सड़क पर कार चलाते समय रखें इन बातों का ख्याल, वरना कट सकता है चालान और हो सकती है जेल
रोड़ पर वाहन चलाते समय आपको कई नियम का पालन करना चाहिए।कभी भी वाहन को चलाते समय बिना जरुरत के हॉर्न नहीं बजाना चाहिए। अगर कोई जरूरी फोन भी आ रहा है तो कार को साइड में लगाकर बात करें। (जागरण फोटो)

नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। सड़क पर कार चलाते समय आपको कई बातों का ख्याल रखना चाहिए ताकि आपको और आस -पास के लोगों को किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इसके साथ ही रोड़ पर वाहन चलाते समय आपको कई नियम का पालन करना चाहिए, चलिए आपको इसके बारे में अधिक जानकारी देते हैं।
आवाज
रोड़ पर कभी भी वाहन को चलाते समय बिना जरुरत के हॉर्न नहीं बजाना चाहिए , क्योंकि इसके कारण ध्वनि प्रदूषण होता है जहां आपको जरूरत हो वहीं पर हॉर्न पर बजाए। इसके कारण जानवरों को भी दिक्कत होती है।
जिग-जैक कार ना चलाएं
आपको कार अपनी लेन में ही चलाना चाहिए। कई बार ओवरटेक के चक्कर में लोग ये गलती कर बैठते हैं और बाद में परेशानी का सामना करना पड़ता है। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो इसको बदलना चहिए। इसके कारण एक्सीडेंट होने का खतरा बढ़ जाता है।
फोन पर बात न करें
जब भी आप कार चला रहे होते हैं तो फोन चलाने से बचना चाहिए ,अगर कोई जरूरी फोन भी आ रहा है तो कार को साइड में लगाकर बात करें ताकि आपके साथ औरो को भी दिक्कत का सामना न करना पड़े। इसके कारण आपका चालान भी कट सकता है।
स्पीड
रोड के हिसाब से ही आपको कार के स्पीड का ख्याल चहिए। कभी भी ओवरटेक के कारण कार की स्पीड को नहीं बढ़ाना चाहिए। हमेशा उतनी ही स्पीड में कार चलाएं जितने में आप कंट्रोल कर सकते हैं।
सीट बेल्ट
कई लोग कार में सीट बेल्ट को लगाना पसंद नहीं करते हैं। लेकिन अब तो इसका चालान भी कट जाता है। सीट बेल्ट न लगाना आपके लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है। सीट बेल्ट सेफ्टी के लिए ही बनाई गई है।
शराब पीकर कार न चलाएं
कई लोग शराब पीकर गाड़ी चलाते हैं ऐसा करना कानूनी अपराध है। अगर आप भी कार शराब पीकर चलाते हैं और पकड़े जाते हैं तो आपको जेल भी हो सकती है। इसलिए कभी भूल कर भी ऐसी गलती न करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।