Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुराने लाइसेंस को नए Smart Card में बदलने का आसान ऑनलाइन तरीका, जानिए स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 06:00 AM (IST)

    पुराने Driving License को Smart Card में बदलने की प्रक्रिया अब ऑनलाइन उपलब्ध है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की सारथी परिवहन वेबसाइट के माध्यम से आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको वेबसाइट पर जाकर अपने राज्य और आरटीओ का चुनाव करना होगा फिर ड्राइविंग लाइसेंस नंबर और जन्मतिथि जैसी जानकारी भरनी होगी। जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करने और शुल्क का भुगतान करना होगा।

    Hero Image
    पुराने ड्राइविंग लाइसेंस को स्मार्ट कार्ड में बदलवाने का ऑनलाइन तरीका

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। समय बीतने के साथ ही लोग काफी स्मार्ट होते जा रहे हैं। एक समय था जब ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) छोटी सी नोटबुक या बुकलेट के रूप में जारी किए जाते थे। जैसे-जैसे तरह से तकनीक का डेवलप होते जा रहा है, वैसे-वैसे अब ड्राइविंग लाइसेंस अब स्मार्ट कार्ड में बदलते जा रहे हैं। अगर आपके पास भी पुराना कागज वाला ड्राइविंग लाइसेंस (DL) है और उसे आप स्मार्ट कार्ड में बदलवाना चाहते हैं, तो हम यहां पर आपको इसका ऑनलाइनत तरीका बता रहे हैं। आइए पुराने ड्राइविंग लाइसेंस को नए Smart Card में बदलवाने का ऑनलाइन प्रोसेज विस्तार में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुराने लाइसेंस को नए Smart Card में बदलने का ऑनलाइन प्रोसेस

    आप स्मार्ड कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) के तहत सारथी परिवहन वेबसाइट के जरिए आसानी से ऑनलाइन तरीके आवेदन कर सकते हैं। आइए, इसका स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस जानते हैं।

    • स्टेप-1: आपको सबसे पहले सारथी परिवहन वेबसाइट (https://parivahan.gov.in) पर जाना होगा और वहां पर Online Services ड्रॉप-डाउन मेनू से Driving Licence Related Services पर क्लिक करना होगा।
    • स्टेप-2: इसके बाद आपको अपने राज्य और RTO (क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय) का चुनाव करना होगा।
    • स्टेप-3: अब आपको "ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करें" ऑप्शन सिलेक्ट करें और फिर "ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण" का चुनाव करें।
    • स्टेप-4: इसके बाद आपको अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर और जन्मतिथि जैसी जानकारी को भरना होगा।
    • स्टेप-5: अब आपको पुराने ड्राइविंग लाइसेंस, आईडी प्रूफ, पते का प्रमाण, और आयु प्रमाण जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट की स्कैन की हुई कॉपी को अपलोड करना होगा। अगर जरूरी हो तो अपने बायोमेट्रिक डेटा (फिंगरप्रिंट और फोटो) जमा करें।
    • स्टेप-6: इसके बाद आपको ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
    • स्टेप-7: अब आपको सभी जानकारी और डॉक्यूमेंट को एक बार फिर से चेक करें और आवेदन को जमा करें।
    • स्टेप-8: आवेदन फॉर्म जमा होने के बाद आपका नया स्मार्ट कार्ड आपके पते पर भेज दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- ड्राइविंग लाइसेंस होने वाला है एक्सपायर? रिन्यू के लिए मिलता है कितना समय, ये है पूरा प्रोसेस

    comedy show banner