Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PUC Certificate: गाड़ी का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट कैसे प्राप्त करें? क्या है ऑफलाइन और ऑनलाइन प्रोसेस

    Updated: Wed, 09 Apr 2025 12:19 PM (IST)

    How to get PUC Certificate कार बाइक या फिर कोई भी पेट्रोल डीजल या सीएनजी व्हीकल को चलाने के लिए PUC सर्टिफिकेट होना जरूरी है। इसके बिना गाड़ी चलाने पर चालान का प्रावधान है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको PUC सर्टिफिकेट को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से बनवाने के तरीके के बारे में बता रहे हैं। आइए जानते हैं क्या है PUC सर्टिफिकेट पाने का पूरा प्रोसेस।

    Hero Image
    PUC Certificate को ऑफलाइन और ऑनलाइन बनवाने का प्रोसेस।

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। कार हो या फिर मोटरसाइकिल, जो पेट्रोल या डीजल से चलती है, उनके लिए पॉल्यूशन सर्टिफिकेट (PUC Certificate) की जरूरत होती है। इसके बिना इन वाहनों को चलाने पर चालान यानी जुर्माना लग सकता है। इसके बिना गाड़ी चलाने पर चालान का प्रावधान भी है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि आप PUC सर्टिफिकेट को तुरंत कैसे डाउनलोड कर सकते हैं, जिसे आप ट्रैफिक पुलिस को दिखा सकते हैं। इसके साथ ही हम यहां पर आपको PUC सर्टिफिकेट को ऑफलाइन हासिल करने का तरीका भी बता रहे हैं। आइए पॉल्यूशन सर्टिफिकेट को ऑफलाइन और ऑनलाइन हासिल करने का प्रोसेस जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PUC Certificate क्या है?

    PUC सर्टिफिकेट एक वैध डाक्युमेंट होता है, जो यह बताता है कि वाहन से निकलने वाला धुआं तय किए गए मानकों मुताबिक हैं या फिर नहीं। यह सर्टिफिकेट आमतौर पर एक साल के लिए बनाता है और इसे समय-समय पर रिन्यू करवाना पड़ता है। भारत में PUC सर्टिफिकेट पेट्रोल और डीजल दोनों ही वाहनों के लिए जरूरी है।

    PUC Certificate बनाने का ऑनलाइन प्रोसेस

    अगर आप घर बैठे PUC सर्टिफिकेट डाउनलोड करना चाहते हैं, तो इसके लिए परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://vahan.parivahan.gov.in पर जाएं और इन स्टेप्स को फॉलो करें:

    PUC online process

    1. वेबसाइट खोलें और “PUC Certificate” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
    2. वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर और चेसिस नंबर के आखिरी 5 अंक दर्ज करें।
    3. वेरिफिकेशन कोड भरें और सबमिट करें।
    4. आपकी गाड़ी की PUC डिटेल्स स्क्रीन पर आ जाएंगी।
    5. अब “Download / Print PUC Certificate” पर क्लिक कर सर्टिफिकेट डाउनलोड करें।

    PUC Certificate बनवाने का ऑफलाइन प्रोसेस

    यदि आपके पास इंटरनेट सुविधा नहीं है, तो आप किसी नजदीकी Emission Testing Centre पर जाकर ऑफलाइन भी PUC सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं:

    PUC offline process

    1. गाड़ी को एमिशन टेस्टिंग सेंटर पर लेकर जाएं।
    2. ऑपरेटर आपके वाहन के एग्जॉस्ट पाइप में एक डिवाइस लगाएगा।
    3. वाहन को स्टार्ट करके रेस दिया जाएगा।
    4. डिवाइस से निकली रिपोर्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर आएगी।
    5. वाहन की नंबर प्लेट की फोटो ली जाएगी और तुरंत PUC सर्टिफिकेट जनरेट कर दिया जाएगा।

    PUC सर्टिफिकेट क्यों जरूरी है?

    PUC सर्टिफिकेट न केवल एक कानूनी डॉक्यूमेंट है, बल्कि यह पर्यावरण को बेहतर बनाए रखने में जरूरी भूमिका निभाता है। इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से बनवाना आसान है। इसे समय पर रिन्यू करवा लेने से आप जुर्माने से बचें रहेंगे।

    यह भी पढ़ें- ड्राइविंग लाइसेंस होने वाला है एक्सपायर? रिन्यू के लिए मिलता है कितना समय, ये है पूरा प्रोसेस