Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Exter को सेगमेंट बेस्ट बनाती हैं ये खूबियां, 60 से ज्यादा ब्लू लिंक कनेक्टिविटी फीचर्स से है लैस

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Wed, 12 Jul 2023 05:30 PM (IST)

    इस कार की टक्कर भारतीय बाजार में टाटा पंच से है। आपको बता दें कंपनी ने इस कार के लॉन्च से पहले ही मार्केटिंग शुरु कर दी थी। ग्राहकों को इस कार में कई दमदार फीचर्स और इंजन मिलता है। कंपनी ने इस कार को कुल 5 वेरिएंट्स में पेश किया है। जिसमें बेस EX से लेकर S SX SX (O) और SX (O) Connect तक शामिल है।

    Hero Image
    Know the variant wise price and features of Hyundai EXTER

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में Hyundai EXTER  को हाल के दिनों में लॉन्च किया गया है। इसमें आपको 60 से ज्यादा ब्लू लिंक कनेक्टिविटी फीचर मिलता है और 26 से अधिक स्टैंडर्ड फीचर , सनरुफ और भी बहुत कुछ इस कार में मिलता है। इस कार ने आते ही बाजार में खलबली मचा दी है। कंपनी ने इस किफायती एसयूवी भर-भर के फीचर्स दिए है। इस कार की टक्कर भारतीय बाजार में टाटा पंच से है। आपको बता दें, कंपनी ने इस कार के लॉन्च से पहले ही मार्केटिंग शुरु कर दी थी। ग्राहकों को इस कार में कई दमदार फीचर्स और इंजन मिलता है। अगर आप अपने लिए इस कार को खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए इसकी शुरुआती कीमत और फीचर्स की लंबी -.चौड़ी लिस्ट लेकर आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Exter

    सबसे पहले आपको बता दें, कंपनी ने इस कार को कुल 5 वेरिएंट्स में पेश किया है। जिसमें बेस EX से लेकर, 'S', 'SX', 'SX (O)' और SX (O) Connect तक शामिल है। इसके बेस वेरिएंट में केवल मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स मिलता है। इस कार में आपको सीएनजी ऑप्शन नहीं मिलता है। इसके अलावा इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट और व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

    Hyundai Exter EX (कीमत: 6.00 लाख रुपये)

    इस कार में आपको 6 एयरबैग,  बॉडी कलर बंपर, EBD के साथ ABS, कीलेस एंट्री, फ्रंट पावर विंडो,  EBD के साथ ABS, कीलेस एंट्री, इसमें सीटों के लिए 3 -पॉइंट सीट बेल्ट मिलता है। फ्रंट पावर विंडो, एडजस्टेबल रियर हेडरेस्ट,  ड्राइवर सीट हाइट एडजेस्टेबल,  सीट बेल्ट रिमाइंडर,  LED टेल-लैंप,  सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम,  4.2 इंच MID के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टीपल रीजनल लैंग्वेज,  मैनुअल AC, रियर पार्किंग सेंसर मिलता है।

       

    Hyundai Exter S (7.27 लाख से 8.24 लाख रुपये)

    Exter S वेरिएंट में कंपनी बेस EX वेरिएंट के अलावा कुछ फीचर्स दिए है। इसे पिछले मॉडल के मुकाबले और बेहतर बनाते हैं। इसके वेरिएंट 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आती है। इसमें आपको मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ सीएनजी के साथ वेरिएंट का भी ऑप्शन मिलता है। सीएनजी वेरिएंट की शुरुआती कीमत 8.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

    इस कार में फीचर्स के तौर पर  8 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले सपोर्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS),वॉयस रिकॉग्नाइजेशन,  स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल,  पिछल सीट पर AC वेंट, USB टाइप-C पोर्ट (सामने), रियर पावर विंडो, 4 स्पीकर,इलेक्ट्रिक फोल्डिंग विंग मिरर (केवल ऑटोमेटिक में),  इलेक्ट्रिक एडजेस्टेबल विंग मिरर, 14-इंच स्टील व्हील के लिए कवर मिलता है।Hyundai Exter SX की कीमत (8.00 लाख रुपये से 8.97 लाख रुपये) है। Hyundai Exter SX (O) Connect (9.32 लाख से 10.00 लाख रुपये) है।