सावधान! रात में ड्राइविंग करते वक्त इन बातों का रखें खास ध्यान
यदि आप रात में गाड़ी चलाते हैं तो सावधान हो जाइए क्योंकि नाइट ड्राइविंग में तमाम खास बातों का ध्यान रखना पड़ता है। इस खबर में ऐसी ही कुछ सेफ्टी टिप्स हैं जिससे आप दुर्घटना होने से खुद को बचा सकते हैं।

नई दिल्ली, ऑटोडेस्क। Night Car Driving Tips: क्या आप की रात में गाड़ी चलाना मजबूरी है? क्या आप रात में गाड़ी चलाने का शौक रखते हैं? क्या आपकी रात में गाड़ी चलाना जरूरत है? अगर इनमें से किसी भी सवाल का जवाब हां है तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखने की खास जरूरत है। जी हां यह जरूरी इसलिए है क्योंकि रात में गाड़ी चलाना, दिन में गाड़ी चलाने उतना आसान नहीं होता है। नाइट ड्राइविंग के लिए आपको सतर्क रहने की जरूरत है। अक्सर रात में गाड़ी चलाते वक्त छोटी सी गलतियां बड़ी खामियाजे की वजह बन जाती हैं। अगर आप वह गलती नहीं करना चाहते हैं और दुर्घटना को टालना चाहते हैं, तो ध्यान से इस पूरी खबर को पढ़ें।
नाइट ड्राइविंग सेफ्टी टिप्स
नाइट ड्राइविंग में छोटी सी गलती एक बड़ी दुर्घटना को दावत दे सकती है। यदि आप अपनी जान को जोखिम में नहीं डालना चाहते हैं तो नाइट ड्राइविंग में इन सेफ्टी टिप्स का जरूर ध्यान रखें-
• खुद को रखें तरोताजा
यदि आप रात में ड्राइविंग कर रहे हैं तो नेचुरल है कि आपको नींद आएगी। लेकिन सड़क पर गाड़ी चलाते वक्त नींद आना आपके लिए एक बहुत बड़ी समस्या बन सकता है। इसलिए खुद को फ्रेश रखना बहुत जरूरी है, जिसके लिए आप समय-समय पर पानी पीते रहे। यदि लॉन्ग ड्राइव है तो बीच-बीच में अपना चेहरा जरूर धोएं। अगर आप मेंटली अपसेट हैं या आपकी तबीयत ठीक नहीं है उस दौरान रात में गाड़ी चलाना अवॉइड करें क्योंकि इससे ना सिर्फ आप अपने लिए जोखिम पैदा करेंगे बल्कि सड़क पर चलने वाले अन्य वाहनों के लिए भी खतरा बना रहेगा।
• सड़क नियमों का रखें ध्यान
रात में ड्राइविंग के लिए कड़े नियमों का पालन करना बेहद आवश्यक है। नाइट ड्राइविंग में अत्याधिक सावधानी बरतना और अन्य रोड रूल्स का पालन करना आपकी सर्वप्रथम जिम्मेदारी है। रात में ड्राइविंग करते वक्त खुद को परखे कि आपके पास रात में एक सुरक्षित और ध्वनि ड्राइविंग अनुभव है।
• अपने वाहन को करें चेक
नाइट ड्राइविंग करने के लिए आप जितने स्वस्थ हैं उतना ही जरूरी आपकी वाहन का दुरुस्त होना है। इसलिए जब भी नाइट ड्राइविंग पर निकले तो अपने वाहनों को अच्छी तरह से चेक कर लें। क्योंकि रात में यदि वाहन में कोई गड़बड़ी होती है तो जरूरी नहीं कि आपको समय पर उसे ठीक कराने के लिए दुकान खुली हों। घर से निकलने से पहले कार या बाइक की लाइट्स का जरूर निरीक्षण करें। ब्रेक लाइट्स, पेट्रोल-डीजल अन्य चीजों कि अच्छे से जांच कर के ही घर से निकले।
• अपने वाहन को ओवरस्पीड न करें
रात में अक्सर गाड़ी चलाते वक्त एक फायदा रहता है कि आप को कम ट्रैफिक और खाली सड़कें मिलती हैं। ऐसे में अपने वाहन को ओवर स्पीड बिल्कुल ना करें। क्योंकि तेज गाड़ी चलाना जितना लुभावना हो सकता है, उतना ही डरावना भी साबित हो सकता है। यह आपके साथ साथ राहगीरों और सड़क पर आने वाले जानवरों के लिए भी बड़ी मुश्किल खड़ी कर सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।