घर बैठे कैसे चेक Car Insurance, बस फॉलो करने होंगे ये स्टेप
Check Vehicle Insurance Online हम यहां पर आपको कार के इंश्योरेंस को ऑनलाइन तरीके से चेक करने के तरीके बारे में बता रहे हैं। हम यहां पर आपको कार इंश्योरेंस को ऑनलाइन तरीके से चेक करने के चार तरीके के बारे बता रहे हैं जिसकी मदद से आप अपनी कार इंश्योरेंस की आखिरी तारीख के बारे में जान सकते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। जिनके पास भी कार है, उनके पास बीमा यानी इंश्योरेंस होना जरूरी है। इसके बिना भारत की सड़कों पर चलने पर आपको मोटा जुर्माना चुकाना पड़ सकता है। बहुत से लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें पता नहीं होता कि उनके कार का इंश्योरेंस कब खत्म हो रहा है या वह एक्टिव है या नहीं। ऐसा उनके साथ तब होता है, जब कार पुरानी होती है या वह किसी सेकंड हैंड कार को खरीदते हैं। ऐसे में कार का बीमा चेक करना काफी जरूरी हो जाता है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको घर पर ऑनलाइन तरीके से Car Insurance चेक करने का तरीका बता रहे हैं।
1. वाहन पोर्टल (VAHAN Portal) के जरिए
- स्टेप 1: आपको सबसे पहले वाहन पोर्टल (https://vahan.parivahan.gov.in) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- स्टेप 2: यहां पर आपको ऊपर मेन्यू में “Know Your Vehicle Details” का ऑप्शन दिखाई देगा।
- स्टेप 3: यहां पर रजिस्ट्रेशन नंबर डालें (जैसे DL01AB1234) और कैप्चा कोड को भरना होगा।
- स्टेप 4: इन्हें डालने के बाद आपके कार की सभी डिटेल्स स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगी, जिसमें इंश्योरेंस का आखिरी तारीख भी होगी।
2. बीमा कंपनी की वेबसाइट या ऐप से
आप कार के इंश्योरेंस के बारे में कार की बीमा कंपनी या मोबाइल ऐप पर जाकर भी चेक कर सकते हैं।
- स्टेप 1: इसके लिए आपको बीमा कंपनी की वेबसाइट ओपन करना होगा।
- स्टेप 2: यहां पर आपको "Renew Policy" या "Check Policy Status" ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- स्टेप 3: फिर आपको अपनी पॉलिसी नंबर या गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर को डालना होगा।
- स्टेप 4: फिर आपको आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, जिसे आपको दर्ज करना होगा।
- स्टेप 5: इसके बाद आपको अपनी पॉलिसी की वैधता, कवर डिटेल्स और एक्सपायरी डेट दिख जाएगी।
3. इंश्योरेंस एग्रीगेटर वेबसाइट से
आप अपनी कार इंश्योरेंस की आखिरी तारीख के बारे में Policybazaar, Coverfox, InsuranceDekho जैसी वेबसाइट्स पर भी जाकर भी चेक कर सकते हैं।
- स्टेप 1: इसके लिए आपको सबसे पहले इन वेबसाइट के ऊपर जाना होगा।
- स्टेप 2: यहां पर आपको “Check Existing Policy” या “Renew Existing Policy” क्लिक करना होगा।
- स्टेप 3: इसके बाद आपको अपनी गाड़ी का नंबर और मोबाइल नंबर को दर्ज करना होगा।
- स्टेप 4: फिर आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा, जिसे आपको वेरीफाई करना होगा।
4. SMS या Digilocker से
अगर आपने अपनी कार की डिटेल्स को Digilocker से लिंक किया है, तो वहां से भी अपनी कार के इंश्योरेंस डॉक्यूमेंट और वैधता को चेक कर सकते हैं। वहीं, कुछ बीमा कंपनियां उसके खत्म होने से कुछ दिन पहले मैसेज के जरिए आपको सूचित करती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।