Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैन्युअल गियरबॉक्स वाली चला रहे हैं कार, तो रखें इन बातों का ख्याल, नहीं होगी कोई परेशानी

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Sun, 05 Feb 2023 03:51 PM (IST)

    गाड़ी को चलाते समय कई लोगों की आदत होती है कार को चलाते समय अपना बायां पैर क्लच पर रखते हैं - ऐसा कभी न करें। ऐसा करने से आपका क्लच घिस जाता है और आपको उसे समय से पहले ही बदलवाना पड़ सकता है। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    If you are driving a car with manual gearbox see details here

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में इन दिनों शानदार फीचर्स के साथ कारें लॉन्च हो रही है। लोग आजकल काफी जागरूक भी हो चुके हैं, इसलिए वाहन निर्माता कंपनियां भी एडवांस कारों को लेकर आ रही है। लोगों के मन में इस बात को लेकर हमेशा सवाल रहता है कि ड्राइव करने के लिए किस तरह का ट्रांसमिशन या गियरबॉक्स बेहतर है - मैनुअल या ऑटोमैटिक। अगर आप मैन्युअल गियरबॉक्स  वाली कार का ऑप्शन सेलेक्ट करते हैं तो आपको कार चलाते समय कुछ खास बातों का ख्याल रखना चहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपना हाथ पहिये पर रखें

    कई लोगों की आदत होती है एक हाथ में स्टीयरिंग व्हील और दूसरे हाथ से गियर लीवर शिफ्ट पकड़ने की आदत होती है। इसके लिए आपको स्टीयरिंग व्हील को 9 बजे और 3 बजे की स्थिति में रखने से वाहन पर अधिक कंट्रोल मिलेगा।

    अपने बाएं पैर को डेड पैडल से दूर रखें

    गाड़ी को चलाते समय कई लोगों की आदत होती है कार को चलाते समय अपना बायां पैर क्लच पर रखते हैं - ऐसा कभी न करें। ऐसा करने से आपका क्लच घिस रहा है, जिसे समय से पहले ही बदलने की जरुरत पड़ सकती है। ऐसे समय में आपको तुरंत ब्रेक लगा देना चाहिए, आपको अचानक ब्रेक लगाना  मन ब्रेक लीवर से पहले क्लच लीवर को धक्का देता है, जिससे दुर्घटना हो सकती है।

    हैंडब्रेक का इस्तेमाल करें 

    पहाड़ी इलाकों में ऐसा देखा गया है। जब कार का झुकाव एक तरफ होता है, तो चालक क्लच पेडल को 'बाइटिंग पॉइंट' पर आधा दबा कर रखते हैं और उसी समय कार को पकड़ने के लिए थ्रॉटल का इस्तेमाल करते हैं। इसके बजाय हैंडब्रेक का इस्तेमाल करें।

    आरपीएम पर नजर रखें

    मैन्युअल गियरबॉक्स ड्राइवर को इंजन और पावर बैंड का पूरा कंट्रोल देते हैं। इसका मतलब ये है कि ड्राइवर को आरपीएम मीटर या टैकोमीटर पर नजर रखनी होगी। जब आप कार को तेजी से चलाए तो इसका मतलब ये है कि ड्राइवर को उच्च आरपीएम पर शिफ्ट करना चहिए। लेकिन आप ओवर - रेव करते हैं, तो इंजन के खराब होने की संभावना अधिक होती है। 

    ये भी पढ़ें-

    TATA अपनी गाड़ियों पर दे रही है 60 हजार का एक्सचेंज ऑफर, केवल 12 दिनों तक मिलेगा मौका

    इस महीने दस्तक देंगी ये धांसू मोटरसाइकिलें, जानें कौन -कौन सी कंपनियां शामिल