Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Car Mileage Tips: अगर कार से चाहिए ज्‍यादा एवरेज, तो किन गलतियों से बचना चाहिए, जानें डिटेल

    कार चलाते हुए अक्‍सर लोग अनजाने में ऐसी गलतियां कर देते हैं और फिर वह परेशान हो जाते हैं कि उनकी कार का एवरेज काफी कम आता है। अगर आप भी इस तरह अपनी कार के कम एवरेज से परेशान हैं। तो किन गलतियों से बचते हुए आप भी अपनी कार से बेहतर एवरेज पा सकते हैं। आइए जानते हैं।

    By Jagran News Edited By: Jagran News NetworkUpdated: Wed, 06 Mar 2024 10:00 AM (IST)
    Hero Image
    कुछ बातों का ध्‍यान रखते हुए कार का एवरेज बढ़ाया जा सकता है।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। देशभर में बड़ी संख्‍या में कारों का उपयोग होता है। कुछ लोग कार का उपयोग ऑफिस आने जाने में करते हैं। तो कुछ लोग कार से लंबी दूरी की यात्रा करने के लिए करते हैं। कार चलाते समय छोटी छोटी गलतियों के कारण अक्‍सर एवरेज में कमी आ जाती है, जिससे कई लोग परेशान हो जाते हैं। एवरेज बढ़ाने के लिए कई ऐसे समाधान अपनाते हैं, जिससे कार को लंबे समय में नुकसान हो जाता है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि किन गलतियों को दूर करने पर आप अपनी कार से बेहतर एवरेज (Car Mileage Tips) पा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्‍टार्ट करने के बाद तुरंत न चलाएं कार

    अगर आप चाहते हैं कि आपकी कार का एवरेज बेहतर रहे, तो कुछ बातों का ध्‍यान रखना काफी जरूरी होता है। जब दिन में पहली बार कार को स्‍टार्ट किया जाता है, तो इंजन का तापमान कम होता है और इंजन ठंडा होता है। ऐसे में अगर कार को स्‍टार्ट करने के तुरंत बाद चलाया जाए तो इंजन और इंजन ऑयल का तापमान कम होने के कारण एवरेज में कमी आती है। इसलिए कोशिश करें कि कुछ देर के लिए कार को स्‍टार्ट रहने दें और बाद में कार को चलाएं।

    तेज न चलाएं कार

    सड़क पर कार चलाते हुए स्‍पीड लिमिट का ध्‍यान रखना चाहिए। ऐसा करने से न सिर्फ कार और खुद को सुरक्षित रखा जा सकता है, बल्कि इससे कार का एवरेज भी बेहतर किया जा सकता है। सामान्‍य स्‍पीड में कार चलाने के मुकाबले अगर कार को ज्‍यादा तेज स्‍पीड में चलाया जाता है, तो इससे एवरेज में कमी आती है।

    यह भी पढ़ें - Car Tips: कार इंश्‍योरेंस क्‍यों होता है जरूरी, एड ऑन कवर से मिलते हैं क्‍या फायदे, जानें पूरी डिटेल

    एयर फिल्‍टर रखें साफ

    कार को लंबे समय तक अगर चलाना चाहते हैं, तो कई चीजों का ध्‍यान रखना चाहिए। बेहतर एवरेज के लिए कार के एयर फिल्‍टर को साफ रखना चाहिए। एयर फिल्‍टर को साफ रखने के कारण इंजन तक उचित मात्रा में हवा पहुंचती है। जिससे इंजन को सामान्‍य क्षमता के साथ काम करना पड़ता है और इससे एवरेज बेहतर हो जाती है।

    समय पर करवाएं कार की सर्विस

    कार से बेहतर एवरेज लेने के लिए कार का ध्‍यान रखने की भी जरूरत होती है। इसलिए हमेशा कार की सर्विस को समय पर करवाना चाहिए। कोशिश करनी चाहिए कि कार की सर्विस कंपनी के सर्विस सेंटर पर करवाएं। ऐसा करना संभव न हो तो किसी अच्‍छे गैराज में कार की सर्विस समय पर करवानी चाहिए। समय पर सर्विस के कारण कार में आने वाली परेशानी की जानकारी पहले ही मिल जाती है और समय रहते हुए उसे ठीक करवाया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें - Car Tips: कार के लिए क्‍यों जरूरी होता है व्‍हील अलाइनमेंट, किन बातों का रखना चाहिए ध्‍यान, जानें सबकुछ