Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Creta Vs MG Astor: इंजन, फीचर्स और कीमत के मामले में कौन सी SUV रहेगी बेस्ट

    Updated: Sat, 08 Feb 2025 02:00 PM (IST)

    Hyundai Creta Vs MG Astor कॉम्पैक्ट SUV में हुंडई क्रेटा काफी पॉपुलर मॉडल है जिसका मुकाबला एमजी एस्टर से देखने के लिए मिलता है। जिसे देखते हुए हम यहां पर बता रहे हैं कि यह दोनों गाड़ियां इंजन फीचर्स और कीमत के मामले कौन बेहतर है। इसके साथ ही बता रहे हैं कि Hyundai Creta और MG Astor में ज्यादा फीचर्स मिलते हैं।

    Hero Image
    Hyundai Creta Vs MG Astor में से कौन बेहतर।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। MG Astor को हाल ही में नए अपडेट मिले हैं, जिसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है। इससे यह पहले से किफायती भी हो गई है। इस सेगमेंट में इसका मुकाबला Hyundai Creta से देखने के लिए मिलता है, जो अपने सेगमेंट में सबसे पॉपुलर मॉडल है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको Hyundai Creta और MG Astor की तुलना करते हुए बता रहे हैं को इंजन, फीचर्स, स्पेशिफिकेशन और कीमत के मामले में कौन-सी बेहतर रहने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. कीमत (Price)

    • MG Astor 2025: 10 लाख से लेकर 17.56 लाख रुपये तक (एक्स-शोरूम)
    • Hyundai Creta: 11.11 लाख से 20.42 लाख रुपये तक (एक्स-शोरूम)

    2. आयाम (Dimensions)

    आयाम

    MG Astor

    Hyundai Creta

    अंतर

    लंबाई

    4,323 mm

    4,330 mm

    -7 mm

    चौड़ाई

    1,809 mm

    1,790 mm

    +19 mm

    ऊंचाई

    1,650 mm

    1,635 mm

    +15 mm

    व्हीलबेस

    2,585 mm

    2,610 mm

    -25 mm

    तुलना: MG Astor थोड़ी चौड़ी और ऊँची है, जबकि Creta की लंबाई और व्हीलबेस ज्यादा है। Creta का रोड प्रेजेंस ज्यादा मजबूत महसूस हो सकता है, लेकिन Astor में ज्यादा स्पेस और ऊंचाई दी गई है।

    3. इंजन और पावरट्रेन (Engine and Powertrain)

    स्पेसिफिकेशन 

    MG Astor 

                                  Hyundai Creta 

    इंजन

    1.5 लीटर N/A* पेट्रेल

    1.5-लीटर N/A* पेट्रोल

    1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल

    1.5-लीटर डीजल

    पावर

    110 PS

    115 PS 

    160 PS

    116 PS

    टॉर्क 

    144 Nm

    144 Nm

    253 Nm

    250 Nm

    ट्रांसमिशन

    5-स्पीड MT/CVT

    6-स्पीड MT/CVT

    7-स्पीड DCT

    6-स्पीड MT/6-स्पीड AT

    तुलना: Creta को टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जाता है, जो ड्राइविंग के लिए काफी बेहतर ऑप्शन होता है। वहीं, MG Astor का इंजन सादा और रोजाना के इस्तेमाल के लिए बेहतर है।

    4. फीचर्स

    फीचर्स

    MG Astor 

    Hyundai Creta 

    1.एक्सटीरियर

    1. ऑटो-LED हेडलाइट्स और LED DRLs
    2. LED टेललाइट्स
    3. ORVM-माउंटेड टर्न इंडिकेटर्स
    4. फ्रंट फॉग लाइट्स
    5. 17-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स
    1. ऑटो-LED हेडलाइट्स और LED DRLs
    2. LED टेललाइट्स
    3. ORVM-माउंटेड टर्न इंडिकेटर्स
    4. फ्रंट LED फॉग लाइट्स
    5. 17-इंच अलॉय व्हील्स

