भारी बारिश में नाइट ड्राइव के दौरान जरूर रखें इन बातों का ध्यान,वरना हो सकते हैं परेशानी के शिकार
रात में ड्राइव शुरू करने से पहले अपने वाहन की लाइट्स हेडलाइट्स टेल लाइट्स ब्रेक लाइट्स को जरूर चेक करें। इसके कारण आप आराम से कार को चला सकते हैं। तेज स्पीड में ड्राइव करने से बचें अचानक आपके ब्रेक लगाने पर वाहन फिसल भी सकता है। मानसून के कारण सड़कों पर गड्ढा हो जाता है। जिसके कारण वाहन को चलाने में खतरा होता है।

नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। इस समय बारिश काफी तेजी से हो रही है। इस दौरान ड्राइविंग करना काफी मुश्किल होता है, खासतौर से रात के समय में। रात के समय में कार ड्राइव करते वक्त आपको कई बातों का ख्याल रखना चाहिए, वरना बाद में आपको कई परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
विंडशील्ड सही से काम करना चाहिए
भारी बारिश में रात में सुरक्षित तरीके से वाहन चलाना काफी जरुरी होता है। इसके कारण विजिबिलिटी होना जरूरी है। इस समय आपकी कार का विंडशील्ड सही से काम करना चाहिए। अगर ये सही से काम नहीं कर रहा है तो इसे बदलवा लें और डिफॉगर का इस्तेमाल करें।
लाइट्स, हेडलाइट्स ब्रेक लाइट्स जरूर चेक करें
रात में ड्राइव शुरू करने से पहले, अपने वाहन की लाइट्स, हेडलाइट्स, टेल लाइट्स, ब्रेक लाइट्स को जरूर चेक करें। इसके कारण आप आराम से कार को चला सकते हैं। क्योंकि भारी बारिश के कारण देखने में दिक्कत होती है और कार की स्पीड अधिक न रखें।
तेज स्पीड में ड्राइव करने से बचें
तेज स्पीड में ड्राइव करने से बचें, अचानक आपके ब्रेक लगाने पर वाहन फिसल भी सकता है और आप अपना कंट्रोल भी खो सकते हैं। इसलिए स्पीड का खास ख्याल रखें।
सड़क और टायर्स के पानी का लेयर जम जाता है
जब सड़क और टायर्स के पानी का लेयर जम जाता है तो वाहन फिसलने लगता है। इसे फिसलने से बचने के लिए, आप ये देखें कि वाहन के टायर्स में पर्याप्त ट्रेड डेप्थ हो या कोई गड्ढा आ रहा हो तो अपनी कार की स्पीड को कम कर दें।
सड़कों पर गड्ढा हो जाता है
मानसून के कारण सड़कों पर गड्ढा हो जाता है। जिसके कारण वाहन को चलाने में खतरा होता है। खासतौर से आपको रात में ड्राइव करते समय खास ध्यान रखना चाहिए।
ट्रैफिक को जरूर चेक कर लें
बाहर निकलने से पहले एक बार ट्रैफिक को जरूर चेक कर लें। इसके कारण आप आराम से कार चला सकते हैं और आपका समय भी बच जाएगा।
यह भी पढ़ें-
सबसे अधिक रेंज देने के लिए जानी जाती हैं ये इलेक्ट्रिक कारें, जानें नाम और रेंज
सावधान! रात में ड्राइविंग करते वक्त इन बातों का रखें खास ध्यान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।