How To Drive Your New Car: कम दूरी के लिए न करें नई कार का इस्तेमाल, ड्राइव करते समय रखें इन बातों का ख्याल
How to Drive Your New Car कुछ लोग नई कार चलाते समय कई बातों का खास ख्याल नहीं रखते हैंजिसके कारण बाद में उन्हें कई परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। जब भी आप अपने लिए नई कार खरीद कर ला रहे हैं तो सबसे पहले यूजर मैनुअल जरूर पढ़ें।बहुत कम लोग इस बात पर ध्यान देते हैं और बाद में कई परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

नईदिल्ली,ऑटो डेस्क। नई कार खरीदने समय ग्राहक कई बातों का ख्याल रखते हैं। फीचर्स से लेकर इंजन तक, सबके बारे में जानकारी लेने के बाद ही अपने लिए एक नई कार सेलेक्ट करते हैं और खरीदते हैं। लेकिन कार तो खरीद लेते हैं पर उसे चलाते समय कई बातों का खास ख्याल नहीं रखते हैं, जिसके कारण बाद में कई परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इस खबर से माध्यम से आज हम आपको नई कार चलाते समय किन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए इसके बारे में बताने जा रहे हैं।
एक बार यूजर मैनुअल जरूर पढ़ें
जब भी आप अपने लिए नई कार खरीद कर ला रहे हैं तो सबसे पहले यूजर मैनुअल जरूर पढ़ें। बहुत कम लोग इस बात पर ध्यान देते हैं और बाद में कई परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आजकल कार में कई फीचर्स उपलब्ध होते हैं जिसका इस्तेमाल करने का तरीका अलग-अलग होता है। कौन सा फीचर केबिन में लगी किस बटन से करेगा यह जानने के लिए एक बार मैनुअल जरुर पढ़ें।
शहर के साधारण ट्रैफिक में करें ड्राइविंग
नई कार खरीदते ही लोग ट्रिप पर जाने की योजना बना लेते हैं। लेकिन उन्हें हाईवे से हटकर शहर की सड़को पर कार को ड्राइव करना चाहिए। कार को अलग -अलग रिवॉल्यूशन पर मिनट पर अलग-अलग स्पीड पर चलाना चाहिए। इससे कार की अलग -अलग rpm पर अधिक लोड उठाने की क्षमता बढ़ती है। कभी भी कार का इस्तेमाल कम दूरी न करें।
कम दूरी के लिए न करें नई कार का उपयोग
नई कार चलाने के शौक में लोग कम या फिर कहे तो थोड़ी दूर जाने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। लेकिन ऐसा करने से बचना चहिए। नई कार में इंजन ऑयल को गर्म होने के लिए अधिक तापमान चाहिए होता है छोटी दूरी में इंजन पूरी तरह से गर्म नहीं हो पाता है। इसके कारण इंजन की परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है। इसलिए कोशिश करें कि नई कार से कम दूरी वाली जगह पर न जाएं।
रफ्तार में न चलाएं कार
कई लोगों को कार तेज स्पीड में चलाना पसंद होता है। बल्कि नई कार को कभी भी तेज स्पीड में नहीं चलाना चाहिए। ऐसा करने से आपकी कार को नुकसान पहुच सकता है। स्पीड को बढ़ाने के लिए लोग एक्सीलेटर को पूरे बल से दबाते हैं। इसके कारण इंजन पर अधिक जोर पड़ता है। इसके साथ ही एक्सीलेटर खराब होने का भी खतरा बढ़ जाता है। इसके अलावा इससे पिस्टन रिंग्स भी खराब हो सकते हैं। इसके कारण कार के माइलेज पर भी असर पड़ता है।
टॉप गियर कार को कम चलाएं
हाईवे पर कार ड्राइव करते समय लोगों को आदतें होती है कार को टॉप गियर में चलाने कि, अगर आपकी भी यही आदत है तो इसे बदल लिजिये । क्योंकि टॉप गियर में कार चलाने से इंजन को अधिक आउटपुट देना पड़ता है। जिसके कारण इंजन और क्लच पर अधिक दबाव पड़ता है। इसके अलावा शुरू में क्रूज कंट्रोल का भी इस्तेमाल न करें ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।