    2. इंटीरियर

    1. ड्यूल-टोन सांग्रिया रेड थीम
    2. लेदरैट सीट अपहोल्स्ट्री
    3. लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील
    4. रियर कप होल्डर्स
    1. ड्यूल-टोन ग्रे और व्हाइट डैशबोर्ड
    2. व्हाइट और ग्रे लेदर सीट अपहोल्स्ट्री
    3. लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील
    4. रियर विंडो सनशेड
    5. फ्रंट आर्मरेस्ट के साथ स्टोरेज स्पेस
    6. एंबियंट लाइटिंग

    3. कम्फर्ट और सुविधा

    1. ऑटो AC और रियर वेंट्स
    2. वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स
    3. पैनोरमिक सनरूफ
    4. 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
    5. वायरलेस फोन चार्जर
    6. क्रूज़ कंट्रोल
    7. 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट
    8. पावर्ड और हीटेड ORVMs
    9. कीलेस एंट्री
    10. रिमोट कार लॉक/अनलॉक
    11. ऑटो-डिमिंग IRVM
    12. 60:40 रियर सीट स्प्लिट
    1. ड्यूल-जोन ऑटो AC और रियर वेंट्स
    2. वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स
    3. पैनोरमिक सनरूफ
    4. 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
    5. वायरलेस फोन चार्जर
    6. क्रूज कंट्रोल
    7. 8-वे पावर्ड ड्राइवर सीट
    8. इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs (ऑटो-फोल्ड फंक्शन)
    9. पैडल शिफ्टर्स
    10. कीलेस एंट्री
    11. रिमोट इंजन स्टार्ट
    12. कूल्ड ग्लव बॉक्स
    13. ऑटो-डिमिंग IRVM
    14. पडल लाइट्स (वेलकम फंक्शन)
    15. 2-स्टेप रियर रिक्लाइनिंग सीट

    4. इन्फोटेनमेंट

    1. 10.1-इंच टचस्क्रीन
    2. वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले
    3. कनेक्टेड कार टेक
    4. 6 स्पीकर सिस्टम
    1. 10.25-इंच टचस्क्रीन
    2. वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले
    3. कनेक्टेड कार टेक
    4. 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम

    5. सेफ्टी

    1. 6 एयरबैग्स
    2. ESC
    3. 360-डिग्री कैमरा
    4. रियर पार्किंग सेंसर्स
    5. हिल होल्ड और डीसेंट कंट्रोल
    6. ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक्स
    7. TPMS
    8. EPB ऑटो-होल्ड के साथ
    9. रियर डिफॉगर और रियर वाइपर
    10. रेन-सेंसिंग वाइपर्स
    11. ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरिज
    12. लेवल 2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम)
    1. 6 एयरबैग्स
    2. ESC
    3. 360-डिग्री कैमरा
    4. फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स
    5. हिल होल्ड और हिल डीसेंट कंट्रोल
    6. ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक्स
    7. TPMS
    8. EPB ऑटो-होल्ड के साथ
    9. रियर डिफॉगर और रियर वाइपर
    10. रेन-सेंसिंग वाइपर्स
    11. ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरिज
    12. लेवल 2 ADAS
    13. पार्किंग असिस्ट

    तुलना

    • दोनों ही कॉम्पैक्ट एसयूवी में पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Hyundai Creta और MG Astor दोनों के केबिन में डुअल-टोन थीम और लेदरेट-रैप्ड सीटें दी है।
    • दोनों में ही पैसेंजर की सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा और लेवल 2 ADAS जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। दोनों में सेफ्टी सूट में पार्किंग असिस्ट और फ्रंट पार्किंग सेंसर भी दिए गए हैं।
    • Hyundai Creta में बड़ा इंफोटेनमेंट और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ प्रीमियम 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम और डुअल-ज़ोन ऑटो AC जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जो आपको MG Astor में देखने के लिए नहीं मिलेगा।

    यह भी पढ़ें- Maruti Grand Vitara Vs Toyota Hyryder: इंजन, फीचर्स और कीमत के मामले में कौन सी एसयूवी को लाएं घर, पढ़ें पूरी खबर