Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Creta Vs Kia Seltos: इंजन, फीचर्स और कीमत के मामले में दोनों एसयूवी में से कौन है बेहतर, पढ़ें पूरी खबर

    Updated: Wed, 05 Feb 2025 11:00 AM (IST)

    Hyundai Creta Vs Kia Seltos भारतीय बाजार में चार मीटर से ज्‍यादा बड़ी एसयूवी सेगमेंट में कई वाहनों को ऑफर किया जाता है। इस सेगमेंट में Hyundai की Creta को काफी पसंद किया जाता है। जिसे Kia की Seltos से कड़ी चुनौती मिलती है। इंजन फीचर्स और कीमत के मामले में दोनों में से किस एसयूवी को खरीदना बेहतर विकल्‍प साबित हो सकता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Hyundai Creta Vs Kia Seltos में से कौन सी एसयूवी को खरीदना बेहतर। जानों डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में चार मीटर से ज्‍यादा बड़ी एसयूवी को काफी पसंद किया जाता है। Maruti से लेकर Tata तक इस सेगमेंट में कई बेहतरीन एसयूवी को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाते हैं। इस सेगमेंट में सबसे ज्‍यादा पसंद Hyundai Creta को किया जाता है। जिसका सीधा मुकाबला Kia Seltos के साथ होता है। इंजन, फीचर्स और कीमत के मामले में दोनों में से किस एसयूवी को खरीदना बेहतर विकल्‍प साबित हो सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Creta Vs Kia Seltos Features

    हुंडई की ओर से क्रेटा एसयूवी में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाता है। इसमें 17 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी डीआरएल, सीक्‍वेंशल टर्न इंडीकेटर, शॉर्क फिन एंटीना, ड्यूल टोन एक्‍सटीरियर और इंटीरियर, लेदर सीट्स, रियर विंडो सनशेड, पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल जोन ऑटो एसी, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, इलेक्‍ट्रिक पार्किंग ब्रेक, वायरलेस फोन चार्जर, ईको, नॉर्मल और स्‍पोर्ट्स मोड्स, स्‍नो, मड और सैंड ट्रैक्‍शन मोड्स, क्रूज कंट्रोल, की-लैस एंट्री, फ्रंट कंसोल आर्मरेस्‍ट के साथ स्‍टोरेज, रिमोट इंजन स्‍टार्ट के साथ स्‍मार्ट की, इलेक्ट्रिक टेलगेट रिलीज, रियर एसी वेंट्स, रियर वाइपर और वॉशर, टिल्‍ट और टेलीस्‍कोपिक स्‍टेयरिंग व्‍हील, आईएसजी, कूल्‍ड ग्‍लोव बॉक्‍स, 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, बोस के आठ स्‍पीकर ऑडियो सिस्‍टम, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्‍ले, 10.25 इंच डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, ब्‍लूलिंक तकनीक, ओटीए अपडेट्स, होम टू कार के साथ एलेक्‍सा जैसे फीचर्स मिलते हैं।

     वहीं Kia Seltos में कंपनी की ओर से एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी डीआरएल, एलईडी फॉग लैंप, 18 इंच व्‍हील्‍स, शॉर्क फिन एंटीना, स्‍पोर्ट्स एग्‍जॉस्‍ट, पैनोरमिक सनरूफ, ब्‍लैक इंटीरियर, 360 डिग्री कैमरा, पार्किंग सेंसर, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, ड्यूल जोन एसी, बोस प्रीमियम साउंड सिस्‍टम, आठ इंच इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम जैसे फीचर्स दिए जाते हैं।

    Hyundai Creta Vs Kia Seltos Safety Features

    हुंडई क्रेटा में कंपनी की ओर से कई दमदार सेफ्टी फीचर्स को लाया जाता है। इसमें 6 एयरबैग, ईबीडी, ईएससी, वीएसएम, हिल स्‍टार्ट कंट्रोल, टीपीएमएस, रियर डिस्‍क ब्रेक, सीट बेल्‍ट प्री-टेंशनर्स, थ्री पाइंट सीटबेल्‍ट रिमाइंडर, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकरेज, ईएसएस, ऑटो हेडलैंप, हेडलैंप एस्‍कॉर्ट, पार्किंग सेंसर, रियर कैमरा, ड्राइवर रियर व्‍यू मॉनिटरिंग सिस्‍टम, Level-2 ADAS जैसे फीचर्स मिलते हैं।

    वहीं Kia Seltos में भी कंपनी की ओर से 6 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ADAS, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकरेज, पार्किंग सेंसर, ऑटो लाइट कंट्रोल, बीएएस, ईएससी, वीएसएम, हिल स्‍टार्ट असिस्‍ट, ईएसएस, स्‍पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक-अनलॉक, ब्‍लाइंड व्‍यू मॉनिटर जैसे सेफ्टी फीचर्स को ऑफर किया जाता है। 

    Hyundai Creta Vs Kia Seltos Engine 

    कंंपनी की ओर से क्रेटा में पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्‍प को दिया जाता है। इसमें इंजन के तीन विकल्‍प मिलते हैं। जिसमें 1.5 लीटर पेट्रोल नेचुरल एस्पिरेटिड इंजन से 115 पीएस पावर और 143.8 न्‍यूटन मीटर टॉर्क मिलता है। दूसरे पेट्रोल इंजन के तौर पर 1.5 लीटर टर्बो इंजन मिलता है जिससे 160 पीएस की पावर और 253 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। तीसरे विकल्‍प के तौर पर 1.5 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन मिलता है। जिससे इसे 116 पीएस की पावर और 250 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इन विकल्‍पों के साथ 6स्‍पीड मैनुअल, आईवीटी, ऑटोमैटिक और 7स्‍पीड डीसीटी ट्रांसमिशन के विकल्‍प मिलते हैं।

    वहीं Kia Seltos में कंपनी की ओर से 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन दिया जाता है। जिससे एसयूवी को 115 पीएस की पावर और 144 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें 6स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और आईवीटी, आईएमटी ट्रांसमिशन का विकल्‍प मिलता है।

    Hyundai Creta Vs Kia Seltos Diemension

    Hyundai Creta की कुल लंबाई 4330 एमएम है। इसकी चौड़ाई 1790 एमएम और ऊंचाई 1635 एमएम है। इसका व्‍हीलबेस 2610 एमएम है। इसमें फ्रंट और रियर दोनों पहियों पर डिस्‍क ब्रेक मिलते हैं।

    वहीं Kia Seltos की लंबाई 4365 एमएम है। इसकी चौड़ाई 1800 एमएम और ऊंचाई 1620 एमएम है। इसका व्‍हीलबेस 2610 एमएम है और 433 लीटर की क्षमता का बूट स्‍पेस मिलता है। इसके फ्रंट औ‍र रियर में डिस्‍क ब्रेक मिलते हैं।

    Hyundai Creta Vs Kia Seltos Price

    हुंडई क्रेटा की एक्‍स शोरूम कीमत 11.10 लाख रुपये से शुरू हो जाती है और इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 20.41 लाख रुपये है।

    वहीं Kia Seltos एसयूवी को भी 11.13 लाख रुपये की शुरुआती एक्‍स शोरूम कीमत पर लाया जाता है। इसके टॉप वेरिएंट को 20.50 रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।