    साउंट सिस्टम

    8-स्पीकर बोस साउंट सिस्टम

    8-स्पीकर बोस साउंट सिस्टम

    क्रूज कंट्रोल

    Yes

    हां

    सनरूफ

    हां, पैनोरमिक

    हां, पैनोरमिक

    सीट वेंटिलेशन

    फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें

    फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें

    पॉवर्ड सीट्स

    हां, केवल ड्राइवर के लिए (4-वे एडजस्टेबल)

    हां, केवल ड्राइवर के लिए (8-वे एडजस्टेबल)

    क्लाइमेंट कंट्रोल

    हां, ऑटोमेटिक

    हां, ऑटोमेटिक(डुअल-जोन)

    वायरलेस फोन चार्जिंग

    हां

    हां

    एंबीएंट लाइटिंग

    हां

    हां

    कनेक्टेड कार तकनीक

    हां

    हां

    एयरबैग्स

    TPMS

    हां

    हां

    ADAS

    हां, लेवल-2 

    हां, लेवल-2

    पार्किंग सेंसर 

    आगे और पीछे पार्किंग सेंसर

    आगे और पीछे पार्किंग सेंसर

    360-डिग्री कैमरा

    हां

    हां

    इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक 

    हां

    हां

    क्लाविस में बड़ा डिस्प्ले दिया गया है और इसमें दिया गया इंफोटेनमेंट एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ आता है, जो सेल्टोस में नहीं मिलता है। हालांकि, सेल्टोस में डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और ड्राइवर सीट को इलेक्ट्रिकली एडजस्ट करने के ज़्यादा तरीके मिलते हैं। इसके अलावा, दोनों में ही वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा और लेवल-2 ADAS जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं।

    Carens Clavis Vs Seltos: इंजन स्पेसिफिकेशन

    पैरामीटर

    Kia Carens Clavis

    Kia Seltos

    इंजन

    1.5-लीटर NA पेट्रोल

    1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल

    1.5-लीटर डीजल

    1.5-लीटर NA पेट्रोल

    1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल

    1.5-लीटर डीजन

    पावर

    115 PS

    160 PS

    116 PS

    115 PS

    160 PS

    116 PS

    टॉर्क

    144 Nm

    253 Nm

    250 Nm

    144 Nm

    253 Nm

    250 Nm

    ट्रासमिशन

    6-स्पीड MT

    6-स्पीड MT, 6-स्पीड iMT, 7-स्पीड DCT

    6-स्पीड MT, 6-स्पीड AT

    6-स्पीड मैनुअल / CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

    6-स्पीड iMT/ 7-स्पीड DCT (डुअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन)

    6-speed manual / 6-speed automatic transmission

    क्लाविस और सेल्टोस दोनों में तीन इंजन ऑप्शन समान ही मिलता हैं, जिसमें से दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन है। हालांकि, दोनों के गियरबॉक्स ऑप्शन थोड़े अलग है। सेल्टोस में NA पेट्रोल के साथ CVT ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलता है और क्लाविस में टर्बो-पेट्रोल के साथ 6-स्पीड MT ट्रांसमिशन भी दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- Kia Carens Clavis में मिलेंगे कितने वेरिएंट के विकल्‍प, किसमें मिलेगा पैनोरमिक सनरूफ और ADAS