Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्‍या Kia Carens Clavis के बेस वेरिएंट को खरीदना होगी समझदारी? जानें कैसे मिलते हैं फीचर्स और कितना दमदार इंजन

    Kia Clavis base model साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Kia की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से जल्‍द ही नई एमपीवी के तौर पर Kia Carens Clavis को लॉन्‍च किया जाएगा। इसके बेस वेरिएंट में किस तरह के फीचर्स दिए जा रहे हैं। कितना दमदार इंजन इसके बेस वेरिएंट में दिया जाएगा। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Tue, 13 May 2025 11:00 AM (IST)
    Hero Image
    Kia Carens Clavis के बेस वेरिएंट को खरीदने में कितनी समझदारी।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में किआ की ओर से हाल में ही नई एमपीवी के तौर पर Kia Carens Clavis को पेश किया गया है। इस एमपीवी को कई वेरिएंट्स में ऑफर किया जाएगा। इसके बेस वेरिएंट के तौर पर किसे ऑफर (Kia Carens Clavis base variant) किया जाएगा। इसमें किस तरह के फीचर्स और इंजन को दिया जाएगा। क्‍या इसे खरीदना आपके लिए फायदेमंद होगा या नहीं। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kia Carens Clavis के बेस वेरिएंट के तौर पर मिलेगा HTE

    किआ की ओर से जल्‍द ही कैरेंस क्‍लाविस को भारतीय बाजार में लॉन्‍च कर दिया जाएगा। इसके कई वेरिएंट्स को बाजार में ऑफर किया जा रहा है। जिसमें से HTE को बेस वेरिएंट के तौर पर ऑफर किया जा रहा है।

    कैसे हैं फीचर्स

    Kia Carens Clavis के बेस वेरिएंट के तौर पर ऑफर किए जाने वाले HTE में भी कई बेहतरीन फीचर्स (Clavis variant wise features) को ऑफर किया जा रहा है। इसमें 15 और 16 इंच व्‍हील्‍स, आइस क्‍यूब हेलोजन हेडलाइट्स, एलईडी टेल लैंप, पोल टाइप एंटीना, इंडिगो मेटल पेंट डैशबोर्ड, टू टोन इंटीरियर, लगेज बोर्ड, सेमी लेदरेट सीट्स, डबल डी स्‍टेयरिंग व्‍हील, पावर स्‍टेयरिंग, पावर विंडो, मैनुअल ड्राइवर सीट हाइड एडजस्‍ट, मैनुअल एसी, दूसरी और तीसरी रो में एसी वेंट, की-लैस एंट्री, फोल्‍डिंग की, 12.5 इंच एलसीडी क्‍लस्‍टर, 4.2 इंच एमआईडी, टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, रियर पार्किंग सेंसर जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

    कितनी है सुरक्षित

    निर्माता की ओर से इसके बेस वेरिएंट में भी कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स को ऑफर किया जा रहा है। इसमें छह एयरबैग, एबीएस, बीएएस, ईएससी, वीएसएम, हिल असिस्‍ट, ईएसएस, डीबीसी, टायर प्रैशर सेंसर, रियर पार्किंग सेंसर, स्‍पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, इम्‍पैक्‍ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक, थ्री पाइंट सीट बेल्‍ट रिमाइंडर, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकरेज, चारों पहियों में डिस्‍क ब्रेक को‍ दिया जा रहा है।

    कितना दमदार इंजन

    किआ कैरेंस क्‍लाविस के बेस वेरिएंट में दो इंजन के विकल्‍प दिए जा रहे हैं। इसमें 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है जिसके साथ छह स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा। वहीं दूसरे इंजन के विकल्‍प के तौर पर 1.5 लीटर की क्षमता का डीजल इंजल मिलेगा। इसके साथ भी छह स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमिशन ही दिया जाएगा।

    कितनी होगी कीमत

    निर्माता की ओर से इसकी कीमत की जानकारी लॉन्‍च के समय ही दी जाएगी। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि कैरेंस क्‍लाविस की एक्‍स शोरूम कीमत 12.5 से 13 लाख रुपये के बीच शुरू हो सकती है।

    किनसे होगा मुकाबला

    किआ कैरेंस क्‍लाविस को बाजार में सात सीटों वाली एमपीवी के तौर पर ऑफर किया जाएगा। इसका सीधा मुकाबला अपनी ही कैरेंस के साथ होगा। इसके अलावा इसे Maruti Ertiga जैसी एमपीवी से भी चुनौती मिलेगी। कीमत में इसे JSW MG Hector Plus, Mahindra Scorpio N, XUV 700, Tata Safari जैसी एसयूवी से भी चुनौती मिलेगी।