आंधी-पानी में आपकी कार पर गिर गया पेड़, कैसे मिलेगा इंश्योरेंस क्लेम
बारिश और तूफान जैसी प्राकृतिक आपदाओं से अपनी कार को होने वाले नुकसान से बचाने के लिए अपनी बीमा पॉलिसी में कॉम्प्रिहेंसिव मोटर इंश्योरेंस को शामिल करवाएं। इसके साथ ही इंजन प्रोटेक्टर कवर को भी एड ऑन जरूर करवाएं। इन्हें बीमा में शामिल करवाने से आप बारिश के मौसम में अनचाहे खर्चों से बच सकते हैं। आइए विस्तार में इनके बारे में जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। बारिश के मौसम में अक्सर तेज हवाओं या आंधी के कारण पेड़ गिरने या जलभराव जैसा समस्याएं हो जाती है। कई बार तो इनकी वजह से पार्किंग या सड़क किनारे खड़ी कार और बाइक गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो जाती है। ऐसे में लोगों का सवाल रहता है कि क्या ऐसे में प्राकृतिक आपदाओं से हुए नुकसान का बीमा क्लेम किया जा सकता है? और आपको अपने कार इंश्योरेंस में किस चीज को एड ऑन करवाना चाहिए।
कार इंश्योरेंस में ये एड ऑन करवाएं
आपको अपनी कार इंश्योरेंस में कॉम्प्रिहेंसिव मोटर इंश्योरेंस को शामिल करवाना चाहिए। इसे शामिल करवाने के बाद प्राकृतिक आपदाओं जैसे तूफान, बारिश, बाढ़, भूकंप और भूस्खलन से होने वाले गाड़ी के नुकसान से बचा जा सकता है। इसमें ये सभी चीजें कवर की जाती है। अगर आपकी कार या बाइक पर पेड़ गिर जाता है, या वह पानी में बह जाती है, तो यह बीमा पॉलिसी आपके नुकसान की भरपाई कर सकती है।
इंजन के लिए ये एड ऑन लें
अगर बारिश के दौरान बेसमेंट की पार्किंग में पानी भर जाता है, जहां पर आपकी कार पार्क हैं। पानी की वजह से गाड़ी का इंजन सीज हो सकती है, जिसे हाइड्रोस्टेटिक लॉक कहा जाता है। इस स्थिति में बीमा कंपनियां इसे दुर्घटना नहीं मानतीं और क्लेम नहीं देतीं। अगर आप ऐसी स्थिति से बचना चाहते हैं, तो इंजन प्रोटेक्टर कवर को कार बीमा में शामिल करवा सकते हैं। इसके होने पर आपको कार के इंजन के लिए आसानी से क्लेम मिल जाएगा।
इंश्योरेंस क्लेम करने की प्रक्रिया
अगर आपकी कार या बाइक के ऊपर पेड़ गिर जाता है या बारिश की वजह से नुकसान होता है, तो बीमा क्लेम करने के लिए आप इन स्टेप को फॉलो कर सकते हैं-
- स्टेप 1- सबसे पहले आपको अपनी बीमा कंपनी के टोल-फ्री नंबर पर कॉल करके घटना के बारे में बताना होगा और रजिस्टर करना होगा। इस दौरान आपको अपने पॉलिसी नंबर को अपने पास रखें, ताकि आप टेलीकॉलर को उसे आसानी से बता सकें।
- स्टेप 2- आप अपनी बीमा कंपनी के कस्टमर केयर से उस मैकेनिक शॉप के बारे में भी पुछ सकते हैं, जो उनके अंडर आती है और वहां पर अपनी डैमेज कार को ठीक करवाने के लिए रजिस्टर कर सकते हैं।
- स्टेप 3- आपको बीमा क्लेम लेने के लिए फॉर्म भरना होगा और उससे संबंधित सभी कागजात को सबमिट करना होगा। बीमा क्लेम फॉर्म आपको बीमा कंपनी की वेबसाइट पर मिल जाएगा।
- स्टेप 4- जब आप बीमा फॉर्म को भरकर जमा कर देंगे, तो फिर कंपनी गाड़ी की स्थिति देखने के लिए एक सर्वेयर को भेजेगी। वह आपकी कार से संबंधित सभी कागजात की कॉपी मांग सकता है, जिन्हें आपको पहले से तैयार रखना होगा।
- स्टेप 5- जब एक बार कार सही से निरीक्षण पूरा हो जाएगा, तो कुछ दिनों में कार इंश्योरेंस क्लेम आ जाएगा। आप इसके स्टेटस को बीमा कंपनी की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- घर बैठे कैसे चेक Car Insurance, बस फॉलो करने होंगे ये स्टेप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।