Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीच रास्ते में कार हो गई पंक्चर? बिना मैकेनिक को बुलाए ऐसे स्टेपनी करें चेंज

    Updated: Thu, 20 Mar 2025 10:00 AM (IST)

    कभी-कभी ऐसा होता है कि आप सड़क पर अपनी कार से जा रहे होते हैं और अचानक टायर पंक्चर हो जाता है। वहीं दूर-दूर तक आपको मैकेनिक नहीं दिखाई देता है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि आप किस तरह से पंक्चर हुए टायर को निकालकर उसकी जगह पर स्टेपनी को लगा सकते हैं।

    Hero Image
    कार का टायर पंक्चर होने के बाद स्टेपनी बदलने का तरीका।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। आप किसी लॉन्ग ट्रिप पर जा रहे हो और अचानक आपकी कार का टायर पंक्चर हो जाए, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। अगर आपके पास थोड़ी सी जानकारी और कर में स्टेपनी और जरूरी टूल्स हैं, तो आप खुद ही उसे आसानी से बदल सकते हैं। हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि बिना मैकेनिक को बुलाए, आप कार के स्टेपनी को कैसे चेंज कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. जरूरी सामान चेक करें

    कार का टायर पंक्चर होने पर यह चेक करें की सभी जरूरी सामान आपके पास मौजूद हैं। स्टेपनी को बदलने के लिए आपको इन चीजों की जरूरत पड़ेगी-

    1. स्टेपनी (स्पेयर टायर) - गाड़ी में पहले से रखी होनी चाहिए।
    2. जैक - गाड़ी को ऊपर उठाने के लिए।
    3. रिंच (पाने) - नट्स खोलने और कसने के लिए।
    4. व्हील चॉक या पत्थर - गाड़ी को स्थिर रखने के लिए।
    5. दस्ताने (ऑप्शनल) - हाथ साफ रखने के लिए।

    2. कार को सुरक्षित स्थान पर पार्क करें

    जब भी कार का टायर पंक्चर हो जाए, तो सबसे पहले आपको अपनी कार को एक सेफ जगह पर पार्क करना चाहिए। कार को आप सड़क के किनारे और समतल जगह पर खड़ी कर सकते हैं। जब कार को पार्क करें, तो हैंड ब्रेक लगाना न भूलें, ताकि गाड़ी हिले नहीं।

    3. कार के टायर को ढीला करें

    आपको कार पार्क करने के बाद रिंच की मदद से टायर के बोल्ट्स को ढीला करें, लेकिन उसे पूरी तरह ने खोलें। जब आप यह काम करें, तो कार जमीन से जुड़ी हुई हो, ताकि टायर स्थिर रहे। यह इसलिए जरूरी है, क्योंकि कार का टायर हवा में रहने पर बोल्ट्स को ढीला करने में ज्यादा मशक्कत करना पड़ सकता है।

    4. जैक से कार को उठाएं

    टायर के बोल्ट्स को ढीला करने के बाद जैक की मदद से गाड़ी के उस हिस्से को ऊपर उठाएं, जहां पर पंक्चर हुआ है। जह जैक से गाड़ी को ऊपर उठाए तो टायर जमीन से हटा होना चाहिए।

    5. पंक्चर हुआ टायर निकालें

    जब कार का पंक्चर हुआ टायर हवा में हो जाए तो आसानी से उस पंचर हुए टायर के बोल्ट्स खोले और टायर को निकाल दें। बोल्ट्स को खोले हुए क्रम में रखें ताकि जब नया टायर लगे, तो सही से फिट हो सके।

    6. स्टेपनी टायर को लगाएं

    अब स्टेपनी टायर को सही दिशा में और उसे सही से फिट करें। उसके बाद, टायर के  बोल्ट्स को हाथ से थोड़ा कस लें। बोल्ट्स को क्रॉस पैटर्न में कसे, ताकि टायर सही से बैठ सकें।

    7. टायर बोल्ट्स को पूरा कसे

    जब आप स्टेपनी को फिट कर लें, अब व्हील रिंच का इस्तेमाल करें और बोल्ट्स को पूरी तरह से कस लें। इन्हें कसने के बाद यह जरूर चेक करें कि सभी बोल्ट्स सही तरीके से कस गए हो, ताकि टायर सही तरीके से लगे।

    8. कार को नीचे उतारें और टायर का प्रेशर चेक करें

    सभी बोल्ट को सही से कसने के बाद जैक को धीरे-धीरे नीचे करके कार को वापस जमीन पर लाएं। टायर के प्रेशर को चेक करना न भूलें। एयर प्रेशर सही नहीं रहने पर आपको आगे फिर से किसी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा, आगे चलकर किसी गैराज से एयर प्रेशर सही करवा लें।

    9. पंक्चर टायर को अपने साथ रखें

    इसके बाद आपको पंक्चर हुए टायर को किसी गैरेज लेजाकर उसे सही करवा लें। यह भी सुनिश्चित करें कि आपकी स्टेपनी सही स्थिति में हो और उसमें पर्याप्त एयर प्रेशर हो।

    यह भी पढ़ें- साधारण हवा या नाइट्रोजन गैस? गर्मियों में टायरों के लिए कौन है बेस्ट

    comedy show banner
    comedy show banner