Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाइक को चोरी होने से बचाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, फेल हो जाएगी चोरों की सभी ट्रिक

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Wed, 02 Aug 2023 03:03 PM (IST)

    अगर आप चाहते हैं कि बाइक चोरी ने हो तो आप इसलिए चेन और लॉक का इस्तेमाल करें। अपनी बाइक को सुरक्षित रखने के लिए आप एंटी थेफ्ट अलार्म का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक वायरलेस सेंसर होता है। अगर कोई आपकी बाइक के हैंडल को खोलने या घुमाने की कोशिश करेगा बाइक का अलार्म सिस्टम आपको तुरंत इसकी जानकारी दे देगा।

    Hero Image
    how to protect bike from theft bike care tips

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में सबसे अधिक दोपहिया वाहनों की बिक्री होती है अगर कोई भी अपने लिए वाहन खरीदने की सोचता है तो उसके दिमाग में सबसे पहले बाइक ही आती है। आपको बता दें जितना भारत में दोपहिया वाहनों को लोगों द्वारा पसंद किया जाता है। उतना ही चोरी की वारदात भी सबसे अधिक दोपहिया वाहन की ही सुनने में आती है। आज हम आपको कुछ तरीके बताने जाएंगे जिससे आप जोरों से अपनी बाइक बचा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेन और लॉक का इस्तेमाल करें

    अगर आप चाहते हैं कि बाइक चोरी ने हो  तो आप  इसलिए चेन  और लॉक का इस्तेमाल करें। अगर आप किसी काम के लिए जाए तो स्टील की चेन लेकर ही जाए। बाइक को खड़ा करने के बाद चैन को बाइक के पहियों में फंसा दिया । जब चैन ठीक तरीके से लग जाए तो उसे लॉक कर दे। ये आपकी बाइक को सुरक्षित रखेगा।

    डिस्क ब्रेक लॉक का इस्तेमाल

    अगर आपकी बाइक डिस्क ब्रेक वाली है तो आप चैन और लॉक के झंझट से बच सकते हैं। डिस्क ब्रेक में लगने वाले लॉक काफी छोटे होते हैं। डिस्क लॉक के अलावा यू लॉक या पैड लॉक का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। ये थोड़ा महंगा आता है। इसके कारण आपकी बाइक को चुराना मुश्किल होता है।

    बाइक अलार्म

    अपनी बाइक को सुरक्षित रखने के लिए आप एंटी थेफ्ट अलार्म का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक वायरलेस सेंसर होता है। अगर कोई आपकी बाइक के हैंडल को खोलने या घुमाने की कोशिश करेगा बाइक का अलार्म सिस्टम आपको तुरंत इसकी जानकारी दे देगा।

    सही जगह करें बाइक पार्क

    बाइक को हमेशा सही जगह पर पार्क करें, वरना आपको बाद  में कई परेशानी हो सकती है। बाइक को रेंटेड पार्किंग या पार्किंग लॉट में ही पार्क करें। इससे आपकी बाइक सुरक्षित रहेगी।