Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्मियों में धूप से कार के पेंट को कैसे बचाएं, अपनाए ये 5 आसान टिप्स

    Updated: Sat, 22 Mar 2025 10:00 AM (IST)

    Car paint protection tips गर्मी का मौसम आते ही तेज घूप और गर्म हवाएं चलने लग जाती है। इस तेज धूप का बुरा असर न केवल इंसान पर पड़ता है बल्कि गाड़ियों पर भी पड़ता है। तेज धूप की वजह से कार में कई तरह की समस्याएं आ सकती है जिसमें एक रंग फीका पड़ना भी है। आइए जानते हैं कि गर्मियों में कार के पेंट को सेफ कैसे रखें।

    Hero Image
    धूप से कार के पेंट को प्रोटेक्ट करने का तरीका।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। गर्मी का मौसम आते ही सूरज की किरणों का प्रभाव काफी तेज हो जाता है। अगर इसमें ज्यादा देर तक रह जाए तो व्यक्ति तो छोड़िए गाड़ियों की भी हालत खराब हो जाती है। गर्मी के मौसम में तेज धूप की वजह से कार का पेंट फीका पड़ सकता है और रंग बदलकर कुछ और हो सकता है। यहां तक पेंट में दरारे भी आ सकती है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको 5 ऐसे तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिसे अपनाकर आप कार के पेंट को खराब होने से बचा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. कार को छांव में पार्क करें

    गर्मी में कार के पेंट को UV किरणों से बचाने के लिए सबसे प्रभावी तरीका है कि आप अपनी कार को धूप के बजाय छांव में पार्क करें। अगर आपके घर में गैरेज नहीं है, तो शेड या फिर पेड़ के नीचे कार को पार्क करें। यह कार के पेंट को सीधे धूप की किरणों से बचाता है। इससे कार का रंग लंबे समय तक बनी रहती है।  

    2. UV प्रोटेक्टिव कवर का इस्तेमाल करें

    अगर आपको अपनी कार को खुले में पार्क करना पड़ रहा है, तो उसे जरूर कवर कर दें। आप तेज घूप की UV किरणों से बचाने के लिए UV प्रोटेक्टिव कवर का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह कवर आपकी कार को न केवल UV किरणों से बचाता है, बल्कि धूप और गंदगी से भी सुरक्षा प्रदान करता है।

    3. कार वॉश और वैक्सिंग करें

    कार की नियमित सफाई और वैक्सिंग करने से न केवल कार की चमक बनी रहती है, बल्कि यह पेंट UV किरणों के असर से भी बचा रहता है। कार को धुलने के बाद अच्छे से वैक्स कोटिंग करवाने से पेंट पर एक सुरक्षात्मक परत बन जाती है।

    4. सही कार पेंट का चुनाव करें

    हाल के समय में आनी वाली कई ऑटोमेकर अपनी गाड़ियों के पेंट UV रेजिस्टेंट दे रही है। इनकी चमक लंबे समय तक बनी रहती है। जब आप नई कार खरीद रहे हो या फिर पेंट करवा रहे हैं, तो ऐसे पेंट का चुनाव करें, जो UV प्रोटेक्शन के साथ आते हैं।

    5. सेफ्टी फिल्म का इस्तेमाल करें

    कार के विंडो और विंडशील्ड पर UV सेफ्टी फिल्म का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह न केवल बाहर के पेंट को UV किरणों से बचाते हैं, बल्कि अंदर का माहौल भी ठंडा रखते हैं। इससे कार का पेंट और इंटीरियर भी सेफ रहता है। 

    यह भी पढ़ें- बीच रास्ते में कार हो गई पंक्चर? बिना मैकेनिक को बुलाए ऐसे स्टेपनी करें चेंज

    comedy show banner
    comedy show banner