Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपना FASTag अकाउंट दूसरे बैंक में कैसे ट्रांसफर करें? जानें पूरी प्रक्रिया स्टेप-बाय-स्टेप

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 06:00 AM (IST)

    FASTag भारत में टोल प्लाजा पर कैशलेस भुगतान के लिए अनिवार्य है। यदि आप अपने फास्टैग अकाउंट को किसी दूसरे बैंक में ट्रांसफर करना चाहते हैं तो इसकी सीधी प्रक्रिया नहीं है। आपको पहले अपने पुराने बैंक से फास्टैग को निष्क्रिय करना होगा और फिर नए बैंक से एक नया फास्टैग खरीदना होगा। पुराने फास्टैग को बंद करने के बाद आप नए फास्टैग के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    Hero Image
    अपने FASTag को दूसरे बैंक में कैसे बदलें?

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। भारत में टोल प्लाजा पर कैशलेस भुगतान के लिए FASTag अनिवार्य हो चुका है। यह रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) तकनीक पर बेस्ड होता है, जिसे वाहन के विंडस्क्रीन पर लगाया जाता है। FASTag को कई बैंक और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स जैसे Paytm, PhonePe, Airtel Payments Bank आदि के जरिए जारी किया जाता है। कई बार ऐसा होता है कि आप किसी एक बैंक का FASTag इस्तेमाल कर रहे होते हैं और अब आप इसे किसी दूसरे बैंक में ट्रांसफर करना चाहते हैं। इसकी वजह बेहतर सर्विस, कम चार्जेस, या कोई खास ऑफर जैसे कारण हो सकते हैं। हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि अपने FASTag अकाउंट को दूसरे बैंक में कैसे ट्रांसफर कर सकते हैं?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यों करना पड़ता है FASTag ट्रांसफर?

    FASTag अकाउंट को एक बैंक से दूसरे बैंक में ट्रांसफर करने के कई वजह हो सकती है, जिसमें पुराना बैंक का अच्छा सर्विस नहीं देना, नया बैंक कम रिचार्ज चार्ज या बेहतर ऑफर देना, पुराना अकाउंट बंद करना है या लिंक्ड मोबाइल नंबर बदलना और मल्टी-विहिकल मैनेजमेंट आसान बनाना शामिल हो सकता है।

    FASTag अकाउंट ट्रांसफर की प्रक्रिया

    FASTag को सीधे एक बैंक से दूसरे बैंक में ट्रांसफर नहीं किया जा सकता। FASTag अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए आपको पुराने बैंक से इसको डिएक्टिवेट या क्लोज करना होगा और नए बैंक से नया FASTag खरीदना होगा।

    स्टेप 1: सबसे पहले आपको पुराना FASTag बंद करना होगा। इसके लिए सबसे पहले जिस बैंक से आपका FASTag लिंक है, उसकी वेबसाइट या ऐप पर जाएं। वहां पर Manage FASTag या Close FASTag ऑप्शन का चुनाव करें। इसके बाग क्लोजिंग रिक्वेस्ट डालें। कुछ बैंकों में आपको कस्टमर केयर पर कॉल करके रिक्वेस्ट डालनी होती है। FASTag क्लोज होते ही उसमें बचा बैलेंस कुछ दिनों में रिफंड हो सकता है।

    स्टेप 2: इसके बाद आपको नया FASTag खरीदना होगा। इसके जिस बैंक में ट्रांसफर करना चाहते हैं, वहां की वेबसाइट, ऐप या नजदीकी ब्रांच पर जाएं। इसके बाद वाहन की RC, ID प्रूफ, और पासपोर्ट-साइज फोटो अपलोड या जमा करना होगा। फिर भुगतान करने के बाद आपको नया FASTag जारी किया जाएगा।

    स्टेप 3: नया FASTag को एक्टिव करने के लिए आपको ऐप या वेब पोर्टल पर जाकर टैग को चालू करना होगा। उसमें बैलेंस रिचार्ज करें और गाड़ी पर विंडस्क्रीन में सही से चिपकाएं।

    कुछ जरूरी बातें

    एक वाहन पर एक ही FASTag वैध होता है। नया FASTag एक्टिवेट करने से पहले पुराने को बंद करना ज़रूरी है। ट्रांसफर के दौरान कुछ दिन का समय लग सकता है, इसलिए योजना पहले से बनाएं। ट्रांसफर प्रक्रिया पूरी होने तक पुराने टैग से टोल कटता रहेगा।

    यह भी पढ़ें- FASTag Annual Pass 15 अगस्त से होगा शुरू, जानें जरूरी सवालों के जवाब