Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई कार खरीदने के बाद न करें ये गलतियां, अन्यथा हो सकता है बड़ा नुकसान

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Sat, 22 Jul 2023 03:57 PM (IST)

    अगर आप नई कार के मालिक है तो आपको कार की सर्विसिंग समय -समय पर करवाते रहना चहिए। कभी भी कार में ओवर लोडिंग न करें इसके कारण टायर्स सस्पेंशन और इंजन पर बुरा असर पड़ता है। कार में जरुरत से अधिक सामान रखने से बचें। कभी भी नई कार को तेज स्पीड में न चलाएं इससे फ्यूल की खपत बढ़ जाती है।

    Hero Image
    Do not make these mistakes after buying a new car

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क।  देश में हर महीने लाखों कारों की ब्रिकी होती है और एक से बढ़कर एक कारें लॉन्च भी होती है। लोग समझते हैं कि कार पुरानी हो जाने के बाद उसका खास ख्याल रखना पड़ता है। लेकिन जब आपकी कार पुरानी हो जाती है तो उसको और भी ख्याल रखना पड़ता है। क्योंकि उस समय कार का इंजन बिल्कुल नया होता है, जिस वजह से आपको कार इस्तेमाल करते समय आपको कुछ नियमों का पालन करना होता है। ये नियम तो आपको वाहन निर्माता कंपनी भी बताती है। आज हम आपको बताएंगे अगर आप एक नए कार के मालिक हैं तो आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखना चहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्विसिंग का ख्याल रखें

    अगर आप नई कार के मालिक है तो आपको कार की सर्विसिंग समय -समय पर करवाते रहना चहिए। इससे आपकी कार को नुकसान नहीं होगा और आपके कार की लाइफ भी बढ़ जाएगी। आपको बता दें, आमतौर पर पहली सर्विस 1000 किमी के बाद करवा लेनी होती है।

    नई कार को तेज रफ्तार में न चलाएं

    कभी भी नई कार को तेज स्पीड में न चलाएं, इससे फ्यूल की खपत बढ़ जाती है। गाड़ी को स्मूथ चलाने के लिए कम से कम एक्सिलरेट का इस्तेमाल करें। विशेषज्ञों का मानना है कि करीब   2,500 किलोमीटर तक चलने के बाद कार के सभी पार्ट्स अपने सही जगह पर  ठीक से बैठ जाते हैं।

    अपनी गाड़ी में ओवर लोडिंग न करें

    कभी भी कार में ओवर लोडिंग न करें इसके कारण टायर्स, सस्पेंशन और इंजन पर बुरा असर पड़ता है। कार में जरुरत से अधिक सामान रखने से बचें। यह काम नई नहीं, पुरानी कार के साथ भी नहीं करना चाहिए